लाइफ में हम सब जितनी उथल – पुथल मची हैं यही Reality of Life हैं। लाइफ एक समंदर की तरह हैं, जो दूर से शांत लगता हैं, पर जब पास देखोगे तो उसमे हजारों लहरे देखने को मिलेगी , ऐसे ही हम सब की लाइफ हैं, जब तक आप किसी को दूर से समझेंगे तब तक आपको सब अच्छा – अच्छा ही दिखेगा पर जब आप किसी के करीब होंगे तब आपको लाइफ की रियलिटी पता चलेगी ।
क्या अपने कभी सोचा हैं की कोई अजनबी या ऐसा व्यक्ति जिसे आप सही से जानते नहीं हैं, तो क्या आप उसे अपनी फीलिंग बता सकते हैं, नहीं । जो कुछ भी आपको दिख रहा हैं, जरुरी नहीं हैं वह सब सही हो। जब आप नदी में कूदेंगे तो जरुरी नहीं हैं की वहा सब अच्छा ही मिला , कुछ चीजे अच्छी होंगी तो कुछ चीजे ऐसी होंगी जो आपको नुक्सान भी पंहुचा सकती हैं ।
लाइफ के लिए कोई नजरिया बना लेना ठीक नहीं हैं, इससे हर एंगल से फील करिये , हर तरह से सोचे। जब लाइफ को आप हर तरफ से देखेंगे तो लाइफ में आपको ज्यादा बैलेंस दिखेगा लेकिन जब आप लाइफ को सिर्फ एक ही एंगल से देखेंगे तो या तो सुख दिखेगा या फिर दुःख।
वह परियों वाली कहानी जो बचपन में सुनी थी, वह सब सच नहीं थी। लाइफ सब के लिए कठिन हैं, फिर चाहे वह एक छोटा बच्चा ही क्यों ना हो, आज जनम से पहले ही बच्चे की लाइफ को गोल सेट हो जाता हैं, मतलब साफ़ बच्चा दुनिया में आया नहीं , पर क्या – क्या कराना हैं, ये पेरेंट्स पहले से डिसाइड कर लेते हैं, फिर चाहे बच्चे का मन हो या नो हो। कहने का मतलब हैं की जब से हम सब इस दुनिया में आये तब से हम सब लाइफ को बेहतर करने में ही तो लगे हैं, एन्जॉय कब और कैसे करे।
जब छोटे थे तो मम्मी ने कहा पहले पढ़ लो बड़ी हो जाना तो एन्जॉय और जब बड़े हुए तो मम्मी ने कहा अब शादी हो जाए तो एन्जॉय , शादी के बाद अपना घर, कार और बच्चे की पढाई की जिम्मेदारियों ने ऐसे घेरा , अब कहा से हो एन्जॉय। देखो सच तो ये हैं, की लाइफ में जो भी आपको छोटे – छोटे पल मिले , उनको जी लो आगे के भरोसे मत रहो। पढाई , लिखाई करो पर जब मौका मिले तो थोड़ा एन्जॉय तो बनता हैं, क्योंकि लाइफ को कोई ठिकाना नहीं आज हैं तो कल नहीं , इसलिए कल को नहीं आज को जीना शुरू करो ।
Facts of Life
- अकेले आये हो और अकेले ही जाओगे ।
- जिनके लिए आज तुम अपनी जान देने को तैयार हो , वह भी कल तुम्हारी जान ले सकते हैं ।
- जिसे तुम सबसे प्यारा दोस्त समझते हो , वह भी कल आपका सबसे बड़ा दुश्मन बन सकता हैं ।
- जो आज पढ़ने में बहुत होशियार हैं, गलत संगत में पड़ कर वह पढाई छोड़ भी सकता हैं ।
- आज जो धन वान हैं वह कल गरीब, और जो आज गरीब हैं, वह कल धन वान बन सकता हैं ।
- आज जिसको तुम देखना नहीं चाहते हो , हो सकता हैं की कल उसी के साथ रहना पड़े।
- समय ना कल तुम्हारे हाथ में था और ना आगे तुम्हारे हाथ में होगा।
- समय के साथ विचार भी बदलते हैं और लोग भी बदल जाते हैं ।
- हमेशा किसी के बारे में एक जैसी राय रहेगी ऐसा जरुरी नहीं ।
- गलत इंसान भी सही व्यक्ति की संगत में सुधर सकता हैं ।
- लाइफ में कुछ भी परमानेंट नहीं है, प्यार , पैसा और जिंदगी।
- किसी को आजमाना चाहते हो , तो दुःख में आजमाना , क्योंकि सुख में तो पडोसी आपके रिश्तेदार होने का दावा करेंगे।
- परिस्थियाँ आपको इंसान से हैवान भी बना सकती हैं ।
- सत्य के मार्ग पर चलने वालों को भी कभी झूठ का साथ देना पड़ सकता हैं ।
- आपके अपनों के द्वारा किये गए बुरे काम को आप छुपा लेंगे पर कोई अन्य करेगा तो आप दुनिया को चीख -चीख कर बताएँगे।
- अपनी प्रॉब्लम सबको प्रॉब्लम लगती हैं, पर अगर दूसरों की हो तो ऐसे ही लगती हैं ।
- चोट जब तक खुद को ना लगे , तब तक दूसरों का दर्द समझ में नहीं आता हैं।
- अगर आपके पैर पर को गलती से भी पैर रख दे , और आपको सॉरी भी बोल दे तब भी आप उसे जब तक खरी खोटी सुना नहीं लेंगे तब तक आपको चैन नहीं आएगा , पर यही अगर किसी अन्य के साथ हो तो जब वह ऐसा कहेगा, तो आप ही कहेंगे की ऐसा नहीं कहना चाहिए, मतलब हम दूसरों को दूसरों के हिसाब से मापते हैं, ना की खुद को वह पर रख कर मापे।
- एक चिल्लाते हुए व्यक्ति को सब देखते हैं, और बोलते हैं, की ये चिल्लाता रहता हैं, पर कोई ये नहीं सोचेंगे की वह क्यों चिल्लाता रहता हैं । लाइफ में बहुत जल्दी किसी को जज ना करे, थोड़ा टाइम अपने आप को दे और सामने वाले को भी दे।
- कोई पैसे का जोर दिखाता हैं, कोई शरीर की ताकत दिखाता हैं, बात तो ये यारों, सब अच्छा दिखाता और बुरा छुपाता हैं।
- लाइफ में आपको बहुत राय देने वाले मिलेंगे, पर आप राय सबकी सुनना पर करना वही जो आपके और समाज के हित में हो।
- कोशिश सभी करेंगे आपकी जिंदगी में जहर घोलने की, अगर घोल लिया तो ठीक हैं, नहीं तो आपको शाबाशी देंगे ।
- पीठ -पीछे से सुनी बातों को कभी दिल से ना लगाना, क्योंकि कभी कभी कानो सुनी और आँखों देखी भी गलत हो जाती हैं।
- जो जितना सहता हैं, उसे और ज्यादा सहना पड़ता हैं ।
- मनुष्य बुराई जल्दी और अच्छी देर से सीखता हैं।
- जो हमेशा मुस्कराये वह ज्यादा दुखी हो सकता हैं ।
- तुम्हारे ना होने के बाद लोग तुम्हारी तारीफ करेंगे।
- लोग इंसान को भूल जाते हैं, पर उसके द्वारा कही गयी ख़राब बातें कभी नहीं भूलते हैं, इसलिए सोच समझकर ही बोले।
- अपना बचपन कोई नहीं भूलता हैं ।
- सब आपको पसंद करेंगे , ये जरुरी नहीं हैं ।
- व्यक्ति की सुंदरता उसके मन से नहीं लोग तन से देखते हैं ।
- समय से आगे कोई भाग नहीं सकता हैं ।
- लोग गुण से ज्यादा अवगुण को जल्दी नोटिस कर लेते हैं।
जीवन में अक्सर आप बहुत कुछ सोचते हैं, पर शायद उसे कभी किसी से शेयर नहीं कर पाते हैं क्योंकि शायद आपको ऐसा लगता हैं की मेरी कौन सुनेगा और कई बार होता हैं भी ऐसा हैं, आपकी बात को, आपकी प्रोब्लेम्स को लोग सुनते हैं समझते हैं पर आपको इग्नोर कर देते हैं। जीवन की सच्चाई को जितना जल्दी आपने समझ लिया आपके लिए उतना ही अच्छा हैं। कहते हैं जब आप किसी के साथ अच्छा करोगे तो ईश्वर भी आपके साथ अच्छा करेगा। जिंदगी में सब कुछ पहले से ही तय हैं बस आपको अपना कर्म करना हैं।
ये जीवन ही कुछ ऐसा हैं जब आपके आस -पास सब ठीक होता हैं तो आपको हर तरफ सिर्फ ख़ुशी ही ख़ुशी दिखती हैं पर जब आपका मन दुखी होता हैं तो आपको हर तरफ दुःख ही दुःख दिखता हैं। कभी -कभी तो लगता हैं की कितना मुश्किल हैं इस जीवन को समझना। किसको क्या कहे, कुछ भी समझ में नहीं आता हैं। बस यूं ही चले जा रहे हैं, जिंदगी जहा तक ले जाए।
जीवन और मरण दोनों निश्चित हैं, फिर भी किसी के जाने का डर दिल में तूफ़ान पैदा कर देता हैं, एक ऐसी हलचल जिसको आप शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं , आप कितना भी मजबूत क्यों ना हो, मुश्किलें आने पर आपकी आँखों से आंसू खुद पे खुद निकल जाते हैं। जिंदगी सचमुच कैसे -कैसे रंग दिखाती है। हर कोई आज सिर्फ सुख को पाना चाहता हैं, पर ये भूल जाता हैं की दुःख भी आएगा जीवन में और सब कुछ हिला कर चला जाएगा। जिंदगी एक ऐसा आईना हैं जिसमें सब कुछ हैं, कभी आपका खिला हुआ चेहरा दिखेगा तो कभी मुरझाया हुआ चेहरा दिखेगा।
जिंदगी में जिसको आपकी जरुरत हैं उसके आस -पास सदैव रहो, कभी किसी का साथ ना छोड़ो फिर चाहे तुम्हे सबसे लड़ना ही क्यों ना पड़े।
खुश रहो, अपने हर एक दिन को यादगार बना दो, जिंदगी को इतनी सच्चाई से जियो की झूठ कभी आपको नीचा ना दिखा पाए। हर दिन बेहतर करो, खुद का और अपने अपनों का पूरा ख्याल रखो।