क्या आप भी ऐसा सोचते हैं कि जीवन में बार-बार Success कैसे प्राप्त करें ? (how to get success in life again and again) क्योंकि इस दुनिया में हर व्यक्ति के लिए Success के मायने अलग -अलग हैं, और एक चीज मिलते ही दूसरी चीज को पाने का मन करने लगता हैं, तो ऐसे में वो कौन से काम करके सफलता को बार -बार प्राप्त किया जा सकता है, इस बारे में आगे बात करेंगे।
Success एक ऐसा शब्द हैं, जिसका सुख हर व्यक्ति लेना चाहता हैं।
जब भी हम किसी भी उद्देश्य को बनांते हैं तो हम उसे पाने के लिए अपना पूरा प्रयास करते हैं। आज कोई भी व्यक्ति ये नहीं कह सकता हैं, की वह लाइफ में पूरी तरह सफल हैं। हम सब किसी एक काम में सफल होते हैं, तो दूसरे में असफल भी हो जाते हैं ।
उदाहरण से समझे – यदि आप students हैं तो आपका उद्देश्य हर class में अच्छे marks लाना ही सफलता हैं, और इसके लिए आपको हर क्लास में अच्छे अंक लाकर सफल होना पड़ेगा , मतलब साफ़ हैं, की आपको लगातार उतने ही कठिन परिश्रम से पढ़ाई करनी होगी।
एक company में 9 hours job करने वाला व्यक्ति भी तो hard work कर रहा हैं, पर क्या वह सफल हैं।
पर एक बात ये भी सच हैं, की लगातार hard work से भी आपको सफलता मिलेगी या नहीं , क्योंकि एक रिक्शा चलाने वाला व्यक्ति भी तो मेहनत कर रहा हैं, पर उसे सफलता नहीं मिलती हैं ।
Success का अर्थ हैं की आप जीवन में अपनी रोजी – रोटी और अपने परिवार का भरण – पोषण भली -भांति कर पाए और society, family and relatives के लिए भी कुछ करने में सक्षम हो ।
सफलता को पाना आसान नहीं हैं। सफलता का स्वाद चखने के लिए ना जाने कितने उतार -चढाव से गुजरना पड़ता हैं । (Don’t know how many ups and downs have to go through to taste the success.)
सबके लिए सफलता के मायने अलग -अलग (The meaning of success is different for everyone)
हर व्यक्ति के लिए success के मायने अलग हैं, कोई job चाहता हैं, तो कोई business को एक नयी ऊचाँइयों पर ले जाना चाहता हैं, कोई विदेश जाकर रहना चाहता हैं, कोई किसी को पाने में success प्राप्त करना चाहता है और तो कोई खूब पैसा कमाना (make a lot of money) चाहता हैं, मतलब अगर आप सर्वे करेंगे तो देखेंगे की हर व्यक्ति के सपने , उद्देश्य, जरूरतें (dreams, goals, needs) सब कुछ अलग -अलग हैं ।
देखा जाए तो हम सब कही ना कही Life में बार बार सफल होने के चाहत रखते हैं, एक dream पूरा होता हैं, तो दूसरा अपने आप बन जाता हैं, और हम सब कही ना कही अपनी दुनिया में ही इतने ज्यादा मसरूफ हो गये हैं, की सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं, हम सब दूसरों को खुश रखने में सफल क्यों नहीं होना चाहते हैं ।
सफलता के लिए हर दम प्रयास करो, पर उस सफलता से हमेशा दूर रहना जो किसी को दुःख देकर मिले। सबसे पहले अपने आप को सफल समझे, लाइफ में हमेशा किसी चीज के पीछे भागने से भी आप सुकून की जिंदगी नहीं जी पाएंगे । 24 घंटे भी काम करके भी सफलता नहीं मिल रही हैं , तो कोई बात नहीं , आप अपना कर्म करें (do your duty), हो सकता हैं, आज जो आप बो रहे हैं, इसके फूल आपको कुछ सालों के बाद देखने को मिले , या आपको ना मिले, आपकी आने वाली पीढ़ी (next generation) को मिले, इसलिए कभी भी अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए थकना नहीं बल्कि हमेशा पूरे मन से प्रयास करते रहना , तभी आप सफलता का आनंद बार -बार कर पाएंगे।
कभी कभी Life में आप जिस कार्य के लिए भी प्रयास करते हैं, पर किसी कारण वश आप उस कार्य में सफल नहीं हो पाते हैं, ऐसे में आप थोड़ा सा मनन चिंतन जरूर करें, क्योंकि हमेशा एक ही direction में अगर प्रयास करेंगे तो भी सफलता नहीं मिलेगी। अपने आप को कोसने से बेहतर हैं, की पॉजिटिव सोचे और आगे बढे (It is better to think positive and move forward than cursing yourself.)।
Life में जरुरी नहीं हैं, की हर व्यक्ति 90% लेकर आये , यहाँ हर व्यक्ति की छमता, परिस्थितिया , माहौल और मौका (ability, circumstances, environment and opportunity) अलग -अलग होती हैं, इसलिए अपनी तुलना किसी से ना करे।
सफलता को बार बार feel करना चाहते हैं, तो life में अपने लक्ष्य के प्रति determined और sustained effort (निरंतर प्रयास) करते रहे।
सफलता आपसे कुछ कदम की ही दूरी पर हैं, बस उस दूरी को तय करने के लिए आप अपने आप में धैर्य रखो (Success is just a few steps away from you, just be patient with yourself to cover that distance.)।
सफलता पाना आसान नहीं (Success is not easy)
ज्यादातर लोग सफलता का मुँह तक नहीं देख पाते हैं, क्योंकि वह प्रयास करते -करते ही थक जाते हैं, और ये स्वाभाविक हैं । हम सब साधारण इंसान हैं, थोड़ी सी समस्या के होने पर ही अपना धैर्य और विश्वास (patience and faith) दोनों ही खो देते हैं, लेकिन life में अगर सफल होना हैं, तो जब तक Life हैं, तब तक अपना पूरा प्रयास करते रहे । सफलता का स्वाद चखना आसान नहीं हैं, आपके आस – पास जो लोग भी सफल हैं, उन्होने कही ना कही असीमित प्रयास और कठिन परिश्रम किया हैं।
सफलता से ज्यादा अपने काम पर focus करो, हम सब किसी भी काम को करने से पहले इतने ज्यादा ख्याली पुलाव बना लेते हैं, की जब हम उस dream के लिए प्रयास करना शुरू करते हैं, तो हम अपना पूरा focus नहीं कर पाते हैं । सबसे पहले काम शुरू तो करें, क्योंकि सोचने और करने में जमीन और आसमान का अंतर हैं ।
सफलता पाने के उपाय (Ways to get success)
- कठिन परिश्रम (Hard work)
- निरंतर प्रयास बिना थके और बिना रुके (Tireless and unceasing effort)
- पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढे (Move forward with positive thinking)
- ओवर थिंकिंग से बचते हुए सफलता के लिए प्रयास करे (Strive for success by avoiding over thinking)
- असफलता से ना डरे (Don’t be afraid of failure)
- समय का महत्व समझे (Understand the importance of time)
- शांत रहकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करे (keep calm and try to achieve your goal)
सफलता के लिए सोच को बदलों (Change your mind for success)
आज हर कोई सफल होना चाहता हैं, पर वास्तव में सफलता हैं क्या । आज हर वह व्यक्ति सफल हैं, जो अपनी रोजी रोटी अपने दम पर चला रहा हैं हमे एक बात ये भी समझनी पड़ेगी की हर कोई चाँद पर नहीं चला जाएगा।
सबकी Life में एक जैसी चीजे हो जरुरी नहीं हैं इसलिए ऐसे में अपने आप को दुनिया का सबसे असफल व्यक्ति समझ लेना कहा की समझदारी हैं , इससे आप अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ दुःख को ही महसूस करेंगे , आपके पास जो चीजे हैं उनका भी enjoy नहीं कर पाएंगे इसलिए सबसे पहले जितना हैं उसमे खुश रहे ।
खूब मेहनत करे, अपने सपनो को पूरा करने के लिए , पर अपने आप को हमेशा कोसते रहना ठीक नहीं हैं । आज की चिंता करो, कल की चिंता नहीं करो , आज के लिए प्रयास करो , कल खुद ही सही हो जाएगा। हमेशा पॉजिटिव सोचो, और अपने आप से कहो -मैं सफल हूँ, मैं सफल हूँ ।