Share This :

Your Personality is your identity,आपका व्यक्तित्व ही आपकी पहचान है, बिलकुल सही बात हैं। दुनिया में हर व्यक्ति का व्यक्तित्व ही उसे एक अलग पहचान बनाने में मदद करता हैं। आज दुनिया लोगो से भरी हुयी हैं, पर जिसके पास एक अच्छा व्यक्तित्व हैं, वह लाखों की भीड़ में भी सबसे अलग दिखता हैं, इस बात से आप भी इंकार नहीं करेंगे।

आपके दिल में जो भी अच्छे विचार हैं उन्हें कागज पे लिख दे और जो बुरे विचार हैं, उनका गला खुद के अंदर ही घोंट दे। आपके पास जो अच्छा हैं, उसे दूसरों से share करे और जो किसी के लिए ठीक नहीं हैं, उससे खुद ही लड़ जाए, यही जिंदगी हैं।

कई बार हम सब, वह सब, कह जाते हैं, जिसे नहीं कहना चाहिए था, और शब्द कब कमान से निकल जाते हैं, हमे पता भी नहीं चलता हैं, ऐसे में अपना स्वभाव ही इस कुछ इस तरह का बनाइये की जब भी मुँह खुले तो कुछ अच्छा ही बोले। कोई ऐसी बात जो सबको अच्छी लगे, जिसे सुनकर किसी को दुःख ना हो, मुझे पता हैं, मैं आपसे कुछ ऐसा कह रही हूँ, जिसे कर पाना सच में मुश्किल हैं, पर आसान चीजे और आसान रास्ते दुनिया में सभी कमजोर लोग चुनते हैं, पर जो सच में जिंदगी के योद्धा होते हैं, वह मुश्किल भरी चुनौतियों को स्वीकार करते हैं।

विचार जो, की समय के अनुसार बदल जाते हैं, यदि आप दुखी हैं, तो आपको पूरी दुनिया ही ख़राब लगेगी और यदि आप सुखी हैं, तो आपको ये दुनिया स्वर्ग से कम नहीं लगेगी।

इस दुनिया में सुख और दुःख सब कुछ आपके अंदर हैं, आप उसे कैसे हैंडल करते हैं, ये बहुत मायने रखता हैं। जीवन में कई बार देखा गया हैं की एक ही सिचुएशन को दो व्यक्ति अलग -अलग तरह से मैनेज करते हैं, इसलिए खुद के अंदर सबसे पहले बदलाव करे, उसके बाद ये दुनिया और इस दुनिया के लोग आपको वैसे ही दिखेंगे, जैसे आप चाहते हैं।

आपका स्वाभाव ही आपकी पहचान हैं, (Your Personality is your identity) इसलिए जीवन में सिर्फ वह काम करे जो आपको खुद के लिए अच्छा लगता हो। दुनिया में सब एक जैसे ही तो हैं, पर हर व्यक्ति अपने स्वभाव के अनुसार इस दुनिया में जाना जाता हैं।

आज हर कोई खुद के लिए तो सब अच्छा चाहता हैं, पर जब बात दूसरों के लिए आती हैं तो उसे जज करने लगता हैं, जो की न्यायसंगत नहीं हैं। जीवन में वही व्यक्ति सफल हैं, जिसका स्वभाव अच्छा हैं, ऐसा नहीं हैं, आज की मतलबी दुनिया में वही सफल हैं, जो सिर्फ अपने बारे में सोचे, ना की सबके बारे में भी सोचे।

जीवन में सफलता और असफलता आपकी सोच पर निर्भर करती हैं, आप अपने आने वाले समय को जिस तरह से भी देखते हैं, वैसे ही आपकी लाइफ बनती चली जाती हैं।

एक अच्छे स्वाभाव की पहचान

किसी के लिए गलत ना बोले

कभी भी किसी व्यक्ति की पीठ पीछे बिलकुल भी निंदा ना करे, यदि आप उसे सच में अपना मानते हैं, तो उसे आराम से बैठकर बताये जिससे की वह व्यक्ति अपने में सुधार कर सके। दुनिया में कोई भी सब कुछ नहीं जानता हैं, इसलिए जिसके पास जो है, उसकी इज्जत करे। 

किसी भी ऐसी अभ्रद्र भाषा का प्रयोग ना करे, जिससे किसी का मन दुखी हो, क्योंकि शारीरिक आघात से कई गुना ज्यादा खतरनाक होता हैं, मानसिक आघात, इसलिए जब भी बोले तो अच्छा बोले, नहीं तो मौन रहे और यदि आप मौन भी नहीं रह सकते हैं, तो उस स्थान से तुरंत हट जाए क्योंकि कभी -कभी कोई प्रतिक्रया ना देने से भी आप बहुत से सांसारिक तूफानों को रोक सकते हैं।

किसी को जज ना करे

जब तक आप किसी भी व्यक्ति को पूर्णरूप से ना जान ले, उसके बारे में कोई भी अपनी राय ना बनाये, अक्सर हम सब यही गलती करते हैं, थोड़ी बहुत बातों, या फिर सुनी -सुनाई बातों के आधार पे किसी भी व्यक्ति के बारे में अपने मन में एक बहुत गलत राय बना लेते हैं, और फिर उस रिश्ते से खुद पे खुद दूर होते जाते हैं, इसलिए ये सदैव ध्यान में रखे की इस दुनिया में कोई भी पूर्ण नहीं हैं, आप भी नहीं, इसलिए जो जैसा हैं, उसे वैसा ही स्वीकार करे।

सबसे हमेशा मुस्कराकर मिले

एक मुस्कराहट हजारों समस्यायों को खतम करने की ताकत रखती हैं, कोई कितना भी दुखी हो, नाराज हो, परेशान हो, रोता हुआ हो, यदि आप उसे हसाने का ज़रा सा भी प्रयास करते हैं, तो आप उस व्यक्ति के सबसे करीब पहुंच सकते हैं क्योंकि इस दुनिया में रुलानेवाली तो लाखों मिल जाएंगे पर हंसानेवाले बहुत कम लोग होते हैं। 

आपके पास भी ऐसे अच्छे लोग जरूर होंगे, उनको समझिये और सीखिए भी, कि कैसे आप इस जिंदगी के उतार -चढ़ावों में भी अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं।

किसी के दिल को hurt ना करे

किसी के लिए ऐसी बात ना बोले, जिससे सुनकर उसे दुःख हो, जीवन में हर कोई अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं, हो सकता हैं, वह व्यक्ति आपके लिए कोई वैल्यू ना रखता हो, पर किसी एक व्यक्ति के लिए वह पूरा संसार हो, इसलिए कभी भी किसी को hurt ना करे।

किसी के दिल को चोट पहुँचाना भी एक पाप हैं, और इस पास से जो दूर रहेगा, वही इस दुनिया के भव-सागर को ज्यादा अच्छे से पार कर पायेगा।

किसी की चुगली ना करे

आपको बातों को इधर -उधर करने से कुछ नहीं मिलेगा बल्कि आप भी इस दुनिया में अपनी छवि को ख़राब कर देंगे। लोग उन्ही लोगो को पसंद करते हैं, जो उनकी बातों को दुनिया से छुपा के रखे ना की बिना – वजह ढिंढोरा पीटे, इसलिए किसी की चुगली ना करे, और जो जैसा हैं, उसे उसके हाल पर छोड़ दे।

कोई ऐसी नेगेटिव बात ना बोले, जिससे आस -पास का माहौल ख़राब हो

आप पूरी दुनिया के लोगो को सही नहीं कर सकते हैं, इसलिए सबसे पहले आप अच्छे बने, चाहे कुछ भी हो जाए आप किसी भी व्यक्ति के बारे में नेगेटिव ना बोले, और ना किसी को demotivate करे। जब आप अच्छा बोलेंगे, तो आपके साथ सब अच्छा ही होगा, कहते हैं, पूरे दिन में एक बार माँ सरस्वती जी जुबान पे जरूर आती है, इसलिए ऐसा कुछ ना बोले, जिससे लोगो को एक गलत सन्देश जाए और आपकी जिंदगी की सुखशांति खो जाए।

काम में पीछे ना रहे

काम में पीछे ना रहे, क्योंकि लोग उन्ही लोगो को ज्यादा पसंद करते हैं, जो सिर्फ बोलते नहीं, करके भी दिखाते हैं।

लोगो की दिल से तारीफ करे

जिस किसी व्यक्ति में आपको कुछ भी अच्छा लगता हो, उसे बताये। ईश्वर ने हर किसी को किसी ना किसी खूबी से जरूर नवाजा हैं, तो ऐसे आप जिसके अंदर जो अच्छाई हैं, उसे, उसको बताये, लोगो की दिल से तारीफ करे क्योंकि हर व्यक्ति आज तारीफ का भूँखा हैं, और यदि आपने उसकी ये भूंख मिटा दी, तो आप समझ सकते हैं की आप उसे क्या दे रहे हैं।

जैसे हम चिल्लाकर -चिल्लाकर बुराई को सबसे बताते हैं, वैसे ही फिर अच्छाईयों का भी बखान कीजिये जिससे लोगो के साथ सामंजस्य बना रहे।

लोगो के आदर और सत्कार सत्कार में कमी ना रखे

कोई भी व्यक्ति चाहे जैसा हो, आप उसके आदर और सत्कार में कोई कमी ना रखे।  ईश्वर ने आपको इसीलिए दिया हैं की आप लोगो के करे, ना की अपनी ही दुनिया में खो जाए।

आज दुनिया में लोग किसी भी व्यक्ति को समय के साथ भूल सकते हैं, पर उस व्यक्ति के द्वारा किया गया अच्छा व्यवहार कभी नहीं भूलते हैं।

आपको भी ऐसे सभी लोग याद होंगे, जो आपकी दिल से प्रशंशा करते होंगे इसलिए यदि आप अपना कीमती वक़्त शिकायतों में निकाल देंगे तो आपके पास जो हैं, उसका भी मजा नहीं ले पाएंगे।

खुश रहिये, मुस्कराते रहिये।

Your Personality is your identity
Your Personality is your identity

Keep Smiling.

Share This :