Share This :

हर कोई अपने हिसाब से सही हैं, फिर भी क्यों ये गिले -शिकवे, क्यों ये शिकायतें, समझ में नहीं आता हैं। How to lead your life, आज इस topic पर दिल से कुछ लिखने की कोशिश की हैं, अच्छा लगे, तो दिल से जरूर सराहे।

मुझे ऐसा लगता हैं, शायद हर कोई अपनी जगह सही हैं, हो सकता हैं कि आप मेरी इस बात से सहमत ना हो। आज कौन सही हैं, और कौन गलत हैं, इस बात का सही अंदाजा लगाना मुश्किल हैं, इसलिए हमेशा over thinking से बचे।

अक्सर हम मन में बहुत से ऐसे गलत विचार और बातें ले आते हैं, जो ना हमारे लिए ठीक होते हैं और ना ही किसी और के लिए ठीक होते हैं, पर विचारों का क्या ये तो समय और परिस्थति के हिसाब से बदलते रहते हैं।

आज इस पोस्ट को लिखने का मकसद सिर्फ अपने विचारों को साझा करना हैं, हो सकता हैं, कि आप मेरी बात से सहमत हो, और हो सकता हैं, कि आप मेरी बात से सहमत ना हो,, कि इस संसार में आपको सब कुछ अच्छा नहीं लगेगा, ऐसे में अपने मन को विचलित मत करना क्योंकि ये दुनिया आपके हिसाब से नहीं चलेगी, आपको इस दुनिया के हिसाब से चलना होगा।

आज हर कोई अपने -अपने हिसाब से जीवन को जीने की कोशिश कर रहा हैं, इसलिए जो जैसा हैं, उसे वैसे ही स्वीकार कर ले, इसी में भलाई हैं क्योंकि जिस बात के लिए अंदर से स्वीकृति नहीं होती हैं, उसमे कोई आनंद नहीं आता हैं।

एक बात हमेशा ध्यान रखे कि ना ही आप खुद को दूसरों के हिसाब से बदल सकते हो, और ना ही दूसरे को अपने हिसाब से बदल सकते हो इसलिए किसी से कोई भी उम्मीद ना रखे।

किसी भी बात को दिल पे ना ले, हो सकता हैं, आप जिससे सबसे ज्यादा प्यार करे, वही आपके बारे में आपके पीठ -पीछे कुछ बुरा भला बोल दे, तो ऐसे में खुद को दुखी ना करे, बल्कि अपने मन को मजबूत बनाये, और जिंदगी में आगे बढ़ जाए।

अपने आप को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाये, जिससे आप हर सिचुएशन से बाहर निकल पाए।

आप भले ही आर्थिक रूप से कमजोर भी हो, पर अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को कभी भी कम ना होने दे, क्योंकि जिसके पास good health हैं, उसके पास सब कुछ हैं।

जीवन में खुद के निर्णय स्वयं ले, इससे आप गलतियां जरूर करेंगे, पर सीखेंगे बहुत ज्यादा, जो कि सबसे जरुरी हैं क्योंकि यदि आप हमेशा किसी के ऊपर निर्भर रहेंगे, तो आप Life में वही तक बढ़ पाएंगे, जहा तक वो व्यक्ति चाहता हैं, पर यदि आप Life में खुद के ऊपर निर्भर रहेंगे और खुद से निर्णय लेना सीख जाएंगे, तो आप वहां तक पहुंच सकते हैं, जहा तक आप पहुंचना चाहते हैं।

जीवन में बहुत से ऐसे लोग आपको मिलेंगे, जिनसे आपके विचार नहीं मिलेंगे, वो आपके घर में, परिवार में, दोस्तों में या फिर कही भी हो सकते हैं, और ऐसे लोग आपको कभी -कभी अंदर -अंदर ही परेशान कर सकते हैं, ऐसे लोगो से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही हैं, कि जित्तनी जरुरत हो, उतनी ही बात करे

कई बार आपको अंदर ही अंदर बेचैनी महसूस होगी, पर आपको धैर्य रखना होगा, क्योंकि जीवन में किसी भी रिश्तें को तोड़ना बहुत आसान होता हैं, और उसे बनाये रखने में सबसे ज्यादा मेहनत लगती हैं, और ऐसे लोगो को आज आप ये भी सोचकर नजरअंदाज कर सकते हैं, कि एक दिन आपका भी आएगा, हर दिन एक जैसा नहीं रहता हैं, और सभी को इस जीवन में सुख और दुःख की चक्की में पिसना पड़ता हैं।

How to lead your life

जीवन में आपको दुखी करने वाले बहुत होंगे, और आपको खुश करने वाले कम लोग होंगे, ऐसे में आप अपनी आँखें और अपने कान सब कुछ बंद कर लीजिये, सिर्फ, वही सुनिए और देखिये, जो आपके लिए अच्छा हो, बाकी कुछ ना देखें और ना ही सुने, इसी में आपकी और सबकी भलाई हैं।

किसी से कुछ ना चाहो, किसी से कुछ ना मांगों, क्योंकि जब उम्मीदें टूटती हैं, तो बड़े से बड़ा रिश्ता टूटकर बिखर जाता हैं, इसलिए खुद की जिम्मेदारी खुद से ले।

Jindagi ko khulkar jiyo, Sab kuch dekho aur suno par karo wohi jo aapke liye behtar ho.

Share This :