Share This :

आओ बात करे Fact of life के बारे में, जिसे आज हर कोई face कर रहा हैं। जीवन में कई बार हम सब सोचते हैं की हम अपनी लाइफ को कैसे और बेहतर कर सकते हैं, और इसी दौड़ में हर दिन और अच्छा कैसा कर सकते हैं, इसके बारे में करते और सोचते रहते हैं।

पर क्या आपको पता हैं ? की लाइफ कभी भी एक मोड़ से नहीं गुजरती हैं, यहाँ आपको हर दिन एक नए मोड़ से गुजरना पड़ता हैं। कहने का मतलब हैं, यहाँ आना भी आसान नहीं और यहाँ रहना भी आसान नहीं हैं। 

ये दुनिया अच्छे और उतने ही बुरे लोगो से भरी हुयी हैं, आपको कब और कौन, कहा, किस रूप में मिल जाएगा, पता नहीं। 

अच्छा एक बात तो आप भी सोचिये की अगर हर कोई अच्छा होता तो लाइफ कितनी आसान होती। अक्सर किसी के दुःख का कारण कोई ना कोई तो जरूर होता हैं, और ये बात उसे भी पता होती हैं, पर आज लोग इतने झूठे, मक्कार और फरेबी हैं की आप उनकी बातों से सही अंदाजा ही नहीं लगा पाएंगे, की वह गलत हैं।

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसका कभी भी विश्वास न टूटा हो। आज हर कोई अंदर से टूटा हैं, अकेला और परेशान है।  आपने कभी सोचा  की ऐसा क्यों हैं, ऐसा इसलिए हैं की आज मानव -मानव के लिए नहीं हैं, सिर्फ हर कोई अपने लिए जी रहा हैं। 

आज लोग अपने बच्चो को दबना नहीं, बोलना सीखा रहे हैं, आज पेरेंट्स खुद बोलते है की तुझे कोई धक्का दे, तो तुम भी दे देना।  अगर हर कोई अपने बच्चो को यही शिक्षा देगा तो आने वाले कुछ सालों में क्या होने वाला हैं, आप खुद समझ सकते हैं। क्या वास्तव में इसका और कोई विकल्प नहीं हैं।

अपने बच्चे को सपोर्ट करना बहुत ही अच्छी बात हैं, पर कब और कहा करना हैं, ये तो आपको ही समझना होगा।  आने वाला समय आपके द्वारा बताई गयी हर बात का जवाब देगा।  कोई भी व्यक्ति वह बनता हैं, जो वह अपने आस -पास देखता हैं, आप समझ गए होंगे, इसलिए क्या ये जिम्मेदारी हर व्यक्ति की नहीं हैं, की वह अपने आस -पास इस तरह का पॉजिटिव वातावरण बनाये, जिसमे आकर हर कोई आगे बढे।

आपकी लाइफ में भी बहुत से ऐसे पल आएंगे जब आपको सही और गलत को समझना होगा, तो उस समय सदैव न्याय की बात करना हैं। जो सही हैं उसका साथ दो, ना की अपने फायदे हिसाब से काम करे।

आज लोगो में सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत नहीं हैं, क्योंकि ऐसे लोग उस जगह रहकर अपना काम बनाते हैं। उन्हें उनका काम बनने से मतलब हैं, बाकी चाहे कोई एक अकेला व्यक्ति क्यों ना अकेले पिसता रहे।

आज कहने को तो पूरी दुनिया हैं, पर हर कोई अकेला हैं, और किसी भी व्यक्ति को प्यार और आदर करने वाले कितने व्यक्ति हैं, इसका अंदाजा तो सुख में नहीं दुःख में लगेगा।

Fact of life
Fact of life

आज सुख में भीड़ हैं, पर दुःख में अकेलापन, ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से लोग पूरी तरह से मतलबी हो चुके हैं, लोगो की आँखों की शर्म मर चुकी हैं।

आज देखा जाए तो हर किसी को अकेले ही अपने हक़ के लिए stand करना पड़ता हैं, इसलिए जितना जल्दी खुद से खड़े हो जाएंगे आप जिंदगी में बहुत आगे बढ़ जाएंगे।

ये बात बिलकुल कटु सत्य हैं, यदि आप rich हैं तो आप intelligent हैं। मुझे ये बात बिलकुल सत्य नहीं लगती हैं, पैसा कमाने से होशियारी का कोई relation नहीं हैं।  आज बहुत से ऐसे लोग हैं जो पढ़े -लिखे नहीं हैं, पर उनके पास बहुत पैसा हैं।

आज लोग आपके status को देखकर आपसे जुड़ना पसंद करते हैं। आप जब तक किसी के काम आएंगे तब तक लोग आपसे खुद पे खुद जुड़े रहेंगे और जैसे ही आपसे काम निकल जाएगा लोग आपसे दूरिया बना लेंगे, पर इन सब बातों से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं, क्योंकि इससे कोई अनजान नहीं हैं, आज हर किसी को पता हैं, की काम पर ही लोग आवाज देते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं हैं की आपके अंदर इतने सारे गुण हो की लोग आपसे जुड़ने में proud महसूस करते हैं।

जब ये बात हर किसी को पता हैं की आपके status को देखकर लोग आपके साथ आएंगे तो क्यों ना सबसे पहले हर कोई अपने status पे काम करे। 

अपने पे काम करेंगे तो सब कुछ मिलेगा, आप जितना सोच रहे हैं, उससे कही ज्यादा आपको मिलेगा।

आज एक डर (fear) तो सबके सीने में हैं, कल क्या होगा, क्या होगा, मेरे बाद मेरे घरवालों वालो का, अरे ! छोड़ो ये सब और जब तक हो इस पर विचार करो की अपनी life को कैसे अच्छा कर सकते हो।

सुना हैं, एक ख़राब विचार पूरी दुनिया को ख़त्म कर सकता हैं, इसलिए सबसे पहले गलत सोचना बंद करे। वैसे भी कुछ बदलने वाला नहीं हैं, सब वैसे ही रहेगा, कुछ दिन याद करेंगे और फिर किस्मत और भाग्य मानकर स्वीकार करके आगे बढ़ जाएंगे, वैसे भी ये किसी के हाथ में हैं, इसलिए आज को जियो और बेहतर बनने के लिए काम करो।

एक बच्चे के जैसे इस जीवन को जियो, ना किसी बात का डर और ना ही कोई tension, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने हिसाब से अपनी लाइफ को बहुत अच्छा करता हैं और सदैव करने की कोशिश करता हैं, पर यदि कुछ कारणों से आपका जीवन वैसा ना बन पाए जैसा आप चाहते थे तो क्या करेंगे, आप कुछ मत करिये, एक बच्चे की तरह अनजान बन जाइये की आपको कुछ भी नहीं पता हैं और खुश रहिये।  

सच में ये जीवन वरदान हैं, इसलिए जो अच्छा मिला हैं, उसके लिए हर पल शुक्रिया करे, ना की जो नहीं हैं उसके लिए शिकायत करे।

ये जीवन बहुत ही सुन्दर हैं, क्या आप ऐसा नहीं सोचते ? मेरा मानना हैं की आप life को जिस भी नजरिये से देखते हैं, ये वैसे ही बनती चली जाती हैं। आप यदि हर तरफ पाजिटिविटी देखेंगे तो आपको पाजिटिविटी दिखेगी, आप अगर हर तरफ नेगेटिविटी देखेंगे तो आपको नेगेटिविटी दिखेगी।

किसी भी इंसान की सोच, उसके दुःख और सुख का कारण बनती हैं।  ऐसा क्यों होता हैं की कोई बहुत खुश हैं, तो कोई बहुत ज्यादा दुखी हैं। 

दुनिया में हर व्यक्ति का व्यक्तित्व अलग -अलग होता हैं, ना ही कोई एक जैसा सोच सकता है और ना ही कोई एक जैसा feel कर सकता हैं। हर कोई अपने समय और माहौल के हिसाब से feel करता हैं इसलिए खुद की तुलना कभी भी किसी से ना करे।

सबसे पहले तो खुद से प्यार करे, दूसरों को पसंद करने से पहले खुद को पसंद करे। अक्सर बहुत सारे लोग खुद से एक अजीब जंग हर पल लड़ रहे होते हैं, ना ही किसी से कहते हैं और न ही उसका कोई सही उपाय ढूढ़ पाते हैं क्योंकि ऐसे लोग शायद अपने आप की शक्ति से अनजान होते हैं।

हर किसी के भीतर जीत और हार दोनों होती हैं, ना ही जीत किसी को विरासत में मिलती हैं और ना ही हार, लोग इसे अपने सही कर्मो के द्वारा प्राप्त करते हैं। 

जीवन में जब भी कोई घटना घटित होती है, उसके पीछे कोई ना कोई कारण तो जरूर होता है, पर वह वास्तविक सच्चाई शायद ही किसी के सामने आ पाती हैं। 

जीवन के इस रहस्य को बहुत की कम लोग समझ पाते हैं। जीवन एक किताब हैं, जिसके हर पन्ने की अपनी एक कहानी हैं, सुख हैं, दुःख है, उतार -चढ़ाव हैं, जिसका सामना हर किसी से होता है, किसी से पहले तो किसी से बाद में होता हैं।

यहाँ जितने लोग हैं उतनी ही बातें है, कौन सच कह रहा है और कौन झूठ इसका पता लगाना नामुनकिन हैं। जीवन की सबसे बड़ी बात हैं, की यहाँ सब कुछ नहीं मिलता, हर किसी को बहुत कुछ मिला फिर भी अधूरा -अधूरा सा लगता हैं।

कोई एक नहीं हैं, लाखों हैं जिनके  सपने आधे अधूरे ही रह जाते हैं, फिर भी कोई विश्वास हैं जिसके कारण हर कोई धीरे ही सही पर आगे की तरफ बढ़ता जा रहा हैं।

जिंदगी, अनमोल हैं, इसलिए हर पल जियो क्योकि आपको नहीं पता की अगली सुबह आएगी या नहीं। अक्सर लोग भूल जाते हैं की हर किसी को वापस भी जाना हैं, और फिर गलती पे गलती करते जाते हैं। 

जिंदगी प्यार का नाम हैं, और इसे खुलकर जियों, आँखों में सपने लेकर जियो, और जब सबसे मिले तो ऐसे मिलो की फिर मिले ना मिले।

सच में जीवन में बहुत सी बातें ऐसे होती हैं जिन्हे समझना हमारी समझ से बाहर होता हैं, और उस पल हर कोई बहुत ही अकेला महसूस करता हैं।

जिंदगी को जितना कम समझोगे उतना ही खुश रहोगे और जितना ज्यादा समझोगे उतना ही ज्यादा दुखी रहोगे।

खुश रहो, क्योंकि खुशियाँ वही आती हैं, जहाँ लोगो के चेहरे पे सदैव मुस्कराहट होती हैं।

Share This :