Why education is important for us. Education एक ऐसा गुण हैं जिससे आप अपने जीवन के सारे दुर्गुणों को भगा सकता हैं। आज हर व्यक्ति का Educated होना बहुत जरुरी हैं । अगर कोई एक व्यकित Educated होता हैं तो ना जाने वह कितने और लोगो को Educated कर सकता हैं, एजुकेशन से आपको समाज में एक नयी पहचान तो मिलेगी ही बल्कि इसके साथ – ही साथ आपको अपने जीवन को जीने का मार्गदर्शन भी मिलेगा ।
Education एक ऐसा दिया हैं, जो हजारों लोगो की जिन्दगियो को रोशन कर सकती हैं । इंसान अपनी उम्र या छोटा या बड़ा नहीं होता हैं बल्कि अपनी एजुकेशन से वह समाज में अपनी पहचान बनता हैं ।
पढ़ना – लिखना केवल इसलिए जरुरी नहीं हैं की पैसे कमाने हैं, पैसे तो बिना पढ़े – लिखे भी कमा लेते हैं, बल्कि पढ़ना – लिखना इसलिए जरुरी हैं की आप अपनी लाइफ के उतार – चढ़ाव को सही से मैनेज कर सके ।
Education से आप खुद की लाइफ को तो अच्छा कर ही सकते हैं बल्कि और लोगो को भी शिक्षित कर सकते हैं । शिक्षा हैं तो सब कुछ हैं, बिना शिक्षा के अच्छे जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं ।
शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती है, तो आप जिंदगी की जिस उम्र में भी हो शिक्षा लेने से ना घबराये । अपने आप को शिक्षा से दूर ना रखे, जितना हो सके अपने ज्ञान को दिन प्रतिदिन बढ़ाते रहे, क्योंकि शिक्षा ही एक चीज हैं जिसे कोई छीन नहीं सकता हैं, बल्कि आप इसे जितना बाटेंगे , ये उतना ही बढ़ती जायेगी । हम सब को किताबी शिक्षा और अनुभव शील शिक्षा की जरुरत हैं ।
जो लोग Educated होते हैं , वो हर बात को सही से मैनेज कर लेते हैं, पर इसका ये मतलब नहीं हैं जो पढ़े – लिखे नहीं हैं, उन्हें जीवन जीना नहीं आता हैं । पढ़ने से आप हर बात का सही से डिसिशन ले सकते हैं ।
EDUCATED होने के फायदे
- Educated लोग हर सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करने में सक्षम होते हैं।
- Educated लोग ज्यादा कॉंफिडेंट होते हैं ।
- Educated लोग किसी पर निर्भर नहीं होते हैं, ऐसे लोग अपने सारे काम खुद करते हैं। जैसे अगर आप पढ़े – लिखे हैं तो आप अपने लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते, हैं, बैंक में पैसे जमा कर सकते हैं, फ्लाइट और ट्रैन ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं इत्यादि।
- Educated लोग किसी भी बात पर आराम से बात करते हैं, उनके बोलने का तरीका बहुत ही सभ्य होता हैं ।
- Educated लोग अपनी चीजों का और अपने ज्ञान का ज्यादा दिखावा नहीं करते हैं ।
- Educated लोगो के पास रूपया – पैसे की कोई कमी नहीं रहती हैं ।
- ऐसे लोगो के जीवन में अधिक स्थिरता होती हैं ।
- Educated लोगो की लाइफ काफी पचफूल होती हैं ।
- Educated लोग सबके साथ सामान व्यवहार करते हैं, ऐसे लोग सिर्फ एजुकेशन को महत्व देते हैं, ना की किसी अन्य चीज पर।
- Educated लोग काफी गंभीर हो जाते हैं, उनका ज्ञान जैसे – जैसे बढ़ता जाता है, वह उतने ही शांत हो जाते हैं ।
- Educated लोग सिर्फ अपनी बात को नहीं कहते हैं बल्कि दूसरों की बात को भी गंभीरता से सुनते और समझते हैं।
- Educated लोग खुद की तो प्रोटेक्ट करते हैं, इसके साथ – साथ वह सभी को प्रोटेक्ट भी करते हैं ।
- Educatedलोग नौकरी हो या बिज़नेस दोनों में बहुत ही निपुण होते हैं।
- Educated लोग सोसाइटी में भी अपनी एक अहम् भूमिका निभाते हैं ।
- Educated लोग अपने सपनो को अपने ज्ञान के आधार पर पूरा कर लेते हैं ।
- Educated लोग आत्म निर्भर होते है , ऐसे लोग अपने लिए हजारों ऑप्शन ढूढ़ लेते हैं ।
- Educated लोग कभी भी लड़ाई – झगडे को बढ़ावा नहीं देते हैं ।
- Educated लोगो का नेचर बहुत ही पोलाइट होता हैं ।
- Educated लोग अपनी बात को सबके सामने रखकर ही कोई फैसला लेते हैं।