Share This :

Some important qualities to live a happy life ख़ुशी जीवन जीने के लिए कुछ महत्वपूर्ण गुण

लाइफ में हर कोई कुछ ना कुछ तो जरूर फील कर रहा हैं, फिर चाहे अच्छा हो या बुरा हो। आज हर कोई अकेले में रोता हैं, और सबके सामने हसता हैं, क्या यही जिंदगी हैं, शायद मुझे भी नहीं पता हैं, पर मुझे एक बात तो जरूर पता हैं, कि जीवन चाहे खुशियों की चुनरी ओढ़े हो या फिर दुःख की चादर ओढ़े हो, जीना तो पडेगा।

क्यों कभी -कभी हर रिश्ता दिखावा लगने लगता हैं, क्यों हर कोई आज सिर्फ अपने बारे में ही सोच रहा हैं, आज किसी को किसी के लिए कुछ भी सोचने का टाइम नहीं हैं।

क्या ये जीवन ऐसे ही चलेगा, या फिर इसमें बदलाव करने की जरुरत हैं, क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी भी मानसिक परेशानी को बहुत लम्बे समय तक मैनेज नहीं कर सकता हैं, ऐसे में यदि चीजों को समय रहते सही कर लिए जाए तो ही ज्यादा अच्छा होगा, क्योंकि समय निकलने के बाद पछताने से कोई भी फायदा नहीं हैं।

सबका जीवन अनमोल हैं, ऐसे में ये बिलकुल भी ना सोचे कि खुद तो कुछ ना करे और सामनेवाले को गधे के समान लगाए रखे क्योंकि जब भी आप जाने -अनजाने में किसी भी व्यक्ति के मन को दुखी करते हो, तो कही ना कही अपने कर्मों को बिगाड़ते हैं, जो जैसा करेगा उसे वैसा ही मिलेगा।

हर व्यक्ति शिकायत तो बहुत जल्दी करता हैं कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ, शायद कही ना कही वो व्यक्ति उस सिचुएशन के लिए खुद ही जिम्मेदार हैं।

आज ऐसे कुछ गुणों के बारे में बात करेंगे, जो हर व्यक्ति में होने चाहिए, और जिस व्यक्ति में ऐसे गुण हैं, उन्ही के साथ जिंदगी के सफर में एक -एक कदम आगे बढ़ते जाइये।

जो व्यक्ति दयालु हो

जो व्यक्ति दयालु नहीं हैं, वो पशु के समान हैं, ऐसे व्यक्ति से दूर रहे जिसके अंदर दया ना हो।

यदि कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने दुखी होने पर ही दुखी होता हैं, तो वो स्वार्थी हैं, उसे दुनिया में किसी से भी कोई मतलब नहीं हैं, फिर चाहे उसका कोई अपना हो या फिर दूर का हो, ऐसे लोगो से दूर रहिये क्योंकि ऐसे लोग मुसीबत आने पर आपके नजदीक भी नहीं आएंगे।

जो व्यक्ति किसी अन्य के दुःख में दुखी जो जाए, वही व्यक्ति सच्चा हैं, जो दूसरों का दर्द समझे, जो सबके लिए दया की भावना रखे, वही व्यक्ति जीवन में सर्वश्रेठ हैं।

जो व्यक्ति सबको समझे

आज सबसे ज्यादा दुखी तो अपने करते हैं, जो आपको समझने का दावा करते हैं पर, वो आपको बिलकुल भी नहीं समझते हैं।

ऐसे लोगो के बीच रहिये जो आपके कहे बिना आपके मन की बात को समझ जाए क्योंकि यदि आपको इस दुनिया में कोई भी नहीं समझ रहा हैं, तो इससे भी कोई भी व्यक्ति दुखी और परेशान हो सकता हैं।

आज जैसे सबको पैसा चाहिए, वैसे ही प्यार भी चाहिए, जिस प्रकार पैसे को कमाने के लिए बहुत मेहनत लगती हैं, वैसे ही प्यार को कमाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देना पड़ता हैं, पर प्यार कभी एक तरफ़ा ना करे, यदि आपको लग रहा हैं, कि सामनेवाला आपके प्यार को महत्व नहीं दे रहा हैं, आपको नहीं समझ रहा हैं, आपको समय नहीं दे रहा हैं, तो आप भी आगे बढ़ जाइये क्योंकि शायद आप भूल गए होंगे, कि इस संसार से हर किसी को ईश्वर द्वारा निर्धारित समय पर वापस भी जाना हैं, ऐसे में आपकी खुद के प्रति सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती हैं कि आप खुद को समझे और उसके बाद सबको समझे।

जो व्यक्ति ईमानदार हो

झूठ और फरेब से बना हुआ कोई भी रिश्ता बहुत लम्बे समय तक टिका नहीं रहेगा, इसलिए ऐसे व्यक्तियों के साथ रहिये जो ईमानदार हो।

आज दुनिया में सब लोग बुरे नहीं हैं, बहुत से अच्छे लोग हैं, जिनके साथ आप अपने जीवन को बिता सकते हैं, और मुझे पूरा विश्वास हैं, कि आपके पास भी ऐसे कुछ लोग जरूर होंगे।

अगर आपको लगता हैं कि ये व्यक्ति चीजों और लोगो के प्रति ईमानदार नहीं हैं तो ऐसे व्यक्ति से दूर रहिये क्योंकि जिसे झूठ बोलने की आदत हैं, जिसे धोखा देने में मजा आता हैं, वो व्यक्ति आपके लिए कभी भी नहीं बदलेगा क्योंकि इंसान कपडे चाहे जितने बदल ले, अपनी फितरत को कभी भी नहीं बदल पाता हैं।

जो व्यक्ति सत्य बोलने की हिम्मत रखे

जिसके अंदर सच को सच कहने की ताकत नहीं हैं, ऐसे व्यक्तियों से दूर रहे।

ऐसे व्यक्ति के साथ उठना -बैठना करे, जो हमेशा सच बोले, आज पता नहीं क्यों लोग हर बात पर झूठ बोल कर सिचुएशन को और ख़राब कर देते हैं।

कोई भी झूठ थोड़ी देर के लिए सिचुएशन को संभाल सकता हैं, पर उसे लम्बे समय तक मैनेज नहीं कर सकता हैं।

जो हैं, जितना हैं, उतना ही बताये ना उससे ज्यादा और ना ही उससे कम, ऐसा करने से आप अपने आस -पास एक बहुत ही सुखद माहौल बना पाएंगे, और इस जीवन यात्रा का पूरा आनंद ले पाएंगे।

Some important qualities to live a happy life

जो व्यक्ति मधुर बोले

आज ऐसे लोगों की दुनिया में बिलकुल भी कमी नहीं हैं, जो हर बात पर काटने को तैयार हो जाते हैं, ऐसे लोग भी समाज में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं क्योंकि आज कोई भी किसी की भी कोई भी बात सुनना नहीं चाहता हैं, ऐसे में मधुर बोले और मधुर सुने, क्योंकि जब आप मधुर बोलेंगे, तो उसको सबसे पहले तो आप ही सुनेगे।

जो व्यक्ति अपने गुस्से पर कण्ट्रोल करना जानता हो

जो व्यक्ति अपने गुस्से पर कण्ट्रोल करना नहीं जानता हैं, वो व्यक्ति अपने आस -पास के माहौल को कभी भी खुशनुमा नहीं बना सकता हैं, क्योंकि गुस्सैल व्यक्ति से हर कोई दूर रहना चाहता हैं, और ऐसे व्यक्तियों से ये सोच कर भी लोग खुद दूर रहते हैं, कि ये व्यक्ति गुस्सा होने पर कुछ भी बुरा – भला बोल सकता हैं, जो कि आजकल कोई भी नहीं सुनना चाहता हैं।

जो व्यक्ति अपने secrets और आपके secrets को किसी से share ना करे

जब कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति से अपने मन की बात कहता हैं, तो उसे उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास होता हैं कि ये व्यक्ति मेरी बात को समझेगा, और मुझे उचित सलाह भी देगा और मेरी बात को भी इधर -उधर नहीं करेगा, पर जब वही व्यक्ति उस व्यक्ति की बात को किसी अन्य व्यक्ति से बिना सोचे समझे कह देता हैं, तो उस व्यक्ति का मन उदास होता हैं, इसलिए जब भी आपसे कोई अपने दिल का हाल कहे, तो चुपचाप सुने किसी को भी ना बताये, बस इतना तो आप कर ही सकते हैं।

आज लोग हेल्प तो करते नहीं हैं, बल्कि उस व्यक्ति की बात को उड़ा और देते हैं।

जो व्यक्ति जीवन में खुश रहना जानता हो

आज हर कोई दुखी हैं, पर क्या अपने दुःख का बखान करने से कुछ भी सही होगा, बिलकुल नहीं ऐसे में ऐसे व्यक्तियों के साथ रहे जो हर माहौल में खुद को खुश रखने की कला जानते हो।

Share This :