Share This :

जिंदगी के सफर में कब कैसे जाना पड़े किसी नहीं पता होता हैं, ऐसे में एक बड़ा सवाल सभी के दिमाग में आता हैं, Why we should live for today? (हमे आज के लिए क्यों जीना चाहिए ?) मेरी इस बात से तो आप सब भी सहमत होंगे कि, आज जरूरतें इतनी ज्यादा हो चुकी हैं कि चाह कर भी आप खाली नहीं रह सकते हैं, आज हर किसी को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर दिन कुछ ना कुछ करना पड़ता हैं।

आज ऐसा लगता हैं की जिंदगी छोटी हो गयी हैं, हर दिन तेज speed से निकला जा रहा हैं, और आज का काम कल पर और कल का काम परसों पर शिफ्ट हो रहा हैं।

जिंदगी के वास्तविक मायने तो अब समझ में आये कि जिंदगी में सिर्फ ख़ुशी नहीं, दुःख भी हैं, और दोनों को manage करना होता हैं। आज जिंदगी तो बहुत तेज भाग रही हैं, पर इस भागम -भाग के चक्कर में सब कुछ पीछे छूट रहा हैं, जैसे अपनों का साथ और अपनों का विश्वास।

आज हर कोई अपनी दुनिया को इतना सीमित कर चुका हैं, कि ना ही वो किसी से मिलना चाहता हैं और ना ही किसी से जुड़ना चाहता हैं, ऐसे में हर कोई अकेलेपन का शिकार होता चला जा रहा हैं।

आज हर किसी की मुस्कराहट के पीछे ना जाने कितने गम छुपे हैं, क्योंकि आज हर कोई जिंदगी को बेहतर करने के चक्कर में अपनी health और wealth दोनों से खेल रहा हैं।

पहले के समय में घर रहने के लिए होते थे, आज तो घर सिर्फ सोने के लिए होते हैं, क्योंकि आज हर कोई अपनी रोजी -रोटी को कमाने के चक्कर में 8 से 12 घंटे तो घर से बाहर ही रहते हैं, और उसके बाद व्यक्ति इतना थक जाता हैं कि ना वो किसी से बात करना चाहता हैं और ना ही कुछ वो सुनना चाहता हैं।

आज देखा जाए तो अंदर से खुश कम ही लोग मिलेंगे। ज्यादातर लोग दुखी और परेशान हैं, वो अपनी बात को खुलकर कह नहीं पा रहे हैं। हर कोई अपने हिसाब से बात करता हैं, वो ये नहीं देखता हैं कि सामनेवाला क्या महसूस कर रहा हैं।

जब लेने की बात होती हैं तो सबको अच्छा चाहिए, पर क्या कभी आपने सोचा हैं की आपने लोगो को क्या दिया, और यदि आपको देने में संकोच नहीं लगा तो लेने में कैसा संकोच, जैसा मिल रहा हैं उसे पूरे दिल से स्वीकार करे।

देखा जाए तो वास्तव में कोई भी व्यक्ति तब तक खुश हैं जब तक उसे दुनिया दारी नहीं पता, जैसे ही वो दुनिया के झमेलों में फसता हैं, वो उसमे और भी फसता चला जाता हैं।

देखो एक बात समझ लो की जिंदगी में आप वो बनो, जो आपके लिए भी अच्छा हो और दूसरों के लिए भी अच्छा हैं, क्योंकि आपके अच्छे ही कर्म आपके साथ जाएंगे, बाकी सब यही छूट जाएगा, मैं आज आपको कुछ नया नहीं बता रही हूँ, ये सब आप जानते हैं पर आप इन बातों को फॉलो नहीं कर रहे हैं क्योंकि आपको लगता हैं की अच्छे कर्मो को करने के लिए आपके पास बहुत समय हैं, जो की बहुत ही गलत धारणा हैं, ये जीवन एक पानी के बुलबुले के समान हैं, अगले पल होगा या नहीं ये किसी को नहीं पता हैं, इसलिए अभी से अच्छे कर्मों को करना शुरू कीजिये। अक्सर लोग सोचते हैं की आज कुछ गलत किया तो क्या हुआ कल अच्छा कर लेंगे, पर कल आएगा भी या नहीं ये किसी को नहीं पता हैं, इसलिए जीवन को कल के लिए नहीं आज के लिए जिए और वो करे, जिसकी उम्मीद आप दूसरों से रखते हैं।

आज के लिए क्यों जीना चाहिए ?

क्योंकि जीवन में कुछ भी स्थिर नहीं हैं, पैसा, प्यार, रिश्ते-नाते, इत्यादि, इसलिए ऐसे में खुद को आने वाले कल के इतना क्यों परेशान करना जिससे आपका आज भी मुश्किल में आ जाए।

आज मैं खुद ऐसे बहुत से लोगों को जानती हूँ, जो कल की टेंशन में अपने आज को खो रहे हैं, और मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं, इसलिए आप आज जिस अवस्था में उससे और बेहतर करने के लिए प्रयास करे, पर बहुत बेहतर करने के चक्कर में अपने आज को ना खोये।

कभी सोचा है कि आप इस दुनिया में क्या ये सब उलझने झेलने के लिए आये हैं , नहीं ना , तो थोड़ा सा इग्नोर करना भी सीखे, क्योंकि ज्यादा दिमाग लगाएंगे तो आप अपने पास आने वाली हर चीज को रोक देंगे और यदि आप दिल से, सच्चाई से और पूरी ईमानदारी से अपने काम को करेंगे तो आपका हर काम पूरा होगा और आपके जीवन में खुशहाली आएगी।

Why we should live for today?

अगर आप सोच रहे हैं कि हर कोई आपके हिसाब से चलेगा, तो आप गलत दिशा में सोच रहे हैं, ऐसा कुछ भी नहीं होता हैं, आपको ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो आपको सुनेगे नहीं, आपकी बात काटेंगे पर आपको अपने धैर्य को बनाये रखना हैं, और सुनने की आदत को develop करना हैं क्योंकि ऐसा करने से आप खुद को जीत लेंगे, आप खुद को काबू करना सीख पाएंगे, और जब आप खुद में खुश रहना सीख लेते हैं, तो आपको फर्क नहीं पडेगा, कि लोग क्या सोच रहे हैं।

आपको मानसिक शांति मिलेंगी, जो देखा जाए तो आज दुनिया में बहुत ही कम लोंगो के पास है।

आपने भी जरूर सुना होगा, कि जो जैसा होता हैं, उसके आस -पास भी वैसे ही लोग होते हैं, इसलिए पहले खुद को इस समाज में रहने के काबिल बनाइये, दूसरों से उमीदें बाँधने से अच्छा हैं खुद की उमीदों को पूरा करने में focus कीजिये।

लोगों की चिंता कतई ना करे, जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा, इसलिए आप खुद को शांत रखिये और खुश रहिये। हर दिन को जीवन का अंतिम दिन समझ कर जिए, जिससे जब मौत आपके सामने हो तो आपको कोई मलाल ना हो कि मैं अपनी जिंदगी को जी नहीं पाया।

जिंदगी तूने बहुत कुछ दिया, तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया !

यदि आप अपने हर दिन को बेहतर करने प्लानिंग और इम्प्लीमेंटेशन करने में सफल हो गए, तो आपका आने वाला कल वैसे भी सुकून और शांति से भरा होगा, इसलिए आज को अच्छा करे और आज और कल दोनों दोनों को एन्जॉय करे। अक्सर लोग गलती कर देते हैं, वो अपने कल को लेकर इतना परेशान होते हैं, कि जैसे परेशान होने से कोई सलूशन मिल जाएगा, जो की सत्य नहीं हैं, इसलिए आज जियों और जीने भी दो, कल कि चिंता में अपने आज को ना गवायों, जिंदगी छोटी हैं ज़रा खुल कर मुस्कराओ, ज़रा खुल कर मुस्कराओ।

जी लो आज को जिंदगी के गीत गुनगुना लो,
अपनी सच्ची मुस्कराहट से अजनबी को भी अपना बना लो,
क्योंकि साथ कुछ भी जाएगा नहीं, और लौट कुछ भी आएगा नहीं,
इसलिए खुश रहो आज के लिए, कल अपने आप संवर जाएगा,
जब बढ़ाओगे तुम अपना एक कदम कामयाबी की तरफ तो हर कोई तेरी और दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा।

Share This :