Share This :

क्या आप भी सोच रहे हैं How to get respect everywhere, दुनिया में कोई भी व्यक्ति खुद में चाहे जैसा हो, पर जब अपनी बात आती हैं तो सबको मान -सम्मान चाहिए होता हैं।

वैसे देखा जाए respect का हक़दार तो हर कोई हैं, पर दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनकी जिंदगी में ये शब्द सिर्फ नाम का हैं, उनका respect से दूर -दूर तक कोई वास्ता नहीं हैं।

Respect के बिना इस जीवन की कामना नहीं की जा सकती हैं। Respect ही जीवन में को सही रास्ता दिखाता हैं।

Now a question comes that what should I do so that people start respecting me? (अब एक सवाल आता हैं कि मैं ऐसा क्या करूं जिससे लोग मेरी इज्ज़त करने लगें? )

Start giving respect to everyone (सबको रेस्पेक्ट देना शुरू करे)

सबसे पहले खुद के ऊपर काम करे, और ध्यान दे की आप सबकी respect कर रहे हैं या नहीं, क्योंकि यदि आप किसी का respect नहीं कर रहे हैं तो आपको भी respect नहीं मिलेगी।

अक्सर आपने भी feel किया होगा की आप जैसा सवाल करते हैं वैसा ही आपको उसका उत्तर मिलता हैं, इसलिए आप यदि खुद respect चाहते हैं तो सबसे पहले सबको respect देना सीखिए।

कभी ये मत सोचिये की ये गरीब हैं, इसे respect क्यों देना, या ये तो मेरे से पद में छोटा हैं, इसे respect क्यों देना बल्कि आप जब हर category के लोगो को एक जैसी respect देंगे तो इस दुनिया में आपकी और अच्छी पहचान बनेगी और लोग आप को खुद पे खुद respect देने लगेंगे।

Respect को भी कमाना पड़ता हैं, हर कोई अपनी मेहनत और अच्छे कर्मो से सबसे मान -सम्मान प्राप्त करता हैं।

Don’t use foul language for anyone (किसी के लिए गलत भाषा का प्रयोग ना करे)

आप चाहे जितना भी गुस्से में क्यों ना हो, किसी के लिए भी गलत भाषा का प्रयोग ना करे, क्योंकि वह पल तो निकल जाएगा, पर आपके द्वारा कही गयी एक -एक बात सामने वाले के दिल में हजारों छेंद कर देंगी, जिसे आप चाहकर भी दोबारा नहीं भर सकते हैं ।

इसलिए जब भी गुस्सा हो, परेशान हो तो थोड़ा शांत हो जाए, एकांत में बैठकर पूरी बात को समझे और उसके बाद में ही कोई कमेंट दे जिससे आप उस ख़राब सिचुएशन को भी आसानी से संभाल लेंगे।

यदि गलती से भी आप अपने गुस्से पे काबू ना कर पाए और आप ने कुछ ऐसे शब्द बोल दिए जो शायद आपको नहीं बोलने चाहिए, तो फिर आप समझ लीजिए की, इस जिंदगी में आप उस इंसान से कभी भी respect नहीं पा पाएंगे।

Respect कर दर्जा प्यार से भी ऊपर हैं। प्यार के बिना तो जीवन संभव हैं, पर respect के बिना नहीं।

Don’t let anyone’s success come in the way (किसी की सफलता के आड़े ना आये)

अक्सर जाने -अनजाने में ही सही, कुछ लोग बने – बनाये काम को बिगाड़ देते हैं, और सोचते हैं की कुछ नहीं होगा, पर ऐसा करने से ऐसे लोग समाज में धीरे -धीरे अपनी respect को खोने लगते हैं, इसलिए ये जिम्मेदारी आपकी हैं, और आपको ध्यान रखना हैं की आपके कुछ भी बोलने से या करने से किसी की सफलता में कोई अड़चन ना आये।

Don’t be the cause of anyone’s sorrow (किसी के दुःख का कारण ना बने)

ये दुनिया बहुत छोटी हैं, और उससे भी छोटी हैं किसी भी इंसान की जिंदगी , आपको नहीं पता कौन सी रात आखिरी होंगी, इसलिए कोशिश करे की अपने वचन, कर्म और वाणी (Word, Deed and Speech) से किसी के भी दुःख कर कारण ना बने।

सदैव लोगो को खुश रखे, हंसाये, लोगो की मुस्कराहट का कारण बने, जिससे लोग आपको love और respect दोनों देंगे।

How to get respect everywhere
How to get respect everywhere

Do love to everyone (सबसे प्यार करे)

हर व्यक्ति से प्यार करे, अपने मन में सदैव सबके लिए जगह रखे, क्योंकि जब आप लोगो से सच्चा प्यार करेंगे, निस्वार्थ प्यार करेंगे, तो वही आपके पास वापस आएगा, और लोग इसके बदले आपको respect देंगे।

हम जैसा देते हैं, हमे भी वैसा मिलता हैं, पर यदि आप किसी को respect दे रहे हैं, इसके बावजूद भी सामने वाला आपकी insult करने पे तुला हैं तो आप उस व्यक्ति का साथ तुरंत अभी छोड़ दीजिये, यही आपके लिए अच्छा हैं।

Don’t criticize anyone behind the back (पीठ -पीछे किसी की निंदा ना करे )

जो व्यक्ति आपके सामने आपकी कमी बताये वह आपका सच्चा दोस्त या रिश्तेदार हैं, पर जो व्यक्ति आपके पीठ -पीछे आपकी कमियों के बारे में बात करे, वह आपका दोस्त नहीं बल्कि सबसे बड़ा दुश्मन हैं।

जो सिर्फ आपका होने का दिखावा कर रहा हैं, तो आप समझ चुके होंगे की कभी भी किसी के पीठ -पीछे निंदा नहीं करेंगे, बुराई नहीं करेंगे।

दुनिया में perfect मत ढूंढिए, लोगो में जो अच्छाईया हैं उनके बारे में लोगो से बात कीजिये और फिर देखिये की आप अपने आस -पास के लोगो से कैसे respect पाते हैं।

अगर आप सच में किसी को अपना मानते हैं और चाहते हैं की वह व्यक्ति लाइफ में बहुत grow करे तो अकेले में उससे बात कीजिये और उसे सही guide कीजिये की यदि तुम ऐसा करोगे तो तुम और बेहतर सफलता प्राप्त कर पाओगे।

Table Of Contents

Don’t look at someone the wrong way (किसी को गलत नजर से ना देखे)

दुनिया में कई रिश्ते हैं, और आपको अपनी मर्यादा पता हैं, आपको पता हैं की कौन आपके लिए क्या हैं। अक्सर लोग सोचते हैं की देखने से क्या होगा, पर सामने वाला आपके भाव को समझ जाता हैं और वह व्यक्ति चाहकर भी आपको respect नहीं दे पाता हैं।

लोग जब आपके साथ हो तो secure feel करे, अच्छा feel करे, positive feel करे, इस बात का सदैव ध्यान रखे, यदि कोई आपसे डर रहा हैं, आपके साथ अच्छा नहीं feel कर रहा हैं तो तुरंत कारण का पता कीजिये और प्रॉब्लम को दूर कीजिये, ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं, क्योंकि अक्सर जो दिखाई देता हैं वह होता नहीं हैं, और जो दिखाई देता हैं, वह होता नहीं हैं, इसलिए हर पॉइंट से सोच समझकर ही किसी निर्णय पे पहुंचे।

Don’t think or do bad for anyone (किसी के लिए बुरा ना सोचे और ना ही करे)

दुनिया में किसी भी व्यक्ति को respect उसके कर्मो के लिए मिलता हैं, पर यदि आप किसी के लिए बुरा सोच रहे हैं या कर रहे हैं, तो उस सिचुएशन में आपको respect मिलेगा ऐसा बिलकुल दिमाग से हटा दीजिये।

Respect उन लोगो को मिलती हैं जो सबके लिए अच्छा सोचते और करते हैं।

Don’t make fun of someone by seeing him in problem (किसी को प्रॉब्लम में देखकर उसका मजाक ना बनाये)

आप भले किसी के लिए कुछ ना कर पाए, पर किसी की मजबूरी का ना ही फायदा उठाये और ना ही उसका मजाक बनाये, अक्सर लोग मजाक में वह बातें कह देते हैं जो उन्हें नहीं कह चाहिए।

मजाक में इसलिए भी कुछ नहीं कहना चाहिए क्योंकि आपको सामने वाले के मन की व्यथा के बारे में नहीं पता हैं, आपको नहीं पता हैं की कोई क्या feel कर रहा हैं, इसलिए हंसी – मजाक में इस लेवल तक ना ले जाए, जिससे किसी का आत्म -सम्मान घायल हो। जब भी किसी को प्रॉब्लम में देखे तो उसके साथ सहानुभूति रखे ना की उसका मजाक बनाये।

Don’t take advantage of someone’s helplessness (किसी की बेबसी का फायदा ना उठाये)

इस दुनिया लोग कुछ जानते हो या ना जानते हो, पर मौके का फायदा उठाना बहुत अच्छे से जानते हैं, ऐसे बहुत से लोग आपको आपके आस -पास मिल जाएंगे जो परेशानी होने पे आपकी बेबसी का पूरा फायदा उठाएंगे और बाद में कहेंगे की हमने तो मदद की, पर क्या ऐसे लोग अपने respect को मेन्टेन रख पाते हैं, कतई नहीं, इसलिए लोगो की सच्ची मदद करे, ना की मदद के बदले में कुछ उम्मीद करे।

Don’t falsely accuse anyone (किसी पे झूठा इल्जाम ना लगाए)

आज लोग खुद लो अच्छा दिखाने के चक्कर में सामने वाले के ऊपर सारा इल्जाम लगा देते हैं, या यूं कहिये की जब मामला सबके सामने आता हैं तो वह सारी गलती का श्रेय दूसरे पे डाल देते हैं और ऐसा करने से वह अपनी छवि को ख़राब कर लेते हैं, और ऐसे लोगो पे फिर कोई भी विश्वास नहीं करता हैं।

Respect सच बोलने से मिलता हैं ना की झूठ बोलने से, और कोई सच बोल रहा हैं या झूठ बोल रहा हैं, इस बात का अंदाजा सभी को लग ही जाता हैं ।

ये बात अलग है की बिना सबूत (proof) के कोई किसी को कुछ कहता नहीं हैं, पर अंदर से ऐसे व्यक्ति के लिए respect ख़तम हो जाती हैं।

Keep Your Behavior good (अपने व्यवहार को अच्छा रखे)

किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके व्यवहार से ही होती हैं, इसलिए अपने व्यवहार को इतना सरल और साफ़ बनाये की आपकी जिंदगी एक खुली किताब के जैसे हो, जिसमे ना ही कोई छल हो, ना ही कोई कपट हो, सबके लिए सम्मान हो , प्यार हो, दया हो, भाईचारा हो, लोगो के प्रति सच्ची निष्ठा हो और सबके लिए आपके दिल में जगह हो।

Love and relationship go everywhere, whether it is invited or not invited, but it stays only there, where it is respected and well treated.

Share This :