Life is a beautiful Journey, क्या आप भी ऐसा मानते हैं ?. Life में बहुत बार हम सब लोग सिर्फ दुखों (miseries) के बारे में ही सोचते रहते हैं, और परेशान होते रहते हैं। जीवन (Life) में जो कुछ भी हो रहा हैं, वह हर किसी के जीवन में अलग – अलग हो रहा हैं क्योंकि सबकी जिंदगी एक जैसी नहीं हैं, पर एक बात तो सबके जीवन में समान हैं, कि सुख और दुःख का पहिया सबके लिए एक समान ही चलता रहता हैं।
किसी की जिंदगी में सुख कम और दुःख ज्यादा होते हैं, और किसी की जिंदगी में दुःख कम और सुख ज्यादा होते हैं। जीवन एक यात्रा हैं, और यात्रा में बहुत सी परेशानियाँ भी होती हैं इसलिए जब भी जीवन में कोई दुःख आये, तो घबराये नहीं, बल्कि थोड़ा धैर्य रखे, कि आनेवाले समय में सब कुछ ठीक हो जाएगा।
ये जीवन बहुत अनमोल (Precious) हैं, लेकिन अक्सर लोग इसे महत्व (importance) नहीं देते, फिर चाहे अपना हो, या किसी और का हो, इसलिए अपने जीवन और सभी लोगो के जीवन को महत्व दे।
आज जिंदगी में हर कोई दौड़ रहा हैं, कोई पैसे (money) के लिए और कोई प्रसिद्धि (fame) के लिए, पर जीवन में मिलता वही हैं, जो ईश्वर (God) ने आपके लिए सोचा हैं।
अक्सर हम बहुत सी planning करते हैं, पर होता वही हैं, जो ईश्वर ने आपके लिए सोचा हैं, इसलिए जीवन में आनेवाले समय के लिए इतना ना सोचे और परेशान हो, कि आपका आज तो ख़राब ही हो, आपका आनेवाला कल भी ख़राब हो जाए।
जीवन में आप सदैव अच्छे कर्म करे, क्योंकि अक्सर हम दूसरों के गंदे व्यवहार को अपना लेते हैं, और वही चीजे उनके साथ करते हैं, जो वो हमारे साथ करते हैं, इसलिए आप सदैव लोगो को वो दे, जो आप लोगो से खुद के लिए चाहते हैं।
हमेशा सोच समझकर बोले, क्योंकि अक्सर ज्यादा बोलने वाले लोग बहुत कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था। ऐसी कोई बात कभी भी ना बोले, जो किसी के दिल को चोट पहुँचाये क्योंकि यदि आपकी वजह से किसी का दिल टूटा, तो फिर वो व्यक्ति आपके लिए कभी भी दिल से अच्छी feeling नहीं रख पायेगा।
Life is beautiful, इसलिए अच्छी और पॉजिटिव बात करे, क्योंकि ज्यादा नेगेटिव बातें बोलने और सुनने से मन ख़राब होता हैं, और एक नेगेटिव माहौल create हो जाता हैं, इसलिए कोशिश करे, कि घर – परिवार और दोस्तों की बातें करने से बचें, जिससे आप सदैव progressive ideas के बारे में सोचने के लिए समय निकाल पाएंगे।
अपनी हेल्थ, के लिए आपको जो कुछ करना पड़े, करे, क्योंकि यदि आज आपने इसे अनदेखा किया, तो कल शायद आप चाहकर भी इसे पहले के जैसा ना कर पाए।
ऐसे दोस्त बनाये, जो हमेशा progress and growth के बारे में बात करे, क्योंकि बेकार में अपने कीमती समय को ख़राब करने में कोई होशियारी नहीं हैं। यदि कभी गलती से आपके कुछ ऐसे दोस्त बन जाए, जो आपकी जिंदगी में ख़राब इम्पैक्ट डाल रहे हैं, तो आप समय रहते है, वहां से हट जाइये।
आज देखा जाए तो हर कोई किसी ना किसी मानसिक हलचल (mental agitation) में फंसा हुआ हैं, इसलिए किसी की बातों के आधार पर किसी को जज ना करे, आज बहुत से ऐसे लोग आपके करीब मिल जाएंगे, जो अपने दिल की बात को खुलकर अपने dear one से भी नहीं कह पा रहे हैं, ऐसे में आप समझ सकते हैं, वो किस mental trauma से गुजर रहे हैं।
लोगो की बातों को सुनकर उन्हें सही राय दे, यदि कुछ भी समझ ना आये, तो चुप रहे क्योंकि आपकी गलत राय, एक गलत निर्णय (decision) में बदल सकती हैं। हर कोई अच्छा हैं, इसलिए सबसे प्यार करे, आदर करे और सबके लिए दिल से अच्छा सोचें क्योंकि जब आप इस तरह की बातों को सोचेंगे और अनुभव (experience) करेंगे, तो ऐसी और भी अच्छी चीजें आपकी जिंदगी में आएँगी।
हम सब के पास एक beautiful life हैं, इसे और beautiful कैसे बनाना हैं, ये आपको पता हैं। Happy life जिए, जिससे आप इस journey को enjoy कर पाए।
खुश रहो, खुद को देखो, और बताओ की क्या आप रोज हँसते हैं, कही आप मुस्कराना भूल तो नहीं गए, क्योंकि आप आज जो कुछ भी कर रहे हैं, उसी के आधार पर आपका कल बनेगा।
हालात चाहे जैसे भी हो, आप सिर्फ मुस्कराते रहो, क्योंकि आप जितना मुस्कराओगे, आपके साथ और भी लोग मुस्कराएंगे। मुस्कराने के लिए वजह नहीं, बस आपका मन होना चाहिए, इसलिए मुस्कराइए और खुश रहिये।
देखा जाए तो हर कोई अपने हिसाब से अपने आप में perfect हैं, इसलिए कभी भी किसी के बारे में अपनी कोई राय ना बनाये, अक्सर हम लोगो की बातों के आधार पर किसी भी व्यकित के बारे में अपनी एक राय बना लेते हैं, जो की ठीक नहीं हैं, क्योंकि आप उस व्यक्ति के बीते हुयें पलों के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, आपको नहीं पता की उस व्यक्ति ने अपने जीवन में क्या -क्या झेला हैं।
हर इंसान best हैं, इस सोच के साथ सभी से relation बनाये, क्योंकि यदि कमियां ढूँढने में अपना समय लगाया तो आप अच्छाइयों को नहीं देख पाएंगे, इसलिए हर किसी की अच्छाइयों के बारे में बात करे।
हर किसी की Life journey अलग -अलग होती हैं, इसलिए कभी भी किसी से तुलना ना करे, आपके पास जो हैं, उसे और कैसे अच्छा करना हैं, इस पर तुरंत विचार कीजिये।
Do you also believe so? Many times, in life, we all keep thinking only about sorrows, and keep getting worried. Whatever is happening in life, it is happening differently in everyone’s life because everyone’s life is not the same, but one thing is common in everyone’s life, that the wheel of happiness and sorrow is same for everyone. Keeps going
There are less happiness and more sorrows in someone’s life, and there are less sorrows and more happiness in someone’s life. Life is a journey, and there are many difficulties in the journey, so whenever there is any sorrow in life, do not panic, but have some patience, that everything will be fine in the coming time.
These lives are very precious, but often people do not give importance to it, whether it is their own or someone else’s, so give importance to your life and the lives of all people.
Today everyone is running in life, some for money and some for fame, but what you get in life is what God has planned for you. Often we do a lot of planning, but what happens is what God has planned for you, so don’t worry so much about the future in life, that your today may be bad, your tomorrow may also be bad. .
You should always do good deeds in life, because often we adopt the dirty behaviour of others, and do the same things to them, which they do to us, so always give to people what you want from yourself. Want to
Always speak thoughtfully, because often people who speak more often say many things which they should not have said. Never say such a thing, which will hurt someone’s heart because if someone’s heart is broken because of you, then that person will never be able to keep good feelings for you.
Talk good and positive, because speaking and listening to more negative things spoils the mind, and a negative environment is created, so try to avoid talking about family and friends, so that you can always think of progressive ideas. Will be able to take time to think about.
Do whatever you have to do for your health, because if you ignore it today, tomorrow you may not be able to do it as before even if you want to.
Make friends who always talk about progress and growth, because there is no intelligence in wasting your precious time unnecessarily. If by mistake you have some friends who are making a bad impact in your life, then you have time to move away from there.
If seen today, everyone is trapped in some or the other mental turmoil, so do not judge anyone on the basis of someone’s words, today many such people will come close to you, who will open their heart to their dear one. Can’t even say, in such a way you can understand, what mental trauma he is going through.
Listen to people and give them the right opinion, if you don’t understand anything, keep quiet because your wrong opinion can turn into a wrong decision. Everyone is good, so love, respect and think good for everyone from your heart because when you think and experience such things, more such good things will come into your life.
Be happy, look at yourself, and tell if you laugh every day, have you forgotten to smile, because whatever you do today, your tomorrow will be based on that.
No matter what the situation is, just keep smiling, because the more you smile, the more people will smile with you. There is no reason to smile, only your mind should be there, so smile and be happy.
If seen, everyone is perfect in their own way, so never make any opinion about anyone, often we make an opinion about any person based on the words of people, which Not good, because you don’t know anything about that person’s past, you don’t know what that person has faced in his life.
Every person is the best, make relation with everyone with this thinking, because if you spend your time in finding shortcomings then you will not be able to see the good, so talk about the good in everyone.