Everything in life is fixed क्योंकि इस दुनिया में हर कोई अपना role अदा कर रहा हैं। यहाँ हर किसी का जीवन एक फिल्म की तरह हैं, जिसमे हर कोई Actor, Actress, Comedian, Villain और बहुत से किरदार हैं, जो अपना -अपना role निभा रहे हैं। हर किसी के जीवन का director एक हैं, ईश्वर, जिसने सबकी काबिलियत के हिसाब से सबको अलग -अलग किरदार दिया हैं।
जीवन में यदि आप इस सोच के साथ जीना शुरू करते हैं, तो शायद जिंदगी कितनी आसान हो जायेगी। यदि हर कोई ऐसे सोचे कि जो कोई भी, जो कुछ कर रहा हैं, वो पहले से fix हैं, तो शायद इतनी उलझन और परेशानी का सामना ना करना पड़े।
वैसे देखा जाए तो आज हर कोई कर्म कर रहा हैं, फर्क बस इतना है कि कोई बनाने के लिए और कोई बिगाड़ने के लिए, या यूं कह सकते हैं, जिसको जो role मिला वो role वो निभा रहा हैं।
सच में जिंदगी के आईने में देखा तो जिंदगी बहुत अलग है, पर यहाँ भी बात वही हैं, आईना तो वही रहेगा, आपको खुद को बदलना होगा।
जीवन में ऐसे व्यक्ति सबसे ज्यादा दुखी और परेशान हैं, जो औरों को बदलने के लिए अपना अच्छा – खासा समय लगा देते हैं, और अंत में वो अपना कीमती समय भी खो देते हैं और अपना सम्मान भी खो देते हैं, इसलिए आप लोगो को बदलने में जो समय लगा रहे हैं, अगर वही समय आप अपने आप को बदलने में लगाएंगे, तो आपकी जिंदगी की सौ प्रतिशत उलझने ख़तम हो जाएंगी।
अच्छा एक बात आप ही सोचिये कि क्या आप खुद को किसी के लिए बदलेंगे, बिलकुल नहीं, यदि आप किसी के हिसाब से नहीं चलना पसंद करेंगे, तो वो उम्मीद औरों से क्यों करना।
जीवन में यदि कभी लगे, कि वो सामनेवाला आपके साथ सही नहीं कर रहा हैं, तो उसकी जगह पर जाकर कुछ समय के लिए उसकी जिंदगी जीना, आपको समझ में आ जाएगा, कि क्या गलत और क्या सही हैं।
जीवन छण भंगुर हैं, इस बात से आज कोई भी अनजान नहीं हैं, इसलिए या तो गिले – शिकवों को आज अभी ही ख़तम कर लीजिये या फिर सारे गिलों -शिकवों को भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ जाइये।
अपने ऊपर हमेशा गर्व करे, पर घमंड कभी ना करे, आप ही हो जो इस जिंदगी को बहुत ही ज्यादा complicated बना रहे हो। जो कुछ हैं, वो सब बहुत अच्छा हैं, इस सोच के साथ जिंदगी के हर पल को दिल से जिए।
आज दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके पास इतना भी नहीं हैं, इसका मतलब ये कतई नहीं हैं कि आप life में सफलता की और आगे ना बढे, इसका मतलब ये हैं कि कही तो खुद को आराम दे। ये जीवन यदि शिकायतों और कमियों के बारे में बात करते -करते गुजर गया तो अंत में पछतावा ही होगा कि मेरे पास जो कुछ भी था उसका भी enjoy नहीं किया।
जीवन में सबसे बड़ी दौलत हैं, अच्छा स्वास्थ्य, जी हाँ, इसका अनुभव आपने भी किया होगा, कि जब health अच्छी ना हो, तो उस समय दुनिया का कोई भी सुख, सुख नहीं लगता हैं, पर यदि शरीर और मन दोनों स्वस्थ हो, तो दुनिया में हर जगह और हर माहौल में अच्छा लगता हैं।
आज जिसके पास जो हैं, उसके लिए वो व्यक्ति खुश नहीं हैं, बल्कि जो नहीं हैं, उसके लिए ही रोना रो रहा हैं, आपके आस -पास भी बहुत से ऐसे लोग होंगे, मुझे पूरा विश्वास हैं।
ये दुनिया हर तरीके लोगों से भरी पड़ी हुयी हैं, एक तरफ तो बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कुछ ना होते हुए भी बहुत खुश हैं, और एक तरफ बहुत से ऐसे लोग हैं, जो सब कुछ होते हुए भी खुश नहीं हैं। ये आपको देखना होगा कि आप अपनी जिंदगी को किस तरह से जीते हैं।
जिंदगी में हार -जीत तो लगी ही रहेंगी, सच में आप जिंदगी में उस दिन हारेंगे, जिस दिन आपके शरीर को आपकी आत्मा छोड़ देंगी, इसलिए अभी भी समय हैं, हार -जीत के चक्कर में जिंदगी को जीना ना भूले, दिल खोलकर जिए, जिंदगी के हर दिन की शुरुवात मुस्करा कर करे, फिर चाहे शाम जैसी हो, इस बात के फ़िक्र ना करे।
जिंदगी आपकी हैं, और आपको इसे कैसे जीना हैं, ये बिलकुल आपको decide करना हैं, हर पल को enjoy करते हुए इस दुनिया से विदाई लेनी हैं, या हर पल रोते -रोते, इस दुनिया से जाना हैं।
जीवन में कभी भी ये ना सोचे कि दुनिया की सब मुसीबतें आपकी जिंदगी में ही, ये सब उपरवाले का खेल हैं, और वो जो आपके लिए करेगा, वो कभी गलत नहीं करेगा।
खुद को प्यार करे, क्योंकि जो लोग खुद को प्यार करते हैं, वही दूसरों को भी प्यार कर पाते हैं, क्योंकि जिसके पास जो होता हैं, वही वह दूसरों को देता हैं।