किसी भी जॉब को पाने के लिए interview देना जरुरी हैं । आपकी जॉब आपके अच्छे interview पर निर्भर करती हैं। आज मैं आपसे Tips for interview शेयर करुँगी जिससे आप अपने interview को क्लियर कर पाएंगे और एक अच्छी जॉब पाने में सक्षम होंगे । आज किसी भी जॉब प्रोफाइल या किसी भी सेक्टर में जॉब पाने ले किये interview के प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता हैं । interview रिटेन पेपर से ज्यादा डिफिकल्ट होता हैं , क्योंकि इसमें आपको interviewer के सवालो का जवाब देना पड़ता हैं ।
Interview की प्रॉपर तैयारी करके ही आप सवालो को crack कर सकते हैं, interview में जाने से पहले कुछ बातें हमेशा ध्यान रखे ।
बायोडाटा तैयार करें (CV/Resume)
एक अच्छा बायोडाटा तैयार करें, जिसमे अपनी क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस और एक्सपेक्टेशन के बारे में लिखे , बायोडाटा में वही बातें मेंशन करें जिसके बारे में आपको अच्छे से पता हो क्योंकि interviewer आपके बायोडाटा के आधार पर ही आपसे सवाल पूछेगा । बायोडाटा neat and clean हो इसके लिए आप उसे प्रॉपर फाइल में लगा कर इंटरव्यू के लिए जाए , इससे interviewer पर अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा ।
कंपनी प्रोफाइल और जॉब प्रोफाइल को समझे
जिस भी कंपनी या आर्गेनाईजेशन में आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हो उसके बारे में पहले से गूगल पर रीसर्च कर ले , या किसी से पता कर ले। पहले से कंपनी के बारे में पता करना इसलिए भी जरुरी हैं क्योंकि interviewer कंपनी से रिलेटेड questions भी पूछ सकता हैं, जैसे आप इस कंपनी को क्यों ज्वाइन करना चाहते हैं ? (Why you want to join this company) आदि । आप जब भी इंटरव्यू के लिए जाए तो जॉब प्रोफाइल को जरूर समझे की एक्चुअली में किस चीज की requirement हैं , ऐसा करने से आप उस जॉब प्रोफाइल से रिलेटेड question एंड answers तैयार कर सकते हैं ।
आत्म विश्वास के साथ interview दे
अपने पूरे आत्म विश्वास के साथ interviewer के द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब दे , बिलकुल घबराये नहीं, अगर कोई सवाल ना समझ में आये तो politely पूछे , क्या आप फिर से दोहरा सकते हैं (Can you repeat again) । आपका आत्म विश्वास ही आपको जॉब दिलवायएगा , जरुरी नहीं की इंटरव्यू के द्वारा पूछे गए सारे सवालों का जवाब आप दे पाए , इसलिए आप जो भी बोले सही बोले , interviewer के सामने अनावस्यक ना बोले, जो सवाल पूछे जाए सिर्फ उन्ही के जवाब दे ।
इंटरव्यू से रिलेटेड Questions के answer तैयार करके जाए
- Tell me about yourself?
- Tell me about your achievements.
- Why you want to change your job ?
- Why you want to join our company?
ऐसे और भी बहुत सारे सवालो के answer आपको इंटरव्यू में देने पड़ेगे ।
अच्छे से DressUp होकर जाए
First impression is the last impression अच्छे और Comfortable कपडे आपको और Confident रखेंगे । कपडे जो आपकी पर्सनालिटी को प्रेजेंट करते हैं , इसलिए अच्छे और साफ़ – सुथरे इस्तरी किये हुए कपडे पहनकर ही Interview देने जाए । Interview में फॉर्मल कपडे पहन कर जाए, कपड़ो का चुनाव अपनी जॉब प्रोफाइल के अनुसार करें । ज्यादा तड़क – भड़क वाले कपडे ना पहने । ऐसे कपडे पहने जो Comfortable भी हो ।
आपके सही से कपडे पहनकर जाने से ये मतलब नहीं हैं की आप अमीर हैं बल्कि ये हैं की आप अपने आप को कितने अच्छे से मैनेज करते हैं, ये छोटी – छोटी बातें interviewer observe करता हैं, interviewer आपका Talent और Knowledge तो देखेगा पर इसके साथ – ही – साथ आपका उठने , बैठने और बोलने के तरीके के आधार पर आपकी जॉब को निश्चित या सुनिश्चित करेगा । कुछ लोग ज्यादा Over Confident होते हैं और वह कपड़ो को Priority नहीं देते हैं जिसके कारण वह उतना आगे नहीं बढ़ पाते हैं जितना की बढ़ सकते हैं ।
Interviewer की बात को पहले अच्छे सुने
- Interviewer को बीच में interrupt ना करे । अपनी बात को कहने के लिए May I speak, इस तरह के sentences का प्रयोग करें।
- Confident रहे पर Over Confident ना बने ।
- गलत बात को सही ना कहे , अपने दिमाग का प्रयोग करें ।
- Interviewer कुछ गलत बोलकर भी आपको चेक कर सकता हैं की एक्चुअली में आप क्या सोचते हैं, इसलिए किसी भी सवाल का जवाब अगर आपको सही पता हैं तभी दे , interviewer को गुमराह करने की कोशिश ना करे, ऐसा करने से interviewer चिढ़ सकता हैं और आप जॉब को खो सकते हैं ।
- Interviewer से बहुत politely और respectful तरीके से बात करें ।
Interview के दौरान क्या ना करें
- बार – बार चेयर को ना हिलाये , आराम से बैठकर बात करे ।
- बात करते समय रूम में इधर – उधर ना देखे ।
- ज्यादा तेज आवाज में और स्पीड में ना बोले ।
- दो interviewer आपस में कुछ बात कर रहे हो आप बीच में ना बोले , जब आपसे कुछ पूछा जाए तभी बताये ।
- अपने हाथ को अपने चेहरे पर ना ले जाए ।
- चेहरे को नार्मल रखे , ना ज्यादा मुस्कराये और ना ज्यादा दुखी, गुस्सा या परेशान हो ।
- इधर – उधर ना खुजलाये।
- छींक आये तो रुमाल लगाए और सॉरी बोले ।
- फ़ोन को साइलेंट पर रखे ।