घर में How to take care of Plants. Plants वातावरण का एक अहम् हिस्सा है । Plants जो हमे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं । Plants जो की हमे अंदर – बाहर से ऊर्जा प्रदान करते हैं । आज हम सब को अपने घर में और अपने आस – Plants लगाने पर जोर देना चाहिए, क्योंकि जिससे हम और हमारी आने वाली पीढ़ी खुली और ताजी हवा में सांस ले सके ।
अगर आप गांव में रहते हैं, तो आप पेड़ और पौधों की ठंडी छाँव का आनंद ले सकते हैं, लेकिन अगर आप शहर में रहते हैं तो आपको दूर – दूर तक पेड़ और पौधे दिखाई नहीं देंगे । ऐसे में सबके लिए सुझाव हैं की आप सब अपने – अपने घरों में गमलो में Plants को लगाए । Plants से आपके घर में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी रहेगी ।
अब कुछ लोगो के मन में ये सवाल भी आ रहा होगा की Plants तो लगा लेंगे पर हम Plants की देखभाल कैसे करेंगे , तो इसी लिए मैं आपके लिए कुछ टिप्स लायी हूँ जो कोई भी इंसान आसानी से कर सकता हैं ।
पौधों की देखभाल की टिप्स
- एक गमले में एक ही plant को लगाए जिससे plant को एक पर्याप्त जगह मिल जाए, और प्लांट की अच्छी ग्रोथ हो ।
- प्लास्टिक गमले की जगह मिटटी के गमले का प्रयोग करे और समय – समय पर गमले को बाहर से पेंट भी करे, क्योंकि ज्यादा दिन के बाद गमले ख़राब होने लगते हैं । गोल गमले की जगह नाव की डिज़ाइन वाले गमले ज्यादा सही रहते हैं क्योंकि इनमे स्पेस भी ज्यादा होता है और देखने भी बहुत आकर्षित लगते हैं ।
- Plant में पानी रोज दे, पर ध्यान रहे की पानी गमलों में भरा ना रहे , क्योंकि ज्यादा पानी से भी plant ख़राब हो जाएंगे ।
- Plant की पत्तियों पर वाटर शावर से पानी डाले, जिससे पत्तिया साफ़, हरी और ताज़ी रहेंगी । पानी को एक दम प्रेशर से ना डाले , इससे पौधों को नुक्सान पहुंच सकता हैं और गमले की मिटटी भी बाहर निकल सकती हैं ।
- Plant के अकॉर्डिंग धूप और छाव में रखे, कुछ Plant कम धूप में भी चल जाते हैं, जैसे मनी plant इत्यादि तो ऐसे Plant को आप अपने घर के अंदर भी रख सकते हैं ।
- Plants में समय – समय पर सूखी पत्तियों को हटाते रहे, इससे एक तो plant भी हमेशा सुन्दर लगेंगे और दूसरी पत्तिया भी प्रभावित नहीं होंगी ।
- अगर बहुत जरुरत हो तो 1-2 महीने में आप अपने घर पर माली को बुलाकर उससे टिप्स ले सकते हैं ।
- समय – समय पर खुरपे से आप गमले की मिटटी को ऊपर- नीचे करे, इससे मिटटी भी उपजाऊ बनेगी और plant की ग्रोथ भी बढ़िया होगी।
- नर्सरी या माली से खाद लेकर घर पर ही रखे, और 2-3 महीने में डालते रहे ।
- अगर पौधों में कीड़े लग रहे तो कीटनाशक छिडकाव करवाए या करे, कीड़े लगने पर white cement भी डाल सकते हैं, पर अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो ऐसे में किसी trained माली से सलाह ले ।
पौधे लगाने से लाभ
- पौधों की सेवा करने से आपको आंतरिक ख़ुशी का अहसास होगा ।
- आपका मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहेंगे ।
- आप पॉजिटिव फील करेंगे ।
- आप एनर्जेटिक फील करेंगे ।
- शांत वातावरण बनेगा ।
- शुद्ध और ताज़ी हवा मिलेगी, जिसकी आज सबसे ज्यादा जरुरत हैं ।
- आप फूल , पत्तियों के अलावा खाने से सम्बंधित पौधे भी लगा सकते हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आएंगे , जैसे करी पत्ता, एलोवेरा, मिर्चा, टमाटर, धनिया इत्यादि।
- आपकी बोरियत को दूर करेगा ।
- प्लांट लगाने से आपकी बालकनी, टेरेस और घर बहुत ही सुन्दर लगेगा । आज घर की डेकोरेशन में पौधों का बहुत बड़ा हाथ हैं, मार्किट में बहुत तरह के प्लांट और गमलो की डिज़ाइन देखने को मिलेंगे, कुछ हैंगिंग वाले गमले, कुछ स्टैंड वाले और ना जाने कितने और ऑप्शन मिल जायेंगे ।
Plant Decorating Ideas for home
- छोटे – छोटे, flower एंड ग्रीन प्लांटस को Bed Room में और Living Room में रखे, इससे आपके घर की रौनक ही बदल जाएगी ।
- प्लांट मन को बहुत सुकून पहुंचाते हैं, आज हम सब ऐसे वातावरण में रह रहे हैं, जिससे बचने का सबसे अच्छा उपाय plant ही हैं, घर में जितने ज्यादा plant होंगे , घर उतना ही सुन्दर और स्वच्छ रहेगा ।
- Dinning टेबल, टीवी रैक, और किचन को छोटे – छोटे plant से सजाये , ये आपके घर को एक नया लुक प्रदान करेंगे । अपने घर के main गेट को भी आप छोटे – छोटे गमलो से सजा सकते हैं ।