Welcome to Shayari on Love.
प्यार करना और निभाना हमको आता हैं,
हर कोई ना दुनिया में हमको भाता हैं,
दिल में गम हैं फिर भी ये चेहरा खिलखिलाता हैं,
कोई ग़मों का तो कोई खुशियों का गुणगान गाता हैं।
वक़्त बेरहम हैं, ग़मों को ला ही देता हैं,
वक़्त सब कुछ सिखा भी देता हैं,
कोई रोता हैं, हर बात पर यूं ही तो,
कोई हर बात पे मुस्करा देता हैं।
जो ज्यादा मुस्कराते हैं महफ़िल में , वही अकेले में सिसक कर रोते हैं,
खुशियों में भीड़ लगाते हैं, और दुःख में अकेले ही सब कुछ सह लेते हैं,
ये दुनिया मक्कारों से भरी है ना मानों तो ज़रा आजमा के देखों,
किसी मुसीबत में आ जाओ तो जरा आवाज लगा के तो देखों,
दूर -दूर तक तुम्हे कोई भी नजर नहीं आएगा,
ये आईना भी तब तुम्हे चिढ़ाएगा, रुलाएगा और मन पछतायेगा,
कि क्यों ये मन सबसे उम्मीदें बाँध बैठा हैं,
खुशियाँ चाहे आ जाए जितनी जिंदगी मे,
पर ये दुःख तो दिल के अंदर हमेशा बैठा रहता हैं।
कुछ ना कह पाए जब गए महफ़िल में,
बस देख -देख के खुद से सवाल करते रहे,
कभी मन से मुस्करा दिए बेगानों में तो,
कभी अपनों के बीच भी चुप हो गए,
यही रिश्तों की तस्वीर आज हो गयी,
दिल में प्यार नहीं पर फॅमिली पिक हो गयी,
कोई इधर जाए, तो कोई उधर जाए,
ये दिल मेरा कम्बख्त ना संभल पाए,
कैसे छुपाऊ अपने जस्बातों को,
कैसे भूल जाऊ रिश्तों की बुनियादों को,
यहाँ सब अपने लिए जीते हैं,
फिर क्यों ये दिल सबसे जुड़ा जाता हैं,
क्यों ये दिल नहीं समझता हैं,
कि दूरियां कड़वी हैं, मगर अच्छी हैं,
रास्ते झूठे हैं, पर मंजिल सच्ची हैं,
छोड़ो अब खुद से बातें करना,
खुशियाँ तेरी दोस्त हैं इससे ना अलग होना,
यूं ही मुस्करा लो, गा लो, और बातें बना लो,
जो लगे अपना सा उसे ही अपना बना लो।
तुम तूफानों से लड़ सकते हो, पर अपनों से ना लड़ पाओगे,
लाख दे कोई तुम्हारा अपना गालियां पर तुम फिर भी मुस्कराओगे,
यही वो लूटेरे हैं, जो अपना बन के सब लूट लेते हैं,
आज अपने ही अपनों के लिए यहाँ गड्ढा खोद देते है।
सुनकर भी अनसुना कर देते हैं लोग,
अपने ही अपनों को बुरा कहते हैं लोग,
इस दुनिया के मेले में सब अकेले हो गए,
दिल के अरमान सारे दिल में ही रह गए,
क्यों ये मजबूरियाँ हैं, क्यों ये दूरियां हैं,
जीवन की इस जंग में बहुत सी पहेलियाँ हैं,
कुछ सुलझी तो कुछ उलझ गयी,
कुछ बनी और कुछ बनते -बनते रह गयी।
आँखें बंद करती हूँ तो तेरा चेहरा नजर आता हैं,
लाखों हैं यहाँ हर तरफ पर अब कोई ना भाता हैं,
क्योंकि तुम मेरे दिल का आईना बन गए हो,
खुशियां इस जमाने की हजार दे गए हो,
अब शिकायतें नहीं, अब तो तुमसे प्यार हैं,
होंठ सिले हैं, पर दिल में इक़रार हैं,
अपनी बाहों में अब मुझे आ जाने दो,
अपनी सांसों में अब मुझे समा जाने दो,
क्योंकि तेरे अहसास के बिन अब ना जी पाऊंगी,
दिल में ख़ुशी लिए जीवन भर मैं यूं ही मुस्कराऊंगी,
ये वादा हैं, इरादा हैं मैं अब ना डगमगाऊँगी,
उम्र भर तेरे साथ बस यूं ही चलती जाऊंगी।
सीने से अब लग जाओ, दिल की गहराइयों को छू जाओ,
बहुत किया इंतजार अब इस इंतजार को और ना बढ़ाओ,
सांसे तेज हो जाती हैं, होंठ थरथराते हैं,
दिल में कुछ -कुछ होता हैं, जब तुम सामने आते हो,
ऐसा लगता हैं, की तुम्हें अपनी बाहों के घेरे से दूर ना जाने दूँ,
अपनी उलझी हुयी लटों को तुम्हें सुलझाने दूँ,
तुम्हें इजाजत हैं, तुम मेरे पास आ जाओ,
मेरी बाहों में सिमट जाओ और होंठों से मुस्कराओ,
प्यार का कारवां बस ऐसे ही ताउम्र चलता रहे,
ख्वाब आखों में हर रोज यूं ही सजता रहे।