Share This :

जीवन चलने का नाम हैं, चाहे कुछ भी हो जाए जिंदगी चलती रहती हैं। आजकल के जीवनकाल में How to get ahead in life जीवन में आगे कैसे बढे, एक बड़ा जरुरी मुद्दा हैं। वैसे तो हर कोई अपने -अपने ढंग से अपने जीवन को आगे बढ़ने में लगा हुआ हैं लेकिन फिर भी यदि हमे सही रास्ता पता हो तो राह भी आसान हो जायेगी और मंजिल को पाने के चान्सेस भी बढ़ जाएंगे।

एक बात आप सब समझ लीजिये की जीवन में आप आगे बढ़ो ना बढ़ो, पर समय तो आगे बढ़ जाएगा और यदि आपने समय के साथ -साथ अपना विकास नहीं किया तो आप जीवन में बहुत साल पीछे हो जाएंगे। जीवन में आगे बढ़ना हैं तो हर दिन आपको अपने ऊपर काम करना होगा।

How to get ahead in life जीवन में आगे कैसे बढे

क्या बनना हैं ये निश्चित करे

सबसे पहले ये सोचे की आप क्या करना चाहते हैं, एक बड़ा व्यापार या एक बड़ी नौकरी। जीवन में आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका यही हैं की सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारित करे। जब आपको आपकी मंजिल पता होगी तो रास्ता तो अपने आप ही मिल जाएगा और एक बार रास्ता दिखने लगा तो उस पर चलना और भी आसान हो जाएगा।

बचपन से ही आप अपने लक्ष्य को बना ले जिससे आपका समय बर्बाद ना हो, कुछ लोग जागते ही इतनी देर में हैं की देर हो जाती हैं। जिंदगी में जैसे सुबह जल्दी उठने के बहुत से फायदे हैं वैसे ही जिंदगी में जो लोग जल्दी अपने लक्ष्य को बना लेते हैं वह जल्दी सफल हो जाते हैं।

जीवन का एक -एक पल बहुत कीमती होता हैं इसमें जो जितनी जल्दी सही निर्णय ले लेगा वह आगे बढ़ जाएगा।

कैसे करना करना इस पर विचार करे

जब आपको ये पता लग जाए की आप जीवन में क्या करना चाहते हैं तो उसके बाद आप उसे कैसे प्राप्त करेंगे इस पर विचार करे। आप एक अच्छी योजना के साथ आगे बढे, ऐसा करने से आपका आगे बढ़ना और जीवन में सफल होना सौ प्रतिशत निश्चित हैं।

बहुत सारे लोगो को बहुत कुछ पता होता हैं पर वह उन चीजों का इम्प्लीमेंट नहीं कर पाते हैं, आप कह सकते हैं की वह उस कार्य को नहीं करते हैं और इस वजह से भी वह जीवन में पीछे रह जाते हैं इसलिए अभी भी समय हैं आप एक्शन फॉर्म में आ जाईये और आप अपने जीवन में जो भी पाना चाहते हैं उसे प्राप्ति कीजिये।

दुनिया में अवसर सबके लिए हैं, पर आपको उन अवसरों को पहचानने की जरुरत हैं और समय रहते यदि आपने अपनी सफलता का रास्ता पा लिए तो फिर आपकी सफलता निश्चित हैं।

मेहनत करनी होगी, इसके लिए पहले से माइंडसेट कर ले

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता हैं, ये बात आप अपने दिमाग में फीड कर ले और यदि आप ऐसा सोचते हैं की जो लोग आज सफल हैं वह उस मुकाम पर बिना मेहनत के पहुंचे हैं तो आप बिलकुल गलत हैं।

जीवन में आगे वही बढ़ता हैं जो मेहनत करता हैं जो दिन को दिन ना समझे और रात को रात ना समझे, मतलब अपने काम को सबसे ऊपर रखे, दुनिया में ऐसे लोग ही सफलता की सीढ़ी पर सबसे आगे होते हैं इसलिए मेहनत करनी होगी इसके लिए अपने माइंड को पहले से ही सेट रखे जिससे जब आपको मेहनत करनी पड़ी तो आपको गुस्सा या फ़्रस्ट्रेशन ना आये।

बढ़ते समय सबसे ज्यादा जिस चीज की जरुरत होगी वह हैं, धैर्य

जीवन में आगे बढ़ते हुए आपको बहुत से उतार और चढ़ाव देखने को मिलेंगे और उस समय आपको सबसे ज्यादा धैर्य रखना होगा। जीवन तो ऐसे ही चलेगा आप को बस इसे हर दिन और बेहतर करने के लिए प्रयास करना हैं और अपने धैर्य को बनाये रखना हैं। धैर्य एक बहुत बड़ी पावर हैं जो आपको मानसिक रूप से बीमार होने से बचाती हैं इसलिए जीवन में कितनी भी समस्याएं आप कभी भी अपने धैर्य को नहीं छोड़ना।

समय के साथ कदम से कदम मिलाये

जिंदगी में अपने ज्ञान को अपडेट करिये, हो सकता हैं आप को बहुत कुछ आता हो लेकिन यदि आप उस ज्ञान को और बढ़ाएंगे नहीं तो भी आप जिंदगी में सफल नहीं हो पाएंगे। जीवन में वही लोग बहुत ऊँचा मुकाम पाते हैं जो लोग सदैव सीखने के लिए तत्पर रहते हैं इसलिए जब भी सीखने को मिले तो पीछे ना हटे और ये सोचे की अब मैं नहीं सीख सकता हूँ, या फिर अब मुझे सीखने की कोई जरुरत नहीं हैं।

परिवर्तन संसार का नियम हैं , और जो लोग इस बात को आसानी से और समय पर समझ जाते हैं वह लोग जिंदगी में बहुत आगे तक जाते हैं। जिसके पास जितना सही ज्ञान होगा वह लाइफ में उतना ही आगे जाएगा यही सबसे बड़ा सत्य हैं। किस्मत का दरवाजा तभी खुलेगा जब आप अपने दिमाग का दरवाजा खोलेंगे। सपने भी उन्हें के पूरे होते हैं जो उन्हें देखने की हिम्मत करते हैं इसलिए हर दिन सीखते रहिये और जीवन में आगे बढ़ते रहिये।

Please share this post with your friends !!!

Share This :