रक्षाबंधन भारत (India ) में बड़ी धूम -धाम से मनाया जाता हैं । दूर देशों में रह रहे अपने हिन्दू भाई और बहन भी इस पर्व को बहुत ही ख़ुशी से मनाते हैं, ये दिन सबके लिए ही बहुत खास होता हैं और पूरे वर्ष इस दिन का इंतजार रहता हैं। यह त्यौहार (festival) भाई -बहन के प्यार का प्रतीक हैं ।
इसमें बहने आपने भाइयों को चाहे बड़ा हो या छोटा, सभी को उनके सीधे हाथ की कलाई में राखी बांधती हैं , माथे पे रोली और अक्षत से टीका करती हैं, उनको मिठाइयां (Sweets ) खिलाती हैं और उनकी आरती भी उतारती हैं । भाई भी अपनी बहनो को पैसे या गिफ्ट (gift) देकर उनका मान बढ़ाते हैं ।
रक्षा बंधन पे बहने और भाई भी अपनी बहिन के लिए अच्छे – अच्छे सांग्स Sing कर सकते हैं या जिनको singing नहीं आती वह म्यूजिक सिस्टम (Music System) के माध्यम से अपना favorite song बजाकर अपनी feelings को express कर सकते हैं ।
ये प्रथा सदियों पुरानी हैं , और इससे हर इंसान अपने अपने ढंग से मनाता हैं, हर भाई और बहिन को इस त्यौहार का इंतज़ार रहता हैं । रक्षा बंधन पूरे साल में सिर्फ एक बार आता हैं, जिसका सभी को इंतज़ार होता हैं ।
रक्षा बंधन 2021
इस बार 2021 का रक्षा बंधन 22 August दिन Sunday हैं।
रक्षा बंधन कैसे मनायें – रक्षा बंधन का त्यौहार पूरे मन से मनाये इस रिश्तें की महत्ता को भी समझें , भाई और बहिन दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा प्यार और लगाव रखेंगे , जीवन के छोटे बड़े सुख और दुःख को मिलकर बाटेंगे, इस भावना से मनाएंगे, तभी या त्यौहार सार्थक होगा ।
2020 के रक्षा बंधन में कितने बजे राखी बांधे – (Time for Rakhi Celebration ) 3rd अगस्त 2020, दिन सोमवार को मनाया जाएगा , सुबह नौ बजे के बाद कभी भी आप राखी बाँध या बंधवा सकते हैं , Happy Rakha Bandhan to all सभी भाई बहन अपनी बहनो से मिलने जाएंगे, जो नहीं जा पाएंगे वो राखी को कूरियर करेंगे ।
बॉलीवुड Songs लिस्ट- Hindi Songs List
- मेरे भैया मेरे चंदा तेरे बदले मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लून।
- इसे समझो ना रेशम का तार भैया मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया।
- बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा हैं।
- भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना।
- देख सकता हूँ कुछ भी होते हुए नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए।
- मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुलहनिया।
- प्यारा भइया मेरा दूल्हा राजा बन के आ गया।
- भाई ऐसे होते हैं।
- हम बहनो के लिए मेरे भैया।
- फूलों का तारों का सबका कहना है एक हज़ारों में मेरी बहना हैं ।
- ये राखी बंधन हैं ऐसा।
- राखी धागो का त्यौहार।
- रंग बिरंगी राखी।
- मेरी बहना O मेरी मेरी बहना
मेरा सन्देश – (My Message ) मेरा सन्देश आप सबके लिए ये हैं की हमें इस त्यौहार को तो वैल्यू देनी ही चाहियें लेकिन हमे उससे ज्यादा इस रिश्तें को महत्व देना चाहिए, इसे काम समझकर ना करें, रिश्तों को बोझ ना समझे, ख़ुशी से मनाये , अगर आपको लगता है की अरे एक दिन का समय मिला है अब कौन जाए, तो ये बिलकुल गलत हैं रिश्तों को बनाए रखने के लिए ये तो करना ही चाहिए। जो आपके अपने हैं वही सिर्फ हमेशा आप के काम आएंगे ये बात हमेशा ध्यान रखना।
बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं दुनिया में जो इस रिश्ते की क़द्र नहीं करते, उनसे यही कहना चाहूंगी की आप ऐसा ना करें, आपकी बहन या भाई जिसके साथ आपने अपने बचपन को शेयर (share) करा हैं आज वह इतनी दूर कैसे हो गया, बचपन में आप हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात शेयर करते थे फिर आज क्यों नहीं , कुछ नहीं बदला हैं , हम बस अपने मन में ये धारणा बना लेते हैं की कुछ भी ठीक नहीं, पर ये सच नहीं, किसी के लिए आप अपने रिश्ते को ख़राब ना करें, अगर कोई बात हैं तो इस रक्षा बंधन में सब ठीक कर लीजिये , आप सब को मेरी बहुत -बहुत शुभ कामनाये।