आप एक Stress को ख़तम करेंगे दूसरा आ जाएगा , जीवन ऐसे ही चलता हैं अब सबसे important question आता हैं की how to avoid stress or how to ignore Stress.
जीवन में जब कोई भी उद्देश्य या कोई भी छोटा या बड़ा काम अपनी निर्धारित समय पर सही से पूरा नहीं हो पाता हैं तो हम स्ट्रेस में आ जाते हैं ।
Stress कितने समय तक रहेगा ये पूरी तरह आपकी सोच पर निर्भर करता हैं । ये बात भी बिलकुल सच हैं की स्ट्रेस को हम पूरी तरह से जिंदगी से नहीं ख़तम कर सकते हैं ।
- तनाव क्या है ? What is stress ?
- तनाव के लक्षण Symptoms of Stress
- तनाव को कैसे दूर रहे ? How to overcome stress?
- keep meeting with people (लोगो से मिलना – जुलना रखे)
- Share Your thoughts (अपने मन की बातें शेयर करें)
- Go for a walk with friends and family (दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जाए)
- Arrange a पार्टी with फ्रेंड्स
- Listen Your favorite music (अपना फेवरेट म्यूजिक सुने)
- Eat on Time (समय से खाना खाएं)
- Don’t compromise on sleep (नींद से समझौता ना करें)
- Get up early (सुबह जल्दी उठें)
- Practice Yoga and Meditation regularly (योगा और मेडीटीएशन का नियमित अभ्यास करें)
- Don’t think too much (ज्यादा ना सोचे)
- The only problem in the world is with you, put an end to this thinking (दुनिया में सिर्फ प्रॉब्लम आपके साथ है इस सोच को ख़तम करें)
- Read motivational books (मोटिवेशनल बुक्स पढ़े)
तनाव क्या है ? What is stress ?
आजकल शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसे तनाव ना हो, कोई न कोई reason सबके पास हैं। किसी को पैसे की कमी, किसी को प्यार की कमी, किसी को विश्वास की कमी, किसी को समय की कमी, किसी को मनोरंजन की कमी, किसी को दोस्तों की कमी, मतलब सबके जीवन में ही तनाव है ।
कभी कभी प्रॉब्लम उतनी बड़ी नहीं होती जितना की हम सोच लेते हैं। अब बात आती है कैसे हम इससे बचे , कैसे handle करे, कैसे दूर रहे, तो आज मैं आपको कुछ इसी बारे में बहुत ही बढ़िया Tips दूँगी जिससे आप काफी fresh महसूस करेंगे, खुश महसूस करेंगे और जीवन की तरफ positive thinking रखना शुरू कर देंगे ।
तनाव जीवन की वह अवस्था है जब आपकी जीवन से जो एक्सपेक्टेशन (Expectation ) होती है और वह पूरी नहीं होती है तब आप स्ट्रेस फील (Stress feel) करते है ।
आप बहुत अकेला महसूस करते हैं ।
आपको आपकी समस्या का हल नहीं दिखाई देता है ।
रास्ते धुँधले दिखते, क्या करे और क्या ना करे की स्थित में आ जाते है , और इसकी वजह से आप डिप्रेस हो जाते, आप बहुत सारी मानसिक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।
आप अपने आप को दुनिया का सबसे दुखी इंसान समझने लगते हैं ।
तनाव के लक्षण Symptoms of Stress
नींद ना आना
किसी भी काम में मन ना लगना
लोगो से मिलने का मन ना करना
ज्यादा सोचने लगते है
गुमसुम रहना , मतलब किसी से कोई बात ना करना
अकेले रहना
हँसना या मुस्कराना छोड़ देना
भोजन सही से ना खाना
घूमने जाना avoid करना
अकेले बैठकर सोचते रहना
तनाव को कैसे दूर रहे ? How to overcome stress?
तनाव (stress) को avoid करने की कुछ कारगर उपाय हैं जिनको अपनाने से आप तनाव से बचे रहेंगे –
keep meeting with people (लोगो से मिलना – जुलना रखे)
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं वह अकेले नहीं रह सकता हैं । लोगो के बीच में रहकर ही हम उससे जिंदगी का पाठ सीख सकते हैं , इसलिए अकेले ना रहे लोगो से मिलना – जुलना रखे ।
जितना आप लोगो के साथ मिलेंगे आप अपने stress से overcome कर पाएंगे और पॉजिटिव भी रहेंगे ।
Share Your thoughts (अपने मन की बातें शेयर करें)
आपके मन में जो चल रहा है, वह सब अपने close friends या family member से share करें ।
जीवन में खुशिया और गम दोनों हैं जिस प्रकार से हम अपनी खुशियों को अपने यार दोस्तों या फिर परिवार के साथ share करते हैं वैसे ही आप अपने दुःख को share कर के अपने मन को हल्का कर सकते हैं , और इसके साथ – साथ आपको समस्या का समाधान भी मिल जाएगा ।
Go for a walk with friends and family (दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जाए)
घूमना – फिरना भी जीवन के लिए बहुत जरुरी हैं , इंसान का मन एक जगह और एक ही माहौल में रहकर कही ना कहीं बोर हो जाता हैं इसलिए बाहर घूमने जाए और दोस्तों के साथ समय बिताये ऐसा करें से आप अपने आप को तनाव से दूर रखने में समर्थ होंगे । पार्टी का ऑफर आये तो एक्सेप्ट करें ।
Arrange a पार्टी with फ्रेंड्स
कभी -कभी दोस्तों के साथ एक छोटा सा get-together करे अपनी बातें शेयर करें, डांस करे । पार्टी को अपने अनुसार arrange करें ।
Listen Your favorite music (अपना फेवरेट म्यूजिक सुने)
संगीत के बिना तो जीवन में कोई सुर और ना ताल हो सकती हैं । अच्छा म्यूजिक (Music) सुनना भी एक तरह के मानसिक थेरेपी (mental therapy) हैं ।
जिससे हम समय – समय पे अपने आप को चार्ज करते हैं , जब भी कुछ ठीक ना लगे आप हल्का सा अपना पसंदीदा म्यूजिक सुने इससे आप अपने तनाव को अवॉयड कर पाएंगे और पहले से बेहतर भी महसूस करेंगे ।
Eat on Time (समय से खाना खाएं)
अभी नहीं खाना , थोड़ी देर में खाती हूँ, अभी रुको बाद में खाएंगे , इस तरह की बातों से बचे ।
खाना खाने का समय निर्धारित करें और रोज उसी समय खाये ऐसा करने से आप अपने जीवन को संतुलित और अनुशासित कर पाएंगे ।
Don’t compromise on sleep (नींद से समझौता ना करें)
समय से ना सोना भी आज stress होने का मुख्य कारण हैं । जब आपकी नींद पूरी नहीं हो पाएंगे तभी आपको चिड़चिड़ापन भी होगा और किसी भी काम में मन नहीं लगेगा, इसलिए 8 घंटे की नींद जरूर ले ।
Get up early (सुबह जल्दी उठें)
सुबह जल्दी उठे, उठकर बाहर टहलने जाए, सुबह की ठंडी ताज हवा आपको दिन भर चार्ज और खुश भी रखेगी ।
Practice Yoga and Meditation regularly (योगा और मेडीटीएशन का नियमित अभ्यास करें)
योगा और मैडिटेशन आज जीवन के लिए एक औषधि के जैसे हैं अगर आप रोज योगा करते है तो आपका शरीर और मन दोनों फिट रहेंगे । शारीरक रूप से फिट रहना जीवन के लिए बहुत जरुरी हैं ।
Don’t think too much (ज्यादा ना सोचे)
दिन – रात जब तक जागेंगे तब तक सोचते रहना , कुछ न कुछ , किसी ना किसी के बारे में या कोई भी बात आपको अंदर ही अंदर परेशान करती रहती हैं इसका मूल कारण यह हैं की आप अपनी बात को किसी से भी कहने में comfortable नहीं हैं ।
सबसे पहले अपनी बातों को share करना सीखे , आप ही अकेले उस स्थित के जिम्मेदार हैं ऐसा सोचे । अपने मन को अलग – अलग कार्यों में व्यस्त रखे ।
The only problem in the world is with you, put an end to this thinking (दुनिया में सिर्फ प्रॉब्लम आपके साथ है इस सोच को ख़तम करें)
आप अकेले नहीं हैं इस दुनिया में तो तनाव (stress) से ग्रसित (afflicted) हैं । हर दूसरा इंसान इस समस्या से जूझ रहा हैं । तनाव आपसे हैं ना की आप तनाव से, कहने का मतलब साफ़ हैं की पहले आप अपना ख्याल रखो बाद में किसी और का । एक बार मुस्करा कर देखो सब ठीक हो जाएगा ।
जीवन में ऐसी कोई समस्या नहीं हैं जिसका आप के पास हल ना हो ।
Read motivational books (मोटिवेशनल बुक्स पढ़े)
किताबों से दोस्ती करों , अच्छी – अच्छी प्रेरणा दायक किताबें पढ़े ।
जीवन की सच्ची कहानियाँ पढ़े और उनके साथ अपने आप को जोड़े और समझने की कोशिश करें कैसे अपनी जीवन को और बेहतर कर सकते हैं । कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं जिसका की हल ना हो , ये सोच लाएं
My Message – जीवन में कितनी भी समस्याएं आये आप घबराना नहीं बल्कि डट कर उसका सामना करना, आपकी जीवन से ज्यादा दुनिया में कोई भी चीज मूल्यवान नहीं ।
आप अपने अपनों के लिए कितना जरुरी हो ये हमेशा याद रखना, हमेशा दिन एक जैसा नहीं रहता हैं ।
वक़्त सबका बदलता है , आपको तो बस उस तनाव की स्थिति में सिर्फ धैर्य की डोरी को पकडे रहना हैं, जब कुछ ना समझ आया , सारे रास्ते बंद दिखे, तब हमें सबकुछ भगवान पे छोड़ कर सही समय होने का इंतज़ार करना चाहिए, जब नदी का बहाव बहुत तेज़ हो तब कही किनारे -किनारे चलना ही बुद्धिमानी हैं।
ज्यादा तनाव आपको अंदर से ख़तम कर देगा, इसलिए खुश रहिये, मुस्कराते रहिये।