जॉब छोड़ने के बाद अपनी दिनचर्या कैसे सेट करे ? (How to set up your routine after leaving a job ) ये एक बड़ा कॉमन विषय हैं, अक्सर लोग अपनी जॉब को इसलिए भी नहीं छोड़ पाते हैं की बाद में सारा दिन घर में क्या करेंगे।
सच में देखा जाए तो ये मुश्किल (difficult) काम तो हैं, पर उन लोगो के लिए जिन्हे नहीं पता हैं की वह life में क्या करना चाहते हैं, कहा जाना चाहते हैं।
रूटीन को सेट करने से पहले आईये समझते हैं की लोग जॉब करते क्यों हैं ?
To earn a living (रोजी – रोटी कमाने के लिए )
मेरा एक सवाल हैं आप सब से, अगर आपके पास बहुत पैसा हो, या यूं कहूं इतना पैसा हो की आपको कमाने की जरुरत ही ना पड़े, तो क्या तब भी आप जॉब करना चाहेंगे, बिलकुल नहीं करना चाहेंगे, तो कहा जा सकता हैं की दुनिया में जो लोग भी जॉब कर रहे हैं, वह अपनी रोजी -रोटी के लिए काम कर रहे हैं।
Job एक मजबूरी हैं, ये किसी की choice नहीं होती हैं, पर हर व्यक्ति के जीवन की परिस्थितिया अलग -अलग होती हैं और लोग उसी के हिसाब से job करते हैं।
दुनिया में ८० % लोग job सिर्फ घर का खर्च चलाने के लिए करते हैं, क्योंकि सबको पता हैं की जॉब से घर चल सकता हैं, पर सपने पूरे नहीं हो सकते हैं।
समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए
दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए job करते हैं। ऐसे लोग बस दिखावे के लिए job करते हैं, ये खुद की ख़ुशी के हिसाब से नहीं बल्कि दूसरों को दिखाने के चक्कर में job में फंसे रहते हैं।
ऐसे लोग सिर्फ social status को maintain करने के लिए job करते हैं।
To earn your own money (अपना खुद का पैसा कमाने के लिए)
आज हर कोई चाहता हैं की वह अपने हिसाब से पैसे को खर्च कर पाए, अपने सपनों को पूरा कर पाए और अपनी मन-मर्जी के हिसाब से सब कुछ कर पाए लेकिन कोई भी आपको जब पैसा देगा तो वह आपसे हिसाब भी पूछेगा, इसलिए भी लोग ज्यादातर अपना पैसा कमाना चाहते हैं, फिर चाहे उन्हें कम पैसे की सैलरी भी मिले वह ख़ुशी से कर लेते हैं।
अपने पैसे कमाना तब खर्च करना, जब खुद मेहनत करोगे तब बताना, ये सब हम सब सुनते ही रहते हैं, ऐसे में हर कोई चाहता हैं की वह थोड़ा बहुत कमाए जिससे उसे कोई कुछ ना कह सके।
For personality development (पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के लिए)
पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के लिए के लिए भी आज ज्यादातर लोग जॉब करते हैं, इसमें कोई शक नहीं हैं की जब आप जॉब करते हैं तो आप बहुत कुछ सीखते हैं, पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए जॉब करनी पड़ेगी ये कही नहीं लिखा हैं।
देखा जाए तो हर कोई अपने हिसाब से अपने मन को समझा लेता हैं, जो घर पे रहते हैं, वह घर पे रहने के फायदे बताते हैं और जो बाहर जाकर जॉब करते हैं वह लोग जॉब करने के फायदे बताते हैं।
मेरा मानना हैं की घर का हर सदस्य जॉब करता हैं तो कही नहीं कही सबसे ज्यादा बच्चों की लाइफ इम्पैक्ट करती हैं , भले ही इस बात को कोई स्वीकार करे या ना करे, पर ये भी एक बहुत बड़ा सच हैं की हर कोई जॉब मजबूरी में कर रहा हैं।
To learn new skills (नयी -नयी स्किल सिखने के लिए)
अक्सर लोग नयी -नयी skills को सीखने के लिए भी job करते हैं। आज देखा जाए तो कोई ना कोई हुनर तो हर किसी को आना चाहिए ऐसे में ज्यादातर लोग सोचते हैं की free में skill भी सीखने को मिलेंगी और इसके बदले थोड़े या बहुत पैसे भी मिल जाएंगे।
To make your dreams come true (अपने सपनों को पूरा करने के लिए)
आज ज्यादातर लोग सोचते हैं की बड़े सपने ना सही पर छोटे सपनों को तो job से पूरा किया ही जा सकता हैं, इस चक्कर में लोग जॉब कर लेते हैं ।
यदि आप सर्वे करेंगे तो हर किसी के Job करने के पीछे का कारण अलग -अलग ही होगा। हो सकता हैं, आपका सपना एक मोबाइल लेने का हो, एक घडी लेने का हो, अपनी माँ कोई उपहार देने का हो इत्यादि, मतलब कुछ भी हो सकता हैं।
To give an identity to your education (अपनी शिक्षा को एक पहचान देने के लिए)
दुनिया में बहुत से लोग ऐसे भी सोचते हैं की अब इतनी पढ़ाई -लिखाई करी हैं तो चलो जॉब ही कर ली जाए क्यों इस पढ़ाई को बर्बाद किया जाए।
ऐसे लोग सिर्फ इस लिए job करते हैं क्योंकि वह अपनी education को सही direction देना चाहते हैं।
अक्सर लोगो को कहते सुना गया हैं की इतनी पढ़ाई -लिखाई (education) क्या घर पे रहने के लिए की हैं।
To pass the time (टाइम पास करने के लिए)
टाइम पास के लिए जॉब करने वालों में महिलाये ज्यादा आगे हैं। आज बहुत से लोग इस लिए भी काम पे जाते हैं की थोड़ा बिजी रहेंगे, टाइम पास हो जाएगा और साथ के साथ थोड़ी सोशल लाइफ भी बन जायेगी।
To avoid house chores (घर के काम से बचने के लिए)
घर की जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने ले लिए भी अक्सर लोग सोचते हैं की बाहर निकल जाओ, जिससे थोड़े पैसे भी आएंगे और काम से भी बच जाएंगे।
To avoid relatives (रिश्तेदारों से बचने के लिए)
जो लोग खाली हैं, घर पे ही रहते हैं, ऐसे लोगो के घर में कोई ना कोई सदैव आता रहता हैं क्योंकि आजकल लोग वहा नहीं जाना चाहते हैं जहा खुद से काम करना पड़े।
आज लोग वह जाना पसंद करते हैं जहा हाथ में ही पानी मिले। ये भी एक बहुत बड़ा रीज़न हैं की लोग सोचते हैं इससे तो बाहर ही निकल जाओ।
आज लोग भी बहुत ज्यादा smart हैं, वह आपके हिसाब से नहीं आएंगे बल्कि अपने हिसाब से आएंगे और जाएंगे, फिर चाहे आपको किसी भी परेशानी का सामना करना पड़े।
To avoid useless gossip (बेकार के परपंच से बचने के लिए)
ये बात भी बिलकुल सच हैं की जब आप ज्यादा खाली रहते हैं तो उस परिस्थिति (situation) में बेकार (useless) ही बातें करते हैं।
ज्यादा time लोगो की बुराईया करने में ही गुजर जाता हैं और अंत में मिलता क्या हैं सर में दर्द, और कुछ नहीं इसलिए भी लोग घर में रहने के बजाय जॉब पर जाना पसंद करते हैं।
- रूटीन को सेट करने से पहले आईये समझते हैं की लोग जॉब करते क्यों हैं ?
- To earn a living (रोजी – रोटी कमाने के लिए )
- समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए
- To earn your own money (अपना खुद का पैसा कमाने के लिए)
- For personality development (पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के लिए)
- To learn new skills (नयी -नयी स्किल सिखने के लिए)
- To make your dreams come true (अपने सपनों को पूरा करने के लिए)
- To give an identity to your education (अपनी शिक्षा को एक पहचान देने के लिए)
- To pass the time (टाइम पास करने के लिए)
- To avoid house chores (घर के काम से बचने के लिए)
- To avoid relatives (रिश्तेदारों से बचने के लिए)
- To avoid useless gossip (बेकार के परपंच से बचने के लिए)
- Set your routine like this after leaving the Job (जॉब छोड़ने के बाद अपनी दिनचर्या ऐसे सेट करे)
- Wake up early in the morning, take the outside air (सुबह जल्दी उठकर बाहर की हवा ले)
- Do exercise (व्यायाम करे)
- Work for your passion (अपने पैशन के लिए काम करे)
- Give enough time to your kids (अपने बच्चों को पर्याप्त टाइम दे)
- Go out with family (परिवार के साथ बाहर जाए)
- Pay attention to your health (अपनी हेल्थ पे ध्यान दे)
- Attend family functions (पारिवारिक समारोह में भाग ले)
- अपने घर को और खूबसूरत बनाये
- Take special care of your skin and body (अपनी skin and body का खास ख्याल रखे)
- Try new experiments in your kitchen (अपनी रसोई में नए -नए एक्सपेरीमेंट करे)
- Take care of home garden (घर के गार्डन का ख़याल रखे)
Set your routine like this after leaving the Job (जॉब छोड़ने के बाद अपनी दिनचर्या ऐसे सेट करे)
Wake up early in the morning, take the outside air (सुबह जल्दी उठकर बाहर की हवा ले)
सुबह जल्दी उठे, और बाहर की खुली ताजा हवा ले, डेली सुबह morning walk पे जाए जिससे आप काफी अच्छा महसूस करेंगे और आपकी healthभी अच्छी रहेगी।
Job छोड़ने के बाद अपने routine (दिनचर्या) को change ना करे, जैसे पहले सुबह जल्दी उठते थे, वैसे ही अभी उठे, जिससे सुबह के सारे काम समय (time) से निपट जाएंगे, और आपके पास बचे हुए कामो के लिए पूरा दिन होगा।
Do exercise (व्यायाम करे)
व्यायाम करे, क्योंकि व्यायाम आपको शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से पूरी तरह स्वस्थ रखेगा। व्यायाम करने से आप बहुत सी बिमारियों से भी बच सकते हैं।
Work for your passion (अपने पैशन के लिए काम करे)
अभी आपके पास time हैं तो आप अपने पैशन के लिए काम करे, जैसे dance करना, गाना गाना (singing), cooking, crafting, drawing, home decorating, travelling, YouTube video बनाना, Movie देखना, Books पढ़ना, Blogging करना, Jim जाना, और जो भी आपका interest हो।
हर व्यक्ति को कुछ ना कुछ करना तो जरूर पसंद होता हैं इसलिए वह करे जो आप करना चाहते हैं।
Give enough time to your kids (अपने बच्चों को पर्याप्त टाइम दे)
Job के साथ बच्चो को पर्याप्त (enough) समय कोई भी नहीं दे पाता हैं, इसलिए अब घर पे हैं, तो अपने बच्चो को पढ़ाये, उनके साथ समय बिताये, क्योंकि ये पल दुबारा वापस नहीं आएंगे, आज आपके बच्चे को आपकी जरुरत (need) हैं, तो आप उसके साथ नहीं हैं, कल जब आपका बच्चा बड़ा हो जाएगा तो वैसे भी उसे आपकी जरुरत नहीं होगी।
Go out with family (परिवार के साथ बाहर जाए)
अपने परिवार के लोगो के साथ बाहर जाए, घूमे -टहले (walk around) और एक अच्छा समय बिताये, क्योंकि इन अच्छे पलों की याद आपको सालों तक खुश रखेगी।
Pay attention to your health (अपनी हेल्थ पे ध्यान दे)
वह चीजे करे और खाये जिससे आप और ज्यादा healthy रहे क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी Wealth, Health हैं, जब आप Healthy रहेंगे तो आप ज्यादा जीवन को enjoy कर पाएंगे।
Attend family functions (पारिवारिक समारोह में भाग ले)
Job की वजह से जो समय आप लोगो को नहीं दे पाए, अब दे क्योंकि जीवन सिर्फ काम करते रहने के लिए ही नहीं नहीं, बल्कि लोगो से मिलने -जुलने का हैं।
यदि आप सामाजिक समारोह (family functions) से दूर हैं तो धीरे -धीरे लोग आपको बुलाना भी छोड़ देंगे और आपसे भी दूर हो जाएंगे, जो की कही ना कही गलत हैं, इसका बुरा प्रभाव आपको आगे चलकर दिखाई देगा।
अपने घर को और खूबसूरत बनाये
आप अपने सपनों का घर बनाइये, जिसके लिए पैसे से ज्यादा आपकी समझ जरुरी हैं क्योंकि अक्सर लोग बोलते हैं, बोर हो जाते हैं क्योंकि आप अपने घर में अपना समय नहीं देते हैं।
यदि आप अपने घर को ही ईमानदारी (honesty) से देखे तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं, और ऐसा करते -करते यदि आपको बहुत रूचि (interest) आये तो आप digitally अपने आप को promote भी कर सकते हैं।
Take special care of your skin and body (अपनी skin and body का खास ख्याल रखे)
क्या आपने खुद को आईने (Mirror) में अच्छे से देखा हैं, आपकी skin and body आपसे क्या चाहती हैं, यस अब अपनी skin and body का खास ख्याल रखे क्योंकि पैसा कमाने (money earn) के चक्कर में यदि शरीर ही ठीक नहीं हैं तो भी आप अपनी लाइफ (life) को सुकून (peace) से नहीं जी पाएंगे।
Try new experiments in your kitchen (अपनी रसोई में नए -नए एक्सपेरीमेंट करे)
अच्छा खाना बनाये, कुछ नया, हो सकता हैं की आप पहले से इस काम से बहुत ज्यादा बोर हो गए हो, पर जब सुकून से इसे भी करेंगे तो धीरे -धीरे आपको अच्छा लगने लगेगा।
इस बात से तो आप भी सहमत होंगे, की job करके बहुत सी चीजों को मैनेज (manage) करना पड़ता हैं, अब जब घर पे हैं तो क्यों ना थोड़ा टाइम रसोई को भी दे, जिससे घर में और भी positive vibes आएँगी।
Take care of home garden (घर के गार्डन का ख़याल रखे)
अपने घर में पेड़ पौधे (Trees and Plants)जरूर लगाए, और उनकी देखभाल करे, ऐसा करने से भी आप काफी अच्छा feel करेंगे क्योंकि ये सारे काम आप अपने Time and mood के हिसाब से करेंगे।