Share This :

क्या आप भी अपना सपनों का घर बनाना चाहते हैं ? यदि हाँ तो ये पोस्ट How to make a dream house बिलकुल आपके लिए बहुत ही useful होने वाली हैं।

सच में खुद के घर का सपना हर किसी के लिए बहुत खास होता हैं। आज कोई भी किराये के घर में रहना नहीं चाहता हैं क्योंकि वहा हर किसी को बहुत सी restrictions को face करना पड़ता हैं, और वह घर भी आपके मुताबिक नहीं होता हैं ऐसे में हर कोई ये सोचता हैं की जब अपना घर बनाएंगे तो ऐसे बनाएंगे, वैसे बनाएंगे और पता नहीं क्या -क्या imagination कर डालता हैं।

देखा जाए तो ये सही भी हैं, जब आप अपने dream house के बारे में imagination करेंगे, तभी तो आप उसे बना पाएंगे क्योंकि हमे वही चीजे मिलती हैं जिसके बारे में हम दिल से सोचते हैं।

एक बात मैं अभी आप सब को clear करना चाहूंगी, आज dream house उन्ही लोगो का बनेगा जो dream करेगा, so please बिना डरे हुए बड़े सपने देखिये और फिर उन्हें पाने के लिए अपनी जी -जान लगा दे।

आईये मिलकर ड्रीम हाउस की नींव बनाते हैं, बाकी घर आप अपने according बना लीजियेगा।

अपने dream house की पिक्चर दीवार पे या अपनी डायरी में रखे

सबसे पहले तो आप किस तरह का घर बनाना चाहते हैं, उसकी एक पिक्चर अपने दिमाग में, घर में और एक डायरी में लगा लीजिये क्योंकि जब आपको पता होगा की आपकी future house planning क्या हैं तभी आप उसके लिए और ज्यादा seriously काम कर पाएंगे।

Life में हम सब बहुत सारे dream देखते हैं, पर पूरा बहुत कम लोग कर पाते हैं क्योंकि हम उन dreams के बारे में ना ही कही लिखते हैं, ना ही कोई पिक्चर लगाते हैं और ना ही किसी से शेयर करते हैं क्योंकि हम सब अपने ड्रीम के पूरा होने पे संदेह करते हैं।

इसलिए सबसे पहले dream house अपनी इमेजिनेशन में ले आये, आपको आपका घर दिखना चाहिए।

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको रास्ता बनाना होगा, इसलिए सबसे पहले अपनी कल्पना में अपने सपनों के घर को देखना शुरू कीजिये, और यकीन मानिये आप जो कुछ भी सोच सकते हैं, वह सब आपको मिल सकता हैं।

किसी भी dream की शरुवात एक सोच से होती हैं, आज जो कुछ भी आपके आस -पास हैं, वह कल किसी के लिए बहुत बड़ा ड्रीम था।

इसलिए ड्रीम करने से ना घबराये, big dream and achieve dream.

How to make a dream house
How to make a dream house

अपने dream house के लिए Budget Decide करे

हर किसी का dream house एक जैसा हो, ये मुमकिन नहीं हैं क्योंकि हर इंसान की पसंद और बजट अलग -अलग होता हैं। हो सकता हैं आपको छोटा मकान पसंद हो, पर वह बहुत खूबसूरत हो, या फिर आपको बहुत बड़ा घर पसंद हो जिसके अंदर हर चीज हो।

बजट आज सबसे बड़ा मुद्दा हैं क्योंकि आपकी जो वर्तमान स्थित होगी उसके अनुसार आपकी पसंद और ना पसंद बदल जाएगी। हो सकता हैं आपके पास जब कम पैसा हो तो आपका dream house भी छोटा हो, पर जैसे -जैसे आपके पास पैसा बढ़ेगा आपका dream house बढ़ने लगेगा।

Dream House चाहे कैसा भी हो पर आप को उस घर में सुख और शांति दोनों होनी चाहिए, ऐसा ना हो की घर तो बहुत बड़ा बना लिया पर उसके अंदर रहने वाले लोगो के मन में शांति नहीं हैं।

आज ज्यादातर लोग जीवन भर अपने dream house के लिए कड़ी मेहनत करते रहते है, और जब समय आता हैं उस सुख और सुविधा का enjoy करने का तो वह खुद इस दुनिया से चले जाते हैं, सच में ये बहुत दुखद हैं।

वर्तमान में आपका जो भी बजट हो, उसके अनुसार अपना dream house बनाये, क्योंकि कुछ ना होने से कुछ होना अच्छा होता हैं, और किराये के घर से तो बहुत अच्छा अपना घर होता हैं, जहा आप अपनी मन- मर्जी से चीजे कर सकते हैं।

अपने dream house का Size Decide करे

आप अपनी family and need के अनुसार ही अपना dream house बनाये क्योंकि जरुरत से ज्यादा बनाये गए घर का प्रयोग आप कभी भी नहीं कर पाएंगे और उसकी साफ़ -सफाई के लिए भी आपको सदैव परेशान होना पड़ेगा।

अक्सर लोग पैसा होने पे बहुत बड़ा घर बना लेते हैं, और फिर उसको मेन्टेन करने वाला कोई नहीं होता हैं इसलिए जितना जरुरी हैं उतना ही बनाये।

यदि आपको अपने घर का साइज पता होगा, तो भी आप उसके हिसाब से जगह और पैसे की व्यवस्था कर पाएंगे क्योंकि कोई भी चीज रातों -रात नहीं बनती हैं, बल्कि उसके लिए आपको समय, पैसा और ऊर्जा सब खर्च करना पड़ता हैं।

अपने dream house के लिए location decide करे

आप कहा रहना चाहते है, ये सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं क्योंकि यदि आपको वह लोकेशन नहीं पसंद हैं, तो भी आप अपनी लाइफ को एन्जॉय नहीं कर पाएंगे।

घर तो बहुत सुन्दर बना लिया पर आपको वहा रहना ही पसंद नहीं हैं, तो भी आप अपने dream house में एन्जॉय नहीं कर पाएंगे।

सबसे पहले लोकेशन देख लीजिये की आपको कहा रहना हैं, और ऐसी लोकेशन को prefer करे जहा लोग पहले से रह रहे हो, और जहा विकास होने के अवसर ज्यादा हो क्योंकि no doubt आपको घर के बाहर तो निकलना ही होगा और जब आप अपने घर के बाहर जाए या अपने घर की छत्त पे खड़े हो तो आपको एक positive feelings आये, ये बहुत जरुरी हैं।

जहा आप घर लेने की सोच रहे हैं, वहा के आस -पास का क्या वातावरण हैं, लोग कैसे हैं, ये सब आप यदि थोड़ा -बहुत पहले ही पता लगा लेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि घर एक बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट हैं, इसे बार -बार आसानी से नहीं बदला जा सकता हैं, इसलिए सोच समझकर ही निर्णय ले।

अपने dream house के लिए theme decide करे

अपने dream house को किस तरह से सजाना चाहते हैं, क्या आप उसे theme के हिसाब से कोई look देना चाहते हैं, तो इस पर भी थोड़ा विचार कर ले। पहले से थोड़ी की गयी प्लानिंग सदैव काम आती हैं, आप जितना ज्यादा चीजों को समझ लेंगे आपके लिए अपना ड्रीम हाउस बनाना आसान होगा।

एक बात सदैव ध्यान रखना की जो आप कर रहे हैं, वह बहुत अच्छा है, और अक्सर आपको बहुत से लोग ऐसे मिलेंगे जो आपके द्वारा लिए गये निर्णय में कोई ना कोई कमी जरूर निकालेंगे, उससे ना ही हतोत्साहित हो और ना ही बुरा माने।

हर व्यक्ति के अपने -अपने विचार और पसंद हैं, इसलिए किसी की बात को दिल पे ना ले और मुस्करा कर लोगो को face करने की आदत बना ले जिससे जब आपका सामना ऐसे लोगो से हो तो आपके अंदर कोई घबराहट ना हो।

God is with you. Go Ahead.

Share This :