Jeevan Ki Sacchi Baatein (जीवन की सच्ची बातें, real things of life ) True Lines on life, जो आपके अलर्ट Button को On कर देंगी । जीवन के सफर में हम सबको अनेको सुखो और अनेको दुखो का अनुभव होता हैं, ऐसे में जीवन कभी – कभी ऐसे मोड़ पर आ जाता हैं , जब हम जीवन की वास्तविकता को समझ लेते हैं ।
जीवन की वास्तविकता कुछ अलग ही होती हैं, ऐसे में अगर आप जीवन में सिर्फ सुखो का अनुभव कर रहे हैं, तो एकाएक दुःख आने पर आप बिखर सकते हैं, इसलिए अपने जीवन को वास्तविकता से दूर ना रहें, खूब enjoy करे, लेकिन जीवन की सच्चाई क्या हैं इसका भी ध्यान रखे ।
देखा जाए तो आज हर कोई जीवन की सच्चाई को समझ चुका हैं, वह बात अलग हैं की कोई भी सामने से बताने की हिम्मत नहीं क्या कर रहा हैं की वह क्या फील कर रहा हैं। किसी को अपनी फीलिंग्स ना शेयर करने के पीछे एक बड़ा रीज़न ये भी हैं की यदि लाइफ में हर बात सच कह दी जाए तो आधे से ज्यादा रिश्ते या तो टूट जाएंगे या फिर हो सकता जुड़ भी जाए।
तुम जो करो वह सही, ऐसा मानना अपने आप को धोखा देंना है।
जिंदगी को हमेशा दोनों तरफ से देखे, कभी किसी एक व्यक्ति को देखकर कभी कोई निर्णय ना ले।
तुम जो करो वह सही, ऐसा मानना अपने आप को धोखा देना है।
सही और गलत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए जल्दबाजी में लिया गया एक निर्णय किसी की जिंदगी को ख़राब कर सकता हैं।
तुम्हे जो दर्द लग रहा है वह किसी की ख़ुशी है।
दर्द हमेशा दर्द ही होता हैं, इसलिए कभी भी अपने आप को धोखा मत दे। क्या कभी किसी को धोखा देकर खुश रहा जा सकता हैं, नहीं ना, इसलिए सदैव सही काम करे जिससे ना खुद को दर्द पहुंचे और ना किसी और को कोई परेशानी हो।
किसी की समझ पाना इतना आसान नहीं।
अक्सर हमे लगता हैं की हम लोगो को बहुत अच्छे से समझते हैं, इस बात में कितनी सच्चाई हैं, ये तभी पता चलता हैं जब समय आता हैं।
किसी से शिकायत करने से बेहतर है अपने आप पर काम करे।
लोगो की कमियों पे ध्यान ना देकर, उनको अच्छाइयों का बखान करे, ऐसा करने से एक तो आप भी पॉजिटिव रहेंगे दूसरा जब आप शिकायत की जगह तारीफ करना शुरू करेंगे तो वही अच्छी चीजे आपकी लाइफ में भी होने लगेंगे, इसलिए कभी भी किसी की निंदा ना करे।
हमे तो बस अपने कर्मो का हिसाब देना है तुम्हारी तुम जानो।
जो जैसा बोयेगा, वैसा ही कटेगा, ये बिलकुल सत्य हैं, इसलिए वही लोगो को दे जो आप अपने लिए चाहते हो।
होंठ बंद है पर आँखें सब बोल देती है।
यदि आप किसी को दिल से समझना चाहते हैं, तो उसके दिल में जगह बनाये क्योंकि अक्सर होंठ वह नहीं कह पाते हैं जो आखें बयां कर देती हैं।
आज तुम्हे जो पसंद नहीं है शायद कल वह तुम्हे सबसे ज्यादा पसंद हो।
किसी के आज से उसे जज ना करे, आपको नहीं पता हैं, परिस्थितिया इंसान के सबसे बड़े दुश्मन को भी सबसे जिगरी दोस्त बना देती हैं इसलिए कभी भी किसी के लिए ऐसा ना कहे की आप उसे पसंद नहीं करते हैं।
जिससे कम उम्मीद होगी वही सबसे ज्यादा करेगा।
अक्सर हम जिसे सबसे बेकार समझते हैं, वही हमारे काम आता हैं, ऐसा इसलिए होता हैं, क्योंकि सही इंसान की परख हर कोई नहीं कर पाता हैं। समय किसी ने नहीं देखा, ये नालायक को भी लायक बना देता हैं।
तुम दूसरों को नहीं अपने आप को पहचानो।
दूसरों से ज्यादा खुद की पर्सनालिटी को अच्छा करने में अपना समय और ऊर्जा लगाए क्योंकि लोग वह नहीं करेंगे जो आप बोलेंगे बल्कि लोग वह बनेगे जो वह आप में देखेंगे।
सब्र में बहुत शांति है।
सब्र जिंदगी में शांति लाएगा, और आपको जीवन की राह पे कैसे चलना हैं, इसलिए सदैव प्रेरित करेगा।
जब तुम नहीं किसी को याद करते हो तो दूसरो से अपेक्षा क्यों है।
जो दे रहे हो, वही तो तुम्हे मिल रहा हैं, इसलिए दूसरों से उस चीज की ख्वाईस ना करे, जो आपने कभी किसी को नहीं दिया।
जब चाहा तब बात किया जब चाहा तब नहीं किया ऐसा करने से आपकी कोई इज्जत नहीं करेगा।
लोगो से बात अपनी जरुरत के हिसाब से ना करे, बल्कि उनकी इच्छा के हिसाब से करे।
सब कहते है दूसरो के लिए, जियो पर जीता कोई नहीं।
कोई जिए या ना जिए, पर आप जियो, किसी को तो शुरुआत करनी ही होती हैं, क्यों ना आप ही करे।
हम अपने ही विश्वास की मूरत हैं ।
आप खुद को जैसा चाहते थे, आज वैसे ही आप हैं।
महत्वाकांछी होना अच्छी बात हैं पर जरुरत से ज्यादा महत्वाकांछी होना आपको गलत रास्ते पे ले जा सकता हैं ।
अपने सपनों को बड़ा करना है, पर रास्तों को कभी छोटा मत करना।
अपने आप पर विश्वास ही समस्या का हल है ।
सब कुछ तुम्हारे अंदर हैं, फिर चाहे हार हो या जीत हो।
फल तो सबको चाहिए पर कर्म किसी को नहीं करना ।
जिसने बीज नहीं बोया, उसे फल कभी नहीं मिलेगा, इसलिए फल से पहले बीज बोये।
आप जैसे हो वैसे ही रहो ।
खुद को उतना ही बदलना, जब तक आपके आत्म – सम्मान को ठेस ना पहुंचे।
दोस्ती और दुश्मनी समय के साथ ख़तम भी हो सकती हैं और शुरू भी ।
समय के साथ ना ही दोस्ती रहेंगी और ना ही दुश्मनी, ये बात बिलकुल सही हैं।
अकेले तो लोग भीड़ में भी हैं ।
जहा दिल ना मिले, वहा भीड़ में भी तन्हाई हैं।
झूठ की बुनियाद हर रिश्ते को कमजोर कर देती हैं ।
झूठ आपको पल भर की ख़ुशी जरूर दे सकता हैं, पर जिंदगी भर के रिश्ते को नहीं संभाल सकता हैं।
आलोचना ही सफलता का पहला कदम हैं ।
आलोचना से घबराना नहीं है, बल्कि अपनी कमियों पे काम करके उनको ठीक करना होता हैं।
शिकायत वही होती हैं जहा आप अपनापन महसूस करेंगे ।
जिस दिन कोई आपसे आपका अपना शिकायत करना छोड़ दे, समझ लेना वह रिश्ता ख़तम हो चुका हैं।
जीवन की वास्तविकता से कभी मत भागो ।
जो जैसा हैं, उसे वैसा स्वीकार करो।
लोग दूरियों से नहीं अपने विचारों के कारण दूर हो जाते हैं ।
एक गलत विचार तबाही मचा सकता हैं।
एक दिए से दूसरे दिए को जलाना ज्ञान बाटने जैसा हैं ।
अपने ज्ञान को दूसरों को दे, क्योंकि ज्ञान ही एक ऐसे चीज हैं, जिसे जितना बांटोगे ये, उतना ही बढ़ता जाएगा।
जो तुम्हारे लिए गलत हैं वह किसी के लिए सही भी हो सकता हैं ।
तुम सभी और गलत के चक्कर में मत पड़ो, तुम बस चलते रहो, मंजिल जरूर मिल जायेगी।
मन की ख़ुशी तो आपका चेहरा ही बता देगा ।
ख़ुशी को बताना नहीं पड़ता, वह तो खुद पे खुद चेहरे से झलक जाती हैं।
जो खुद को परफेक्ट मानेगा वह सीखना बंद कर देगा ।
सीखते रहो, क्योंकि दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं बन सकता हैं।
एक दूसरे को नीचा दिखाना बहुत आसान है , पर किसी को special feel करवाना सबके बस की बात नहीं ।
किसी के सफल होने में उसकी मदद करने से बड़ी कोई ख़ुशी नहीं होती हैं, करके फील करिये।