Share This :

आईये समझते हैं, How to earn money from Share Market. क्या आप भी शेयर मार्किट से पैसा कमाना चाहते हैं, यदि हाँ तो ये पोस्ट आपके लिए ही हैं। आजकल share market एक ऐसा ऑनलाइन बाजार हैं जिसमे कही भी रहकर पैसा लगाकर एक बहुत बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

आज ज्यादातर लोगो ने शेयर मार्किट के बारे में सुना हैं, पर इसके बारे में पूरी तरह से बहुत कम लोग ही जानते हैं। यदि आप भी share market से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले share market के बारे में सही और सटीक जानकारी ले, जिससे आपका मेहनत से कमाया हुआ पैसा बिलकुल सही जगह invest हो।

दुनिया में कोई भी काम करने से पहले आपके अंदर पैसे कमाने की चाहत होनी चाहिए, क्योंकि ज्यादा बड़ा वही लोग कर सकते हैं, जो वास्तव में कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

शेयर मार्किट क्या हैं?

Share Market का मतलब हैं, वह जगह जहां विभिन्न कंपनी के शेयर, म्यूचुअल फंड, डिबेंचर्स तथा प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती है। भारत में मुख्य रूप से दो शेयर बाजार है Bombay Stock Exchange एवं National Stock Exchange। ये दोनों Share Market भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के अंतर्गत आते है।

कोई भी Company अपने Share किस प्रकार Issue करती है?

जब किसी भी कंपनी को अपना बिज़नस चलाने के लिए investor चाहिये होता है तो इसके लिए वह अपनी कंपनी के कुछ शेयर दूसरों को प्रदान करती है। कंपनी stock exchange मे IPO के जरिये share की लिस्टिंग करती है और price fix करके शेयर बेच देती है।

Share की कीमत किस प्रकार बदलती है?

हमने आपको बताया कि Company stock exchange मे IPO के जरिये share की प्राइस fix करती है, लेकिन इसके बाद share के price मे change demand and supply के द्वारा होता है इसका simple meaning ये हैं की अगर share खरीदने वाले ज्यादा होंगे हो shares के Price बढ़ेंगे लेकिन अगर बेचने वालो की संख्या ज्यादा है तो share के Price कम होंगे। मतलब जब प्राइस कम हो तो शेयर buy हैं और जब प्राइस ज्यादा हो तो sell करना हैं।

How to earn money from Share Market
How to earn money from Share Market

किसी भी Company के Share के बारे मे कैसे समझे ?

अगर आप Company के share की वर्तमान स्थित के बारे मे जानना चाहते है तो आप सेंसेक्स और निफ्टी के बारे में अपडेटेड न्यूज़ रखे। Sensex का price क्या जा रहा हैं इसके लिए Bombay Stock Exchange के Top 30 एवरेज ट्रेंड पर नजर बनाये रखे और nifty के लिए National Stock Exchange के Top 50 company पर नजर बनाये रखे।

Share की कीमत टाइम के अकॉर्डिंग बढ़ती और घटती रहती हैं, इसलिए Sensex पर बराबर नजर बनाये रखना जरुरी होता है। आपको कंपनी के प्रोफाइल पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए।

अब बात आती हैं की Share Market में shares कब खरीदने चाहिए?

जहा share market में शेयर्स खरीदने पर आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता हैं, उसके साथ -साथ आपको रिस्क भी उठानी पड़ सकती हैं, इसलिए आपको ये पता होना चाहिए की शेयर को कब खरीदे। शेयर मार्केट में आपको (निवेशकों) शेयर खरीदने पर लाभ तब प्राप्त होता है जब कंपनी को अधिक प्रॉफिट होगा।

अगर कंपनी को benefit नहीं हुआ तो आपको भी benefit नहीं होगा, इसलिए आपको किसी भी कंपनी के शेयर लेने से पहले उसके बारे में कम्पलीट जानकारी ले लेनी चाहिए, आपको उस कंपनी की financial growth के बारे में पता होना चाहिए, यदि आपको लगता हैं की कंपनी सही नहीं हैं तो पहले रिसर्च करे उसके बाद ही शेयर खरीदे।

शुरवाती दौर में आपको ज्यादा पैसे का शेयर नहीं लेना है, जब आपको धीरे -धीरे आत्म -विश्वास और मार्किट कैसे काम करता हैं, इसके बारे में समझ में आने लगे तभी आप बड़ा अमाउंट लगाए। आप छोटे -छोटे इन्वेस्ट से भी एक बहुत बड़ा पैसा बना सकते हैं, इसलिए पहले छोटे -छोटे इन्वेस्ट से सीखे उसके बाद ही आगे बढ़े। ये एक दिन का काम नहीं हैं, इसलिए थोड़ा आराम से काम करे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की official website पर शेयर मार्किट की current position available हैं, आप वहा से और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share Market में invest करने का तरीका

आप निम्नलिखित तरीकों से यह पता लगा सकते है कि शेयर मार्केट में किस प्रकार और कब इन्वेस्ट करना चाहिए। कब और कैसे इन्वेस्टमेंट करना हैं, इसके लिए मार्किट का क्या भाव हैं, ये पता होना बहुत जरुरी हैं। देश दुनिया में क्या चल रहा हैं, क्योंकि उसी के अनुसार मार्किट ऊपर और नीचे होता रहता हैं, इसलिए हर दिन अपने आप को update रखे।

शेयर मार्केट की current position को समझना

ये सबसे ज्यादा जरुरी हैं की आप शेयर मार्केट की करंट पोजीशन को समझ ले और उसके बाद ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करे, इससे आपको रिस्क भी कम होगा और पैसा भी कमा पाएंगे। इसके लिए आपको अपना analysis करना होगा की मार्किट कैसे काम कर रही हैं।

Demat Account open करे

Share market में invest करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एक Demat Account खोलना होगा । इस account में आप जो पैसा शेयर में invest करेंगे, बिलकुल सुरक्षित होगा, कह सकते हैं की online wallet, जिसके through आप share sell and buy कर पाएंगे।

Demat account खोलने के लिए आपके पास निवास स्थान का प्रमाण तथा पैन कार्ड होना चाहिए । अगर आप ऑनलाइन दमत अकाउंट खोलने में सक्षम नहीं हैं तो आप डायरेक्ट बैंक में जाकर भी अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते है।

यदि आप Share Market में अपने पैसे invest करना चाहते हैं तो आप Discount Broker “Zerodha” पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बड़ी ही आसानी से Demat Account open करके Share भी खरीद सकते है।

Trading Account open करे

Demat Account के साथ आपको Trading Account की आवश्यकता भी होती है क्योकि यही से share buy and sell किये जाते है और आपको stock exchange के लिए वहाँ रहने की जरूरत नहीं होती है।

Share Market में invest के लिए सही share कैसे चुनें?

Share market में बहुत पैसा हैं, बस किसी को कमाना आना चाहिए। आप भी यदि शेयर मार्किट में पैसा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आइये जानते हैं की वह कौन से शेयर होते हैं, जो आपको ज्यादा अच्छा प्रॉफिट देंगे –

Buy better quality stocks (बेहतर गुणवत्ता वाले स्टॉक खरीदे)

आपको मार्किट में अपने पैसे को उन कम्पनीज के शेयर्स पे इन्वेस्ट करना हैं, जो काफी लम्बे समय से हो और जो लम्बे समय से लगातार अच्छा रिटर्न भी दे रही हो, क्योंकि यदि आपने किसी गलत कंपनी के ऊपर अपना पैसा इन्वेस्ट कर दिया तो आप कमाने के बजाय पैसे को गवां देंगे, इसलिए पहले से ही कंपनी के ग्रोथ चार्ट पर एक नजर डाल ले, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए।

Best dividend paying stocks (बेहतर लाभांश देने वाले स्टॉक)

लाभांश का अर्थ कंपनी को हुए लाभ का वह हिस्सा होता है जो वह अपने निवेशकों को प्रदान करती है। जो कंपनियां अपने शेयरधारकों को लाभ प्रदान करती है वह एक बेहतर कैपिटल कंपनी की सूची में आती है। यदि आप किसी भी company में invest करना चाहते है तो आप यह check कर लें कि उसके 5 सालों के dividend का क्या record रहा है इसके बाद ही आप invest करे।

ऐसे share चुने जिनकी booking पर बेहतर discount प्राप्त हो

ऐसे share book करे जिनकी बुक वैल्यू पर ज्यादा discount मिल रहा है और आगे चलकर ज्यादा रिटर्न के मिलने के chances हो। ऐसे share के लिए कंपनी की position (financial growth) का मार्केट में strong होना तथा उसकी कैपिटल कीमत का ज्यादा होना आवश्यक है।

साथ ही यह कंपनी market में लम्बे समय से होनी चाहिए तभी आपको इस कंपनी के share booking पर अच्छा discount मिलेगा।

Stocks with better growth potential and higher value (बेहतर वृद्धि क्षमता तथा उच्च मूल्य वाले स्टॉक)

Share market में share खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरुरी होता है कि किसी कंपनी का PE 15 से निम्न और आय वृद्धि (income growth) कम से कम 20% होनी चाहिए और साल के 3 महीने और 12 महीनों की आय वृद्धि भी कम से कम 20% होनी चाहिए। कंपनी की इस विशेषताओं को ध्यान में रखकर ही invest करें‌।

Earn a lot of money and make more money with money.

Share This :