Life is nothing without Love, जी हाँ दोस्तों, जीवन में चाहे कितना भी धन, मान सम्मान कमा लो, पर यदि जीवन में प्यार ना हो, कोई आपकी फिक्र ना करनेवाला हो, कोई आपका इंतजार ना करनेवाला हो, तो सब कुछ बेकार हैं, क्या आप भी ऐसा ही सोचते हैं।
जीवन में प्यार के बिना कुछ नहीं हैं, ये बिलकुल सत्य हैं। जब तक आपके पास प्यार हैं, शायद आप उसकी कद्र न करे, पर जब वही व्यक्ति आपको अनदेखा करेगा तो आपको समझ में आने लगेगा की प्यार कितना जरुरी हैं।
प्यार एक strong feeling हैं, जो आपको किसी के इतना करीब पंहुचा देती हैं, जहां आप सबसे ज्यादा खुश और सुरक्षित महसूस करते हैं।
आज ज्यादातर लोग दुनिया की चका – चौंध में इतना ज्यादा गुम हुए जा रहे हैं की उन्हें वास्तविक प्यार की वैल्यू समझ में नहीं आती है। ये दुनिया आपके लिए तभी तक सुन्दर और सुख़नुमा हैं जब तक कोई आपको प्यार करने वाला हैं, जिस पल से भी आप प्यार की कमी महसूस करने लगेंगे आपके लिए दुनिया बेरंग हो जायेगी।
प्यार हैं तो जीवन हैं, इसलिए जो भी आपसे प्यार करता हैं, उसकी क़द्र करे और बदले में प्यार दे। प्यार में बहुत ताकत होती हैं, और यदि आप सच्चे मन से किसी को चाहते हैं तो जीवन खुशियों से भर जाता हैं।
प्यार सिर्फ प्रेमी और प्रेमिका का नहीं होता हैं, भाई और बहन का, माता -पिता का, दोस्तों का भी होता हैं। जीवन में उद्देश्य भी तभी बनते हैं, जब आपको लोग प्यार करते हैं क्योंकि प्यार में ही वह शक्ति हैं जो आपको दिन -रात मेहनत करने के लिए प्रेरित करती हैं।
जीवन रिश्तों की डोर से चलता हैं, इस जीवन में अकेले कोई बहुत दूर तक नहीं जाया जा सकता हैं, इसलिए हर किसी को किसी ना किसी की जरुरत होती हैं। आज दुनिया में वह हर व्यक्ति किस्मती हैं, जिसे सच्चा प्यार मिला हो।
प्यार एक अहसास हैं, जिसके बिना जीवन का कोई मतलब नहीं है। प्यार एक ऐसी feeling हैं, जिसे दबाया नहीं जा सकता हैं, और यदि ज्यादा दबाया गया तो ये और बढ़ती जायेगी।
दोस्तों, प्यार जीवन के लिए सबसे जरुरी हैं, जैसे शरीर के लिए सांस की जरुरत होती हैं, वैसे ही जीवन के लिए प्यार की जरुरत होती हैं इसलिए दिल खोल कर प्यार करिये और जिससे भी करिये उसे बताईये की आपके लिए वह क्या मायने रखता हैं।
प्यार को पाना हैं, तो प्यार देना शुरू करे क्योंकि हर किसी को सब कुछ चाहिए होता हैं, पर देना बहुत कम लोग ही चाहते हैं। आप अपनों से जैसा व्यवहार करेंगे वह भी आपसे वैसे ही पेश आएंगे, यदि आप प्यार देंगे तो आपको भी बदले में प्यार ही मिलेगा, इसलिए प्यार सबकी जिंदगी में होता हैं, जो उसे समय रहता फील कर लेता हैं, समझ लेता हैं, क़द्र कर लेता हैं, वह जिंदगी की हर जंग को जीत लेता हैं।
प्यार हैं, तो आप हो, प्यार हैं, तो ये संसार हैं, प्यार हैं, तो उम्मीद हैं, प्यार हैं, तो अहसास हैं, प्यार हैं, तो मुस्कान हैं, सच में ये प्यार की फीलिंग बहुत स्पेशल होती है।
प्यार में कभी ना सोचे कि आप जितना प्यार करते है, उतना ही आपको मिले, क्योंकि प्यार, प्यार हैं, कोई सौदा नहीं हैं।
आप सच्चे दिल से प्यार करे।
इस भावना को फील करे और समय आने पे प्यार जताये भी, बताये की आप कितना प्यार करते हैं।
देखा जाए तो प्यार तो सभी करते हैं, पर कुछ लोग जता देते हैं और कुछ लोग छुपा लेते हैं, समय और परिस्थित के हिसाब से इंसान को बदलना ही होता हैं।
प्यार का इजहार करे, तो उसे निभाये।
प्यार में धोखा ना दे, एक बार रिश्ता जोड़ दे तो फिर पीछे ना हटे, इसलिए रिश्ता तभी जोड़े, जब आप निभाने में सक्षम हो।
प्यार में अधिकार हैं, तो कर्त्तव्य भी हैं, इसलिए दोनों में सामंजस्य बनाए रखे।
I need you like a heart needs a beat.
जहां प्यार होता हैं, वहा झूठ और फरेब के लिए कोई भी जगह नहीं होती हैं, इसलिए अटूट रिश्ता बनाए, जिसे कोई भी ना तोड़ सके।
प्यार को ईश्वर का वरदान माने और इसका आदर करे। अक्सर लोग जब तक इंसान दूर होता हैं, तो बहुत से वादे करते हैं, पर जब वही व्यक्ति उसके पास आ जाता हैं, तो प्यार ना जाने का चला जता हैं, ऐसा बिलकुल ना करे क्योंकि दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हे किसी का प्यार नसीब नहीं होता हैं, इसलिए अपने प्यार को जाने ना दो।
किसी के प्यार का मजाक ना बनाये, जैसे आप अपने प्यार की कद्र करते हैं, वैसे ही सभी लोगों की भावनााओं की इज्जत करे।
“There is never a time or place for true love. It happens accidentally, in a heartbeat, in a single flashing, throbbing moment.” – Sarah Dessen