Share This :

Why learning is important for better life, जीवन में learning बहुत important हैं क्योंकि दुनिया में वही व्यक्ति सबसे ज्यादा success and happy हैं, जो हर situation को पॉजिटिव ले और उस सिचुएशन में भी वह learning के लिए तैयार हो।

दुनिया में हर व्यक्ति को सीखते रहना चाहिए, अक्सर कई बार ज्यादातर लोगो के मन में आता हैं कि अब इतनी उम्र हो गयी, अब क्या सीखना, अब क्या करना, जो की सही सोच नहीं हैं। आप जीवन में जितना ज्यादा सीखेंगे, उतना ही आगे बढ़ेंगे।

आप इस संसार में अकेले आये हैं और आपको यहाँ से अकेले ही जाना हैं, सारे -रिश्ते -नाते, रुपया -पैसा सब कुछ यही छूट जाएगा। आपको अपने जीवन को चलाने के लिए और एक अच्छी Life बनाने के लिए बहुत कुछ सीखना (learning) होगा, बल्कि जब भी जरुरत लगेगी आपको सीखना होगा, इसलिए तैयार रहे ।

एक समय था जब नया -नया Computer आया था, और लोगो के लिए उसे सीखना कितना कठिन था, पर जब लोगो ने उसे सीख लिए तो उनका काम पहले से आसान हो गया और इसी दौर में ऐसे बहुत से लोग थे जिन्होंने कंप्यूटर को नहीं सीखा और वह इस race में बहुत पीछे रह गए।

कल आने वाला समय कैसा होगा, आपको नहीं पता, और कितने ज्यादा परिवर्तन होते चले जाएंगे, ये किसी को नहीं पता हैं, ऐसे में यदि आप पहले से सब कुछ सीखते रहेंगे तो आपकी life ज्यादा आसान हो जायेगी।

जैसे आप यदि १८- २० साल में ही कार चलाना सीख लेते हैं, तो ज्यादा आसान लगता हैं, पर उसी काम को ३०-४० साल में सीखते हैं, तो मुश्किल लगता हैं, और आपको सीखना भी पड़ेगा, इसलिए समय रहते ही अपने आपको update करते रहिये, क्योंकि जो जितना सीखेगा वह इस दुनिया में और ज्यादा  enjoy and successful lead कर सकता हैं।

सीखने के लिए सदैव तैयार रहे, कभी परेशान ना हो, कि क्यों रोज -रोज नया -नया सीखना पड़ रहा हैं, और यदि आपको बहुत कुछ सीखने को मिल रहा हैं, तो यकीन मानिये यही चीजे आपकी आने वाली life में बहुत काम आने वाली हैं।

सीखना बहुत जरुरी हैं, आइये समझते हैं –

शारीरिक और मानसिक विकास

देखा जाए तो दुनिया में हर कोई सब कुछ सीखकर ही तो करता हैं, कोई जन्म से इतना स्मार्ट या बेवकूफ नहीं होता हैं, वह अपने आस -पास के वातावरण के हिसाब से बनता जाता हैं।  यदि आप किसी की muscles को देखकर अपनी Body बनाते हैं, तो जाहिर सी बात हैं कि आप किसी से influence हुए और उसे देखकर आपने भी सीखना शुरू किया, पर जब आपने शुरुवात की तो आप उतने sure नहीं थे, कि आप ऐसा कर पाएंगे, लेकिन आपने सीखने के लिए इच्छा जाहिर की और आपने सीखना शुरू किया, और आप एक -एक स्टेप आगे बढ़ते गए।

लेकिन यही यदि आप कुछ करना ही ना चाहते, सिर्फ बातें बनाते और बहाने करते, तो क्या आप अपनी Body को मन पसंद shape दे पाते, शायद कभी नहीं, इसलिए जीवन में आप जब भी कुछ सीखेंगे, उसके लिए एक्शन करेंगे, तो उससे आपका शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से विकास होगा। 

मानसिक विकास तब होता हैं, जब आप किसी काम को कर लेते हैं, इससे आपको खुद पे विश्वास आ जाता हैं कि आप उस काम को बहुत अच्छे से कर सकते हैं, और यही विश्वास आपको जीवन में बहुत आगे ले जाता हैं। एक trained footballer, बनने के लिए आपको सीखना होगा, आप जो कुछ भी बनना चाहते हैं, आप उसके हिसाब से काम करिये, पर सीखना बंद मत करिये।

कई बार लगता हैं कि इतना कुछ तो सीख लिया पर हो तो कुछ नहीं रहा हैं, ऐसा कभी ना सोचे और मेरा विश्वास करे, आप जो कुछ भी सीख रहे हैं, वह आपकी पूरी Life में कभी ना कभी काम जरूर आएगा, ज्ञान कभी भी व्यर्थ नहीं जाता हैं, और उसे कब और कहा कैसे प्रयोग करना हैं, ये समय आने पे आपको खुद पे खुद पता लग जाएगा।

बौद्धिक विकास और सामाजिक विकास

इस दिमाग का जितना प्रयोग करेंगे, ये उतना ही बढ़ेगा, इसलिए सीखते रहिये।

जब आप सीखते हैं, तो आपका बौद्धिक विकास तो होता ही हैं, इसके साथ -साथ आपका सामाजिक विकास भी होता हैं, क्योंकि कोई भी अकेले नहीं सीख रहा हैं, सब एक -दूसरे से ही सीख रहे हैं, और इससे सामाजिकता भी बढ़ती हैं। 

आज अगर हर कोई खुद से सब कुछ जान जाए, तो वह किसी और को समझेगा ही नहीं, पर ऐसा possible ही नहीं हैं कि किसी एक व्यक्ति को ही सारा ज्ञान हो। 

दुनिया में सब को एक दूसरे से कुछ ना कुछ अच्छा सीखते हैं, और उसी को आगे लोगो को सीखाना होता हैं।

आज दुनिया में learning एक ऐसा शब्द हैं, जिसे हर कोई अपनी लाइफ में implement कर चुका हैं और इससे होने वाले benefits को भी अच्छे से समझ चुका हैं।

सफलता के अनेको मार्ग

आप जीवन में जितना ज्यादा जानते हैं, आपके लिए सफलता के मार्ग भी उतने ज्यादा ही खुलने वाले हैं, जैसे आप पढ़ाई में भी अच्छे हैं, खेलने में भी अच्छे हैं, गायिकी में भी अच्छे हैं, तो इससे आपके पास success होने कई options हैं और आप किसी ना किसी में तो सफल हो ही जाएंगे, इसलिए सीखते रहिये।

Learning is the best tool to be succeed life.

हर सिचुएशन को मैनेज करना सीख जाना

यदि आप Life में लगातार सीखते जा रहे हैं, तो आप औरों से ज्यादा हर सिचुएशन को mange and handle कर पाएंगे। 

आप छोटी -छोटी परेशानियों से परेशान नहीं होंगे, आप हर बात से panic नहीं होंगे, आप खुद का तो ख्याल रखेंगे ही, और सबको भी ज्यादा अच्छे से संभाल पाएंगे।

घर, परिवार और दोस्तों का विकास

जी हाँ, बिलकुल, एक बेटा या बेटी, दोनों में से कोई भी जब सीखने की आदत डालता हैं, तो वह खुद का विकास तो करता ही हैं, अपने घर का, परिवार के सभी लोगो को और अपने सभी दोस्तों का भी विकास करता हैं। 

आप जितना ज्यादा सफल होंगे, आपके जाननेवाले भी आपके जैसा या आपसे ज्यादा अच्छा करने और सीखने की कोशिश करेंगे।

सीखना वरदान हैं, इस वरदान को समझिये और जीवन में जब कभी भी मौका मिले तो कुछ नया सीखते रहिये, क्योंकि जिस दिन सीखना छोड़ देंगे, उस दिन आगे बढ़ना भी छोड़ देंगे।

Keep Learning in every situation.

Never Stop Learning

Why learning is important for better life
Why learning is important for better life
Share This :