Share This :

जिंदगी बहुत छोटी हैं, और यहाँ हर कोई अपने Adhure Khawabon Ki Kahani (Story of unfulfilled dreams) के साथ जी रहा हैं। इस चार दिन की जिंदगी में अभी कितने काम करने हैं, ऐसा लगता हैं की जिंदगी की घड़ियाँ भाग रही हैं, और बहुत से कामों की list अभी भी पूरी करनी बाकी हैं।

ये किसी एक व्यक्ति की सोच नहीं हैं, बल्कि ज्यादातर लोग ऐसा ही सोचते हैं कि जीवन में वो बहुत कुछ करना चाहते हैं, पर नहीं कर पा रहे हैं, या यूं कहिये की इस जीवन से वो जो कुछ चाहते हैं, वो उन्हें नहीं मिल रहा हैं।

ये आज हर किसी की कहानी हैं, इसके पीछे कारण अलग -अलग हो सकते हैं, पर समस्या सबकी वही हैं। जीवन में एक बात को आप दिल में जितना जल्दी बिठा लेंगे, उतना ही आप खुश और संतुष्ट रहेंगे, कि हर ख्वाहिश / इच्छा किसी की भी पूरी नहीं होती हैं।

इस जिंदगी का एक कटु सत्य ये भी हैं कि आप जिस चीज के पीछे जितना ज्यादा भागेंगे, वो चीज आपसे उतना ही दूर होती चली जायेगी, इसलिए भागना बंद कीजिये और अपने वर्तमान को खुलकर जीने की कोशिश करे।

अक्सर हम सब भूल जाते हैं, कि हर किसी की जिंदगी अलग -अलग हैं, उनके सुख और दुःख उनके ही वर्तमान और पूर्व जन्म के कर्मों पर आधारित होते हैं।

एक ही पल में किसी के लिए जीवन बहुत सुखद हैं, और किसी के लिए सबसे ज्यादा डरावना हैं, ऐसे में आप आज जिस हालत में हैं, उसी situation में ख़ुशी ढूंढें और उससे बाहर निकलने का सही रास्ता खोजे क्योंकि इस जीवन में अगर आपके लिए कोई सोच सकता हैं, कोई फ़िक्र कर सकता हैं, तो वो सिर्फ आप ही हैं, इसलिए इधर -उधर से आँखें हटा कर खुद के लिए बेहतर रास्ता चुने।

जीवन में आपको हर दिन बहुत से नए अनुभव होंगे, कुछ आपको सिखाएंगे और कुछ आपको अंदर -ही-अंदर तोड़ देंगे, इसलिए जिंदगी से पंगा ना ले और जो कुछ भी आज आपके पास हैं, उसके लिए सच्चे मन से ईश्वर को Thank You बोले।

आज हर कोई किसी ना किसी उलझन में हैं, बस फर्क इतना हैं, कि कुछ लोग कह देते हैं, और कुछ लोग सह लेते हैं, और दोनों ही  व्यक्ति अपनी -अपनी जगह पे ठीक हैं, हर कोई अपनी वर्तमान परिस्थित के हिसाब से निर्णय लेता हैं, सच में आईना वही हैं, बस चेहरे बदल जाते हैं।

जीवन में आपको बहुत से लोग ऐसे भी मिलेंगे, जो आपसे कभी भी शिकायत नहीं करेंगे, इसका मतलब ये कतई नहीं हैं, कि उनकी जिंदगी आसान हैं, इसका मतलब ये हैं, कि उनके अंदर उस situation को face करने की समझ और ताकत हैं, इसलिए कभी भी किसी के बारे में कोई भी अपनी पर्सनल राय बनाने से पहले उस व्यक्ति के बारे में अच्छे से पता कर ले, आज जो दिखता हैं, वो होता नहीं हैं, और जो होता हैं, वो दिखता नहीं हैं।

जीवन में कई बार ऐसे मोड़ आ जाते हैं, जहा से आपकी जिंदगी एक अलग ही direction में start हो जाती हैं, ये positive and negative ही दोनों हो सकती है, इसलिए अपने मस्तिष्क का प्रयोग करते रहे।

जीवन में कुछ खवाब अधूरे रह जाए तो ऐसे में मंजिल को बदलने की जरुरत नहीं होती हैं, बल्कि रास्तों को बदलने की जरुरत होती हैं और एक बात ये भी समझ लेनी चाहिए, कि इस दुनिया में हर चीज किसी को भी नहीं मिलती हैं, कही ना कही, किसी ना किसी चीज के लिए समझौता हर किसी को करना पड़ता हैं।

जब भी आपको लगे कि आपको ये चाहिए, वो चाहिए, तो उससे पहले आप ये देखना कि आपके पास पहले से कितनी चीजे हैं, जो आज बहुत से लोगो के पास नहीं हैं। जीवन में अनंत इच्छाएं रखने में कोई बुराई नहीं हैं, पर यदि आपकी किसी इच्छा के ना पूरा होने पे आपके दिल और दिमाग पर भारी असर पड़े, तो आपको तुरंत इस पर विचार करना चाहिए।

जितना सुख किसी भी चीज के मिलने पर होता हैं, उससे कही ज्यादा दुःख किसी चीज के ना मिलने पे होता हैं, पर ऐसे में आपको समझना होगा कि जिंदगी में सब कुछ आसानी से नहीं मिलता हैं, और ये भी कही ना कही सच हैं, कि जितना मिलना होगा उतना ही मिलेगा, फिर चाहे आप कितने ही हाथ -पैर मार ले, इसका मतलब ये कतई नहीं हैं कि आप अपनी अनंत इच्छाओ को पूरा नहीं कर सकते हैं, हो सकता हैं, आप अपने रास्तों को बदल कर अपनी इच्छाओ को पूरा कर ले इसलिए जीवन में कभी भी घबराईये नहीं, और हमेशा प्रयास करते रहिये।

प्रयास करने से या तो आप सफल हो जाएंगे, और यदि आप सफल नहीं भी हुए तो आप एक नए अनुभव के साथ दुनिया में अपनी एक जगह बना पाएंगे। वो कहते हैं ना Experience is the best teacher, ये बिलकुल सही हैं, आप जो खुद से करते हैं, उस काम के लिए आपका कॉन्फिडेंस अलग ही होता हैं।

Adhure Khawabon Ki Kahani

Always Be Happy.

Share This :