जब जीवन में ज्यादा negative लोग मिल जाए या आपके आस पास ऐसे लोग हो जो हर बात में negativity ढूढ़ ही लेते हो तो ऐसे में How to deal with negative people एक बड़ा काम हैं। Negative people किसी भी रूप और कही भी मिल सकते हैं, आपको नहीं पता की वह आपको पड़ोसी के रूप में मिलेंगे, दोस्तों के रूप में मिलेंगे रिश्तेदारों के रूप में मिलेंगे या आपके घर के कोई मुख्य सदस्यो के रूप में मिलेंगे।
Negative People की सबसे बड़ी खाशयित यही होती हैं की वह हर पॉजिटिव बात में भी नेगेटिव बात ढूढ़ लेते हैं , यदि आप उनके सामने किसी भी व्यक्ति की या किसी भी चीज की तारीफ करेंगे तो वह उसमे आपको तुरंत एक नेगेटिव बात बता देंगे। ऐसे लोग ज्यादातर ना कुछ करते हैं और ना ही किसी को कुछ करने देते हैं।
नेगेटिव बात किसी से भी सम्बंधित हो सकती हैं, जैसे पैसे रूपये से सम्बंधित, पढ़ाई और सफलता से सम्बंधित या फिर किसी व्यक्ति विशेष से भी सम्बंधित हो सकती हैं। आज लोगो को समझना बहुत ज्यादा मुश्किल हैं क्योंकि वह आपके सामने तो कहेंगे I am very positive person, पर अंदर से वह उतने ही नेगेटिव होते हैं।
How to recognize negative people
- ऐसे लोगो से जितना हो सके कम बात करे, ज्यादातर point to point बात करे।
- ऐसे लोगो को अपनी problems ना share करे, क्योंकि समय आने पर ये आपको यह कहकर taunt करेंगे की मैंने तो पहले ही कहा था।
- ऐसे लोग अपने आप को बहुत ज्यादा होशियार और दूसरे को बेवकूफ समझते हैं।
- ऐसे लोग हमेशा आपको दबाने (dominate) की कोशिश करेंगे और हमेशा अपनी बात को ही आगे रखेंगे, फिर चाहे वह बात सही हो या गलत, इस बात से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता।
- ऐसे लोग किसी भी व्यक्ति के बारे में और किसी भी काम के बारे में इतना सोचते हैं की वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाते हैं।
- ऐसे लोग सफल होने से ज्यादा असफल होने के chances के बारे में सोचते हैं, और इस वजह से कई बार life में बिना प्रयास के ही अपने लक्ष्य का त्याग कर देते हैं।
- ऐसे लोग हमेशा confuse रहते हैं, और decision making में बहुत ही कमजोर होते हैं।
- ऐसे लोग ऊपर से आपको हमेशा पॉजिटिव दिखेंगे, आप आसानी से उन्हें पहचान नहीं पाएंगे पर जब आप ज्यादा समय उनके साथ बिताएंगे तो धीरे -धीरे उनके वास्तविक स्वाभाव को समझने लगेंगे।
- नेगेटिव लोग हमेशा पीठ पीछे बातें करते हैं , ऐसे लोगो सामने बोलने से घबराते हैं।
Tips to deal negative people
- आप हमेशा पॉजिटिव बोले और सुने , और अपनी बात को कहना सीखे , जब तक आप अपनी बात को बोलेंगे नहीं कोई भी आपके ना बोलने का फायदा उठा सकता हैं।
- हमेशा सच बोले, झूठ का कभी साथ ना दे, फिर चाहे आपका कोई अपना ही क्यों ना हो।
- जीवन में मुसीबतें चाहे जितनी आये, हमेशा मुस्कराते रहिये , जब भी किसी से मिले हंस कर मिले।
- जिंदगी को बोझ ना समझे , बल्कि इसे ईश्वर का प्रसाद समझे की आप मानव रूप में इस धरती पर आये हैं।
- योग और मैडिटेशन करे।
- अपने जीवन को सदैव सही दिशा दे , और अपने लक्ष्य को निर्धारित करें।
- बड़ो का हमेशा आदर करे, फिर चाहे वह सही हो या गलत, और छोटो का मार्गदर्शन करे जब भी जरुरत हो।
- आत्म चिंतन और आत्म मनन करे , बुराई से दूर रहे।
- लोगो से मिले -जुले , आप सबसे ज्यादा ज्ञानी हैं, इस तरह की सोच से दूर रहे।
- हर किसी से हम सब कुछ ना कुछ जरूर सीख सकते हैं, इस तरह की सोच को develop करे।
- हमेशा खुलकर बात करे, जिंदगी को खुलकर जिये।
- अपने काम से काम रखे , ज्यादा किसी के जीवन में interfere ना करे, पर यदि कुछ गलत होता देखे तो एक बार जरूर चेताये।
आज लोग बातें तो बहुत करते हैं, की पॉजिटिव सोचो और बोलो, पर वह इस बात पर कतई अमल नहीं करते हैं। हर व्यक्ति आज दोहरी पर्सनालिटी को जी रहा हैं, अंदर से कुछ और और ऊपर से कुछ और हैं। जहा जिसका जिससे काम बनता हैं, वह उसका सबसे करीबी और प्रिय बन जाता हैं।
ये दुनिया पूरी तरह से मतलब की हैं , यदि आपसे कुछ काम नहीं बनेगा तो कोई आपको बात भी नहीं करेंगे, पर एक तरफ ये भी सच हैं की आज ज्यादातर लोग काम निकालने के बाद साइड से निकल जाता हैं , उसके बाद ना ही आपकी तारीफ होगी और ना ही आपका बोलबाला होगा पर आप अपना अच्छा कर्म करे, यदि कोई आपको यूज भी करेगा, तो ईश्वर की नजर सब पर हैं, समय आने पर ईश्वर सही निर्णय करेगा , आप कुछ ना करे। सचमुच, जीवन में कितने लोग आते हैं , और चले जाते हैं , शायद यही जिंदगी हैं।