Share This :

Why relationships are most precious क्योंकि आज हर कोई रिश्तों की नाजुक डोर से बंधा हुआ हैं। जिंदगी में रिश्तों की सबसे ज्यादा अहमियत होती हैं, पर कभी -कभी आप कुछ रिश्तों को संभाल नहीं पाते हैं, क्योंकि रिश्तें दो तरफ़ा बनते हैं, और यदि एक तरफ की डोर को ज्यादा तेज से खींचा तो रिश्ता टूट जाएगा। आज बहुत से कम ऐसे लोग हैं, जो रिश्तों की अहमियत को समझते हैं, आज ज्यादातर लोग अपने हिसाब से काम निकाल लेते हैं, और फिर आपकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखते हैं।

जिंदगी में क्यों रिश्तों की अहमियत सबसे ज्यादा होती हैं क्योंकि बिना रिश्तों के इस दुनिया में जीना मुश्किल हैं, फिर चाहे जनम का रिश्ता हो, या फिर जीवन का रिश्ता हो।

सच में क्या कहूँ, समझ में नहीं आ रहा हैं, कि क्यों आज हर रिश्तें में दिखावा हैं, क्यों कोई सच नहीं कहता हैं। आज हर कोई बोलता कुछ और हैं, और करता कुछ और हैं, क्योंकि आज हर कोई सामने से कुछ नहीं कहता हैं, और पीठ पीछे आपको जो नहीं कहना चाहिए, वो भी कह देता हैं।

जिंदगी में रिश्तों की सबसे ज्यादा अहमियत होती हैं क्योंकि

  • इस दुनिया में बिना रिश्तों के नहीं जी सकता हैं।
  • हर किसी को किसी ना किसी का साथ चाहिए।
  • जिंदगी की गाड़ी में अकेले सफर में मजा नहीं आएगा।
  • हर किसी को कोई अपना चाहिए।
  • सुख -दुःख में हर रिश्तें की अहमियत समझ में आती हैं।
  • इस दुनिया में कोई भी अकेले नहीं जी सकता हैं।
  • दिल से बने रिश्तें कभी नहीं टूटते हैं, और समय आने पर आपको सहारा भी देते हैं।

दुनिया में आज हर कोई वक़्त से पहले ही बड़ा हो गया हैं, क्योंकि जिसने जितने धोखे खाये, वो उतना ही ज्यादा मजबूत होता चला गया।

लाइफ में आप आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए आपने जी तोड़ मेहनत की होगी क्योंकि दुनिया में कुछ ही लोग होते हैं, जिनको बहुत कुछ विरासत में मिलता हैं बाकि तो सबको मेहनत से सब कुछ बनाना होता हैं। देखा जाए तो दोनों ही situation में आपको अलग -अलग परिस्थितियों को face करना होता हैं।

जिंदगी कभी तो बहुत छोटी पर कभी बहुत लम्बी लगती हैं, शायद इसलिए की जब दुःख होता हैं, तो दुःख के एक -एक पल सौ साल के जैसे प्रतीत होते हैं, पर जब खुशियाँ होती हैं, तो कैसे पल, घंटे और दिन निकल जाते हैं, पता ही नहीं चलता हैं।

Why relationships are most precious

आज दुनिया में हर कोई अपने -अपने हिसाब से जिंदगी को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहा हैं, और किसी की life बेहतर हो जाती हैं और कोई जिंदगी की आखिरी घड़ी तक बेहतर बनाने के चक्कर में लगा रहता हैं।

जीवन में कर्म का जितना महत्व हैं, उतना ही महत्व किस्मत का भी हैं। अक्सर आपने भी देखा होगा, कि ऐसे लोग Life में सफल हैं, जिनसे कुछ खास उम्मीदें नहीं थी, और ऐसे लोग वही के वही पे हैं, जिनसे बहुत सी उम्मीदें थी, ये सब किस्मत का खेल हैं।

हर कोई बेहतर ही चाहता हैं, पर कितनों को मिलती हैं, ये आपको भी पता हैं। कर्म और किस्मत एक – दूसरे के पूरक हैं, यदि आप कर्म अच्छे करेंगे, तो आपकी किस्मत खुद पे खुद अच्छी हो जाएंगी। अच्छे कर्म, फिर चाहे इस जनम के हो, या उस जनम के हो, आपकी किस्मत बनकर आपके सामने एक दिन जरूर आ जाएंगे।

उस सर्वशक्तिमान के पास सभी के कर्मों का सही -सही लेखा -जोखा हैं, जिसे चाहकर भी अनदेखा नहीं किया जा सकता हैं, इसलिए सदैव कहा जाता हैं, कि परिस्थितिया चाहे जैसी हो, कर्म सदैव अच्छे करे।

आज दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो पीठ -पीछे गलत कर्म करते हैं, और उन्हें लगता हैं, कि इस दुनिया के किसी व्यक्ति ने उन्हें नहीं देखा, तो वो सही हैं, लेकिन ऐसे व्यक्ति ये बात भूल चुके हैं, कि आप किसी भी व्यक्ति की नजरों से तो बच सकते है, पर ऊपर बैठे उस परम पिता परमेश्वर की नजरों से कैसे बच पाएंगे, वो आपके एक -एक पल का हिसाब कर रहा हैं, और समय आने पर वही चीजे आपकी जिंदगी में सूत समेत वापस लौटाई जाएंगी, इसलिए ऐसा कोई काम ना करे, जो ठीक ना हो।

हमेशा खुद के बारे में सोचते रहना भी ठीक नहीं होता हैं, आज बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपना अच्छा करने के चक्कर में दूसरों का बिगाड़ देते हैं, उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं, कि उनके द्वारा किये गए कृत्य और बोले गए शब्दों से किसी की जिंदगी में क्या फर्क पड़ सकता हैं, ऐसे लोगो से दूर रहे वही आपके लिए अच्छा होगा।

ये जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहेगी, हर स्टेशन पर रुकेगी, जिसका स्टेशन आ जाएगा वो उतर लेगा, बाकी सब यूं ही आगे सफर को तय करेंगे, ये ही जिंदगी हैं।

आज हर किसी के दिल में हजारों सवाल हैं, पर हर कोई पूछने से डरता हैं, आज हर कोई खुद से ही सवाल करता हैं, फिर खुद ही जवाब देता हैं, क्योंकि आज हर कोई अकेला हैं।

कहने को तो दुनिया में हर कोई हैं, पर दिल की बात कहने के लिए शायद कोई नहीं हैं। जिंदगी अनमोल और खास हैं, यही सोच कर हर कोई जिये जा रहा हैं।

Be happy in every situation. Keep Smiling

Share This :