Share This :
Motivational and Real facts of Life

हर चमकने वाली चीज़ सोना नहीं होती ये बिलकुल सही बात है ।

कभी कभी आपकी हार में भी आपकी जीत होगी बस ये नजरिये की बात है ।

हमेशा निर्णय सोच समझकर ले, पर इतना भी ना सोचे की आप कुछ निर्णय ही ना ले पाए ।

ये दिखाए की दुनिया है, इसलिए हर बात सही हो ये जरुरी नहीं ।

अपने आँखों से ज्यादा अपनी बुद्धि पर भरोसा करें ।

जीत का अनुभव करना है तो हारना भी जरुरी है ।

हार के डर से आगे बढ़ना मत छोड़ो ।

अँधेरा कितना भी घना क्यों ना हो आप बस अपने Speed Maintain रखना, मंजिल आपकी होगी।

जो सीख रहे हो वह दूसरों को भी सीखो, sharing of knowledge is a good habit.

झुकना अच्छी बात है पर इतना भी नहीं की आपके  ऊपर से लोग निकल जाए।

प्यार और विश्वास आपके रिश्तों को और मजबूत बनाएंगे।

अपने मन को साफ़ रखो बाकी भगवान पे छोड़ दो ।

सच हमेशा कडुवा होता है ।

वक़्त सबका बदलता है बस धैर्य रखो ।

जिस पर बीतती है सिर्फ वही जानता है यह बिलकुल सच बात है । 

जिंदगी में उतार – चढाव तो आएंगे।

इंसान को उसके गुणों से पहचानो ना की उसके पैसों से ।

जरूरते इंसान को बदल देती है ।

गुस्सा आने पर बात ना करें , बल्कि जब आपका गुस्सा ठंडा हो जाए तब आराम से बैठकर गुस्से की वजह को discuss करें ।

जीवन में सकारात्मक सोच रखने का प्रयास करें ।

मन में अगर कोई बात हैं तो उससे पूछ लेने से ही मन को शांति मिलेगी ।

हम इंसान की नज़रों से बच सकते है पर भगवान की नज़रों से नहीं ।

जीवन में सुख और दुःख दोनों आयेंगें ।

जीवन में कितनी भी कठिनाइए आ जाए आप बस धैर्य से काम लेना ।

कोई किसी का नहीं हैं ये बिलकुल सच है पर इसे सब जानते है पर सही करने का कोई प्रयास नहीं करता हैं ।

जो सारे लोग गलतिया करतें है वही हम भी क्यों करते है, क्या आपने ऐसा कभी सोचा हैं ।

कभी कभी समस्या उतनी बड़ी नहीं होती है जितनी हम लोग सोच लेते हैं ।

दूसरों को इम्प्रेस करना छोड़ दीजिये, इससे कुछ नहीं मिलेगा ।

जैसे हो वैसे रहो, originality is the best thing in life.

अपने सुख को तो हम दुनिया भर को बताते है पर जब हम दुखी होते है तो क्यों हम किसी को नहीं बताते हैं, इसका मतलब साफ़ है की आप दिखावे की ज़िन्दगी को जी रहें हैं ना की वास्तविकता की ।

सोच लेना और implement दो अलग अलग चीज़े है ।

संस्कार पता तो सबको है पर अपनाते बहुत काम लोग हैं ।

ज़रा सब्र रखिये, ये ज़िन्दगी आपको सब अनुभव करवा देंगी ।

आपका सबसे वफादार दोस्त आप खुद हो ।

कोई आपको समझे या ना समझे आप खुद को समझो ।

आपकी लड़ाई आपको ही लड़नी होगी ।

किताबों में तो सिर्फ सिलेबस मिलेगा manner तो आपको आपकी फॅमिली से मिलेंगे ।

जब कोई समस्या आएगी तो कोई आपके आस – पास भी नज़र नहीं आएगा ये जीवन का सबसे बड़ा सच हैं ।

झुकने वाला इंसान बहुत स्ट्रांग होता है, क्योंकि झुकता वह इंसान है जिसे रिश्तों की क़द्र होती है, जिन्हे अपनों से प्यार होता है ।

ज़िन्दगी बहुत से सवालों में उलझ गयी हैं।

हर दिन अलग होता है, ये भी सच हैं ।

सच्चाई को कितना भी दबा लो एक ना एक दिन सामने आ ही जायेगी ।

हर मुस्कराहट में ख़ुशी हो जरुरी नहीं ।

अपना रास्ता खुद बनाओ और मंजिल तक पहुँचो ।

दूसरों के अनुभवों से सीखें ।

Share This :