जीवन में कभी सुख हैं तो कभी दुःख हैं , ये एक जैसी नहीं होती, कभी धूप तो कभी छाँव, कभी स्थिरता तो कभी नहीं। हम सारे लोग ही कभी ख़ुशी और कभी ग़म वाले stage पे हैं, हमे तो बस अपना act करना हैं और फिर समय आने पर यहाँ से जाना होगा, जीवन के चलते बहुत सी कठिनाईओं का सामना करना पड़ता हैं, पर हमे अडिग खड़े रहना हैं और आगे बढ़ते रहना हैं ।
हमें पॉजिटिव रहना हैं , हमसे इस ज़िन्दगी ने कुछ लिया है तो बहुत कुछ दिया भी है। Be Positive always in any situation, you are very important for your family and friends.
जीवन में कितनी भी problems आये, हमे हमेशा सेल्फ motivated और inspired रहना है और हमे never give up के सिद्धांत पे चलना है, मैंने कुछ पंक्तिया प्रस्तुत की है जिसको पढ़कर आप positive feel करेंगे ।
Poetry
ज़िन्दगी तुमको कितना सताए तुमको गिव अप करना नहीं हैं।
राह कितनी भी हो कठिन तुमको पीछे हटना नहीं है ।
मुश्किलों से मिला है जीवन इस को मर के खोना नहीं है ।
राह कितनी भी हो कठिन तुमको पीछे हटना नहीं है ।
ज्योत जीवन की खुद न बुझाओ तुम किसी की तो दिल की बताओ ।
राह कितनी भी हो कठिन तुमको पीछे हटना नहीं है ।
ज़िन्दगी ये तुम्हारी नहीं बस तेरे अपनों से भी ये जुडी है ।
राह कितनी हो भी कठिन तुमको पीछे हटना नहीं है ।
ना करो ज़िन्दगी से बगावत कर लो चाहे जितनी शिकायत ।
राह कितनी हो भी कठिन तुमको पीछे हटना नहीं है।