Share This :

लाइफ में सफलता कैसे मिलेगी, How to get success in life ये सबको पता हैं, पर सबको पता होने के बाद भी क्यों कुछ लोग ही success हो पाते हैं, ये तो आप भी सोचते होंगे।  मैंने भी बहुत सोचा इस बारे में की क्यों ऐसा होता हैं, हर किसी के आस -पास ऐसे लोग हैं जिन्हे देखकर नहीं लगता था की वह इतना success होंगे जितना की वह वास्तव में success होते हैं।

आप सब के मन में भी ऐसे ना जाने कितने सवाल होंगे, की ऐसी कौन सी चीज हैं, जो एक असफल व्यक्ति से miss हुयी जिसकी वजह से वह उतना success नहीं  हो पाया जितना वह चाहता था।

आज हर कोई वैसे तो अपने हिसाब से अपनी life को lead कर रहा हैं, पर वास्तविकता में जो जिसके पास हैं, वह उससे संतुष्ट नहीं हैं, हर किसी को और चाहिए, और चाहिए, तो ऐसे में कैसे एक सुखद जीवन की कामना की जा सकती हैं। 

एक तरफ ये भी कहा जाता हैं की life में कभी पूरी तरह से संतुष्ट भी मत होना क्योंकि यदि आप life में पूरी तरह से संतुष्ट हो गये तो भी आप कुछ नहीं करेंगे और इस जीवन में जो रुक गया वह कही ना कही बहुत पीछे रह जाएगा, ये भी बहुत बड़ा सच हैं।

आज हर कोई चाहे किसी भी उम्र में क्यों ना हो, कुछ ना कुछ करना चाहता हैं, क्योंकि बिना उद्देश्य की जिंदगी को भी बहुत लम्बा नहीं जिया जा सकता हैं।

Life में success होने के लिए जो चीजे आपको करनी चाहिए, क्या आप कर रहे हैं, ये आपको खुद से check करना होगा। यदि आप सोचते हैं की कोई आपको  बताएगा, समझायेगा, तो please ये दिमाग से निकाल दीजिये और खुद एक responsible person बनिए, और अपने goal और dreams के लिए काम कीजिये।

एक असफल व्यकित को भी पता होता हैं, की वह असफल क्यों हुआ और एक सफल व्यक्ति को भी पता होता हैं की वह सफल क्यों हुआ, मतलब सब कुछ साफ़ हैं, की आप या मैं जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके अनुसार ही हमें उसके result मिल रहे हैं।

क्यों वही किताबे पढ़ने वाले लोगो में कोई top करता हैं और कोई सिर्फ passing marks पाता हैं, इसके पीछे कारण वही हैं की जो जैसी तैयारी करेगा, वह वैसा ही result पायेगा। यदि आपको इनाम बड़ा चाहिए तो आपको तैयारी भी जबरदस्त करनी होगी।

बहुत बार ऐसा भी होता हैं की आप life में बहुत कुछ करना चाहते हैं, पर आप वह नहीं कर पाते हैं।

नीचे बताई गयी बातें हो सकता हैं, की ये सब आपको पहले से ही पता हो, पर यदि आपने इस लेख को एक बार पढ़कर सफलता के लिए फिर से काम करना शुरू कर दिया, तो निश्चित रूप से आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता हैं, इसलिए ध्यान से पढ़े, और life के प्रति अपने नजरिये को सही नजरिया दे। आज आप जिस अवस्था में भी हैं, ये बिलकुल सही time हैं, अपने सपनो के लिए काम करे, क्योंकि आप नहीं करेंगे तो कोई और करेगा।  आज आप जो सोच रहे हैं, वैसे ही कोई दूसरा भी सोच रहा हैं, इसलिए आप ये ना सोचे की ये काम मेरे से नहीं होगा, आप सिर्फ कर्म करे, सही समय पे फल ईश्वर आपको जरूर देगा।

अपनी सोच को बदले

कहते हैं जो जैसा सोचता हैं, वैसा ही बन जाता हैं, इसलिए अच्छा सोचे अपने प्रति और दूसरों के प्रति भी अच्छा सोचे। एक सकारात्मक सोच आपके जीवन को खुशियों से भर देगी, आप अपनी लाइफ को एक सही डायरेक्शन में ले जा पाएंगे और इस अनमोल जीवन को भी सुखद रूप से जी पाएंगे।

आज अक्सर लोग कहते हैं की जो जैसा करेगा हम उसके साथ वैसा ही करेंगे, पर ये सोच कही ना कही गलत हैं, यदि आप भी उसके जैसे बन गए तो आपमें और उनमे क्या फर्क हैं, आप अच्छे कर्म कीजिये, सामने वाला भले ही कितना बुरा करे, पर आप कभी भी उसके साथ वैसा ना करे जो आपको खुद के साथ ना पसंद हो।

किसी भी काम को करने से ही पहले सोच लेना की ये नहीं होगा, ये आज बहुत आम समस्या हैं, जो की सबके साथ हैं, इसलिए कोई भी काम बिना डरे हुए करे, और ऐसा विश्वास करे की ये काम पूरा होगा।

अपने आप पे विश्वास करे

जो कुछ करना हैं, आपको करना हैं, इसलिए आपका खुद पे विश्वास होना बहुत जरुरी हैं। लोग क्या कहेंगे और क्या कह रहे हैं, इस बात पे ध्यान ना दे, बल्कि अपने लक्ष्य के लिए आपको जो रास्ता सही लग रहा हैं, उसे चुने।

जीवन में सफल हो या असफल हो, पर प्रयास तो करना ही होगा, इसलिए बिना प्रयास किये किसी काम को ना छोड़े। अक्सर लोग अपने ऊपर विश्वास नहीं करते हैं, और जब कोई अन्य व्यक्ति उन्हें थोड़ी सी भी बात कह देता हैं, तो ऐसे में वह सब कुछ करना छोड़ देते हैं, और उन्हें ऐसा लगता हैं की वह अब ये नहीं कर पाएंगे।

सफलता का नियम यही हैं की जब तक आपको सफलता ना मिले तब तक बिना रुके उसको पाने के लिए लगे रहे।

समय को बर्बाद ना करे

समय से अनमोल कुछ भी नहीं हैं, इंसान रुपया, पैसा और प्रसिद्धि सब कमा लेता हैं, पर एक बार गया समय कभी वापस नहीं ला पाता हैं, इसलिए अपने समय को अपनी सफलता के लिए लगाए।

आज आप इस कीमती समय को इधर -उधर नष्ट कर रहे हैं, और जब कल समय निकल जाएगा तो सिर्फ पछताने के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। आज ज्यादातर लोग समय निकल जाने के बाद अफ़सोस जरूर करते हैं की यदि मैंने सही समय पे सही काम किया होता तो आप मेरी हालत कुछ और होती।

समय कीमती हैं, तो ना ही अपना समय ख़राब करे और ना ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का समय ख़राब करे।

जो व्यक्ति समय की क़द्र करता हैं, समय उसकी क़द्र करता हैं। समय के साथ बदल जाईये नहीं तो समय एक दिन आपको बदल देगा, और जब समय बदलेगा तो तकलीफ ज्यादा होगी, इसलिए खुद से बदलते रहिये और life में सफल होते रहिये।

पैसे की क़द्र करे

किसी महान व्यक्ति से सुना हैं, की पैसा खुदा तो नहीं, पर कसम से साहेब खुदा से कम भी नहीं। अक्सर लोग जब पैसा होता हैं, तो उसकी क़द्र नहीं करते हैं, और अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट ना करके सिर्फ उस पैसे को खर्च करते रहते हैं जिसका परिणाम ये होता हैं की यदि आप हमेशा पैसे को खर्च करते रहेंगे, बचाएंगे नहीं तो आप अपने पास बहुत पैसा नहीं रख पाएंगे और हमेशा पैसे की कमी को महसूस करेंगे इसलिए पैसा कमाए और बचाये भी, तभी सफल जिंदगी को जिया जा सकता हैं।

अपने पैसे को अपनी financial growth के लिए प्रयोग करे, जिससे आप life में और सफल और खुश होंगे।

ईश्वर पे आस्था रखे

कहते हैं की ईश्वर की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता हैं, ऐसे में आप अपने भगवान् पे पूरा विश्वास बनाये रखे की वह जो आपके लिए करेंगे वह अच्छा ही करेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं हैं की मेहनत आपको करनी होगी, पर वह मेहनत भी जब ईश्वर चाहेगा तभी होगी इसलिए अपना अटूट विश्वास बनाये रखे।

आज चाहे जिस सिचुएशन में हो भी हो आप, कभी ये ना सोचे की ये काम नहीं होगा, आप बस पूरे विश्वास के साथ उस काम को करते जाइए, मंजिल आपको जरूर मिलेगी।

अपने सपनों के लिए रोज काम करे

सफलता एक दिन में नहीं आती हैं, इसके लिए लगातार काम करना पड़ता हैं, इसलिए कोई काम एक दिन कर दिया और आप सोचो की सफलता नहीं मिली, तो ऐसे नहीं मिलेंगी।

जब आप किसी काम को लगातार लम्बे समय तक करेंगे तभी आपको उसमे एक अच्छा रिजल्ट दिखाई देगा इसलिए आपके जो dreams हैं, उनके लिए रोज काम कीजिये और जब एक ड्रीम पूरा हो जाए तो दूसरे को पूरा करने में लग जाईये, मतलब रुकिए नहीं, क्योंकि जिसने लाइफ में सीखना छोड़ दिया वह समय के साथ नहीं बल्कि समय से बहुत पीछे चला जाता हैं।

अपने मन को एकाग्र रखे

अपने मन को एकाग्र रखिये, मतलब जब तक एक काम को पूरा ना कर ले, दूसरे काम को ना करे क्योंकि यदि आप कोई भी काम थोड़े समय के लिए करेंगे तो आप उसमे सफल नहीं हो पाएंगे लेकिन यदि आप उस काम में लगे रहेंगे तो सफलता आपको जरूर मिलेगी।

लोग समय के अनुसार अपने dreams को बदल देते हैं, थोड़ा सा प्रयास किया, यदि नहीं हुआ तो किसी और चीज के लिए काम करने लगते हैं।

दोस्ती सोच -समझकर करे

आप किन लोगो के साथ उठते -बैठते हैं, ये बहुत matter करता हैं, इसलिए दोस्त किसे बनाना हैं और किसे नहीं बनाना हैं, ये आपको जरूर पता होना चाहिए क्योंकि एक ख़राब व्यक्ति हजारों लोगो को बर्बाद कर सकता हैं और एक सही व्यक्ति हजारों लोगो को सफल बना सकता हैं।

How to get success in life
How to get success in life

आपके पांच दोस्त कैसे हैं, ये बात बहुत खास हैं क्योंकि आप भी उनके जैसे बनने वाले हो इसलिए दोस्ती सोच समझकर करे ना की जल्दबाजी में करे।

गलती दोबारा ना दोहराये

सफलता पाने की राह में बहुत सी गलतिया होंगी पर कभी भी किसी गलती को बार -बार ना करे। हर एक गलती से सीखे और आगे बढे क्योंकि यदि आप उसी गलती को बार -बार कर रहे हैं तो आप सिर्फ time waste कर रहे हैं और सफलता से दूर हो रहे हैं।

सेहत से खिलवाड़ ना करे

जीवन में अच्छी हेल्थ का होना बहुत जरुरी हैं क्योंकि यदि आपके पास बहुत धन -दौलत हैं पर आप उस धन को एन्जॉय करने के लिए स्वस्थ नहीं हैं, तब भी आपकी लाइफ बेकार हैं। धन स्वास्थ्य से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट नहीं हैं, यदि आप स्वस्थ होंगे तो आप खूब रुपया पैसा कमा लेंगे परन्तु यदि आप स्वस्थ नहीं होंगे तो आप कोई काम नहीं कर पाएंगे और जो आपके पास हैं उन चीजों का एन्जॉय भी नहीं कर पाएंगे इसलिए सेहत से खिलवाड़ बिलकुल ना करे, वह चीजे खाये जो आपके स्वास्थ्य के लिए सही हो, ना की वह चीजे खाये जो आपको थोड़े समय के लिए अच्छा फील करवाए।

आने वाले 5 सालों की प्लानिंग करे

आप ५ साल बाद अपने आप को कहा देखना चाहते हैं, उसके लिए सही प्लानिंग करे। अपने समय, पैसे और ऊर्जा को सही जगह प्रयोग करे और ५ साल के लिए प्लानिंग करे जिससे आप अपने लक्ष्य को जल्दी प्राप्त कर पाएंगे।

Share This :