Share This :

आज बात करेंगे बहुत इन जरुरी टॉपिक Business Ideas in Hindi. आज हर किसी को अपनी रोजी -रोटी कमाने के लिए कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ता हैं, फिर चाहे जॉब हो या फिर बिज़नेस हो। ऐसे में जिसको जॉब नहीं मिलती हैं, वह अपने जीवन को चलाने के लिए बिज़नेस का सहारा लेता है, पर एक कॉमन सी बात सबके दिमाग में आती हैं की किस चीज का बिज़नेस किया जाए, और बहुत टाइम तो यही decide करने में चला जाता हैं।

आज यहाँ पर आपके साथ बहुत से Business Ideas शेयर किये जाएंगे पर आप अपनी रूचि और बजट के हिसाब से ही बिज़नेस को चुने।

बिज़नेस शुरू करने से पहले हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखे –

  • बिज़नेस शुरू करते ही मुनाफा नहीं आने लगेगा।
  • बिज़नेस fail हो जाए तो रिस्क लेने की छमता रखे।
  • किसी भी नए बिज़नेस को कम से कम २-३ साल दे।
  • शुरुवात में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी।
  • शुरुआत में आपको अच्छा खासा टाइम देना होगा।
  • बिज़नेस में आपको बहुत धैर्य रखना होगा, कोई भी चीज रातों -रात नहीं होगी, थोड़ा टाइम लगेगा, पर यदि आप टिके रहेंगे तो आप जरूर सफल होंगे।

किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में अच्छे से समझ ले, क्योंकि Time, money and energy इन्वेस्ट करने के बाद आपके पास कुछ नहीं बचेगा, इसलिए पूरी प्लानिंग जरुरी हैं।

किसी भी बिज़नेस को करने के लिए सबसे ज्यादा important हैं, आपका बजट, क्योंकि आज सबको सब कुछ पता हैं, पर उनके पास पैसे नहीं हैं की वह किसी काम को कर पाए, इसलिए जितना budget हो, उसी के हिसाब से काम करे।

ब्लॉगिंग

आज हर कोई अपनी जिंदगी का बहुत कीमती टाइम ऑनलाइन रहने में निकाल देता हैं, ऐसे में यदि आप इंग्लिश, हिंदी, या किसी भी भाषा में लिखने का शौक रखते हैं, तो आप ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं, और Google AdSense के जरिये पैसे कमा सकते हैं।

अपने आप पर ध्यान दे तो पाएंगे की कोई ना कोई शौक तो आपको भी होगा, जैसे शायरी, recipes कविता, लेख, राजनीती, सोशल आर्टिकल, motivational thoughts, इत्यादि और बहुत से टॉपिक्स जिनके बारे में आप लोगो को सलूशन दे सकते हैं।

फुटकर व्यापार (Retail Business)

आजकल हर कोई कुछ ना कुछ रिटेल कर रहा हैं, और उसके बदले एक अच्छा पैसा भी कमा रहा हैं। आज हर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की रिटेलिंग ले लिए लोगो को खुद ऑफर कर रही हैं। आप कोई भी प्रोडक्ट घर बैठे या फिर ऑनलाइन भी रिटेल कर सकते हैं। आज कल के समय में इस बिज़नेस से भी लोग बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं और इसमें ज्यादा कोई problem भी नहीं हैं।

ग्राफ़िक डिज़ाइन

ग्राफिक डिजाइन में दृश्य कंटेंट बनाये जाते है जो दर्शकों को सन्देश देती हैं और ब्रांड के प्रमोशन में हेल्प करती हैं। ग्राफ़िक डिज़ाइन के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ा जा सकता हैं। इसे कंप्यूटर, लैपटॉप और टेबलेट के जरिये किया जा सकता हैं। ये एक बहुत अच्छा बिज़नेस हैं, जिसे आप ग्राफ़िक डिज़ाइन का कोर्स करके शुरू कर सकते हैं। आपको ऑनलाइन कोर्सेज की पूरी डिटेल्स मिल जायेगी, की कैसे आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

वेब डिजाइन

वेब डिजाइन भी आजकल के समय में बहुत ही चलने वाला बिज़नेस हैं, आज हर कोई अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए, ऑनलाइन करने के लिए वेब डिज़ाइनर को ढूढ़ रहा हैं, ऐसे में आप मार्किट से कम रेट पे भी काम करके अच्छे कस्टमर्स को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं और घर बैठे भी लाखों रुपये कमा सकते हैं और जब आपका बिज़नेस धीरे -धीरे चल जाए तो और टीम बना सकते हैं, और इस बिज़नेस को एक बड़े प्रोफेशनल लेवल तक ले जा सकते हैं।

रियल एस्टेट

आज प्रॉपर्टी में लोग सबसे ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं, ऐसे में हर किसी को अच्छी प्रॉपर्टी और ब्रोकर की तलाश होती हैं की जो उन्हें सही जमीन -जगह और उचित दामों में जगह दिला दे। इस बिज़नेस में बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं हैं, आप इसे अकेले और किसी के साथ मिल कर भी कर सकते हैं। इस बिज़नेस में अच्छा return हैं, यदि आपने इन्वेस्ट भी किया तो आने वाले समय में आपको अच्छा return मिल जाएगा।

इसमें आप कम पढ़े लिखे भी है, तो भी आप इस बिज़नेस को अच्छे से कर सकते हैं, बस आपको कस्टमर डीलिंग आनी चाहिए, और यदि नहीं आती हैं तो आप स्किल को सीख सकते हैं और फिर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

ये बिज़नेस कभी ना बंद होने वाला हैं, आज अपना घर लेने का सपना हर किसी का हैं, तो चाहे कितनी भी महंगाई बढ़ जाए, इस सपने को हर कोई पूरा करेगा।

Business Ideas in Hindi

निर्माण सामग्री (Building Material business)

Building Material business का बिज़नेस भी बहुत अच्छा बिज़नेस हैं। इसके लिए आपके पास यदि जगह हैं, तो आप इसे बहुत अच्छे से कर सकते हैं और यदि नहीं भी हैं तो आप rent पे लेके इस बिज़नेस को कर सकते हैं क्योंकि आपको इससे भी बहुत अच्छा फायदा होने वाला हैं।

विवाह तैयारियां (Wedding Planner)

Wedding Planner, पिछले कुछ सालों से ये इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया हैं की आज हर कोई अपनी शादी में वेडिंग प्लानर के जरिये ही करना चाहता हैं। ये एक इमोशनल फीलिंग होती हैं, फिर चाहे कितना भी पैसा लगे, हर कोई इस दिन को बहुत ही स्पेशल बनाना चाहता हैं और सब कुछ परफेक्ट चाहता हैं।

इस बिज़नेस को भी आने वाले समय में और ज्यादा महत्व मिलेगा क्योंकि इसमें कोई headache भी नहीं, आप को सब कुछ arranged मिलेगा, इस वजह से भी लोग इसे prefer करते हैं क्योंकि सच में आज लोगो के पास समय की कमी हैं।

डिजिटल Marketing

डिजिटल मार्केटिंग, आज इसकी जरुरत हर किसी को हैं, जो अपना बिज़नेस कर रहा हैं या करना चाहता हैं , फिर चाहे बिज़नेस छोटा हो या बड़ा हो। डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आज आप दूर बैठे लोगों से भी कनेक्ट हो सकते हैं, अपने प्रोडक्ट और बिज़नेस को एक जगह से कई जगह move करा सकते हैं।

आंतरिक साजसज्जा विशेषज्ञ (Interior Designer)

Interior Designer की जरुरत आज हर कही हैं, फिर चाहे घर हो या ऑफिस हो। इस बिज़नेस को भी आज लोग बड़े मजे से कर रहे हैं, और बहुत सारा पैसा भी कमा रहे हैं।

मेडिकल स्टोर

यदि आपको दवाईयों से कोई प्रॉब्लम नहीं हैं, और आप मेडिकल में रूचि रखते हैं, तो आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं क्योंकि मेडिसिन एक आम जरुरत हैं, जिसे हर कोई लेता हैं।

सौर व्यापार (Solar Business)

सोलर बिज़नेस भी अपनी जड़े फैला रहा हैं, इसका मार्किट भी दिन पे दिन बढ़ रहा हैं, इस बिज़नेस को भी आप कर सकते हैं।

होम ट्यूशन

यदि आपको पढ़ना और पढ़ाना दोनों अच्छा लगता हैं, और आप होम टूशन कर सकते हैं, आज होम टूशन से जरिये लोग नौकरी से ज्यादा कमा रहे हैं।

किराने का बिजनेस

रोजमर्रा की चीजे, किचन से रिलेटेड चीज, आज सबसे बड़ी जरुरत हैं, ये बिज़नेस कभी भी कही भी करे, कभी फेल नहीं होता हैं।        

मोबाइल का बिजनेस

मोबाइल आज एक ऐसी जरुरत बन चुका हैं, की हर कोई इसे बहुत तेजी से खरीद रहा हैं, तो इस बिज़नेस को किया जा सकता हैं, यदि आप ज्यादा मोबाइल फ्रेंडली हैं।

हार्डवेयर का बिजनेस      

हार्डवेयर की दुकान से कई प्रकार के tools मिलते हैं और इन tools का सबसे अधिक इस्तेमाल, कारपेंटर, पेंटरों और मिस्त्री द्वारा किया जाता हैं, ये बिज़नेस भी काफी अच्छा और फायदेमंद हैं।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस      

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भी कर सकते हैं, ये आज एक आम जरुरत हैं।   

खिलौनों की दुकान      

मिठाई का बिजनेस 

इलेक्ट्रॉनिक शॉप

ताजे फलों का बिजनेस   

कपड़े का बिजनेस 

मोबाइल और टीवी रिपेयरिंग शॉप कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप    

 जूते चप्पल का बिजनेस

बेकरी का बिजनेस    

धागों का बिजनेस रेशम का बिजनेस   

घड़ी का बिजनेस

कॉफी शॉप का बिजनेस   

हेयर कटिंग सलून का बिजनेस     

 सिलाई मशीन का बिजनेस

सिलाई ट्रेनिंग का बिजनेस

अचार का बिजनेस

फूलों का बिजनेस

किताबों का बिजनेस   

कंप्यूटर सेंटर का बिजनेस सिलाई का बिजनेस   

पापड़ का बिजनेस

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

नमकीन बनाने का बिजनेस         

साबुन बनाने का बिजनेस

मसाले बनाने का बिजनेस

माचिस बनाने का बिजनेस

चाय पत्ती का बिजनेस    

अखबार का बिजनेस    

पैकिंग का बिजनेस       

कोचिंग सेंटर  

चटाई बनाने का बिजनेस

कुकिंग क्लास का बिजनेस    

आइसक्रीम बनाने का बिजनेस      

चॉकलेट बनाने का बिजनेस        

ट्रांसपोर्ट बिजनेस आयात निर्यात का बिजनेस

कार रेंटल बिजनेस      

जूस की दुकान  

Gym सेंटर बिजनेस    

गिफ्ट शॉप बिजनेस      

गोलगप्पे, आलू टिक्की, Burger and Momo’s का बिजनेस   

रेस्टोरेंट्स का बिजनेस    

डांस क्लास का बिजनेस 

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस      

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस    

ताजी सब्जियों का बिजनेस

टिफिन सर्विस का बिजनेस

सोयाबीन बड़ी बनाने का बिजनेस  

पेंट का बिजनेस  

पेंट का बिजनेस  

नारियल पानी का बिजनेस

योगा क्लासेस   

Online and offline dance क्लासेस        

कंबल बनाने का बिजनेस 

फोटोग्राफी बिजनेस       

फोटो एडिटिंग

फोटो प्रिंटिंग बिजनेस      

स्पॉन्सर बिजनेस  फास्ट फूड बिजनेस        

यूट्यूब वीडियोस  वीडियो एडिटिंग

वीडियो एनिमेशन बिजनेस

फिटनेस सेंटर    

नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस      

एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस

सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिजनेस

ई बुक्स सेल करने का बिजनेस      

ऐप बनाने का बिजनेस     

ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग का बिजनेस    

कंटेंट राइटिंग का बिजनेस ब्रेड बनाने का बिजनेस

Counselling का बिज़नेस

DJ सर्विस का बिजनेस     

स्टेशनरी शॉप     

प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस 

बर्थडे केक बनाने का बिजनेस

मैरिज हाल का बिजनेस   

पानी का बिजनेस चिप्स बनाने का बिजनेस  

Tour and Travel का बिजनेस   

स्कूल बस ड्राइविंग का बिजनेस

ईट बनाने का बिजनेस     

घड़ी का बिज़नेस (वाच रिपेरिंग)

गैरेज का बिजनेस फोटो फ्रेम का बिजनेस   

दूध का बिजनेस  

बालू के ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस

बीजों का बिजनेस

खाद का बिजनेस पोल्ट्री फार्म का बिजनेस  

मेहँदी डिज़ाइन का बिज़नेस

नर्सरी का बिजनेस          

होम पार्लर सर्विस का बिज़नेस

कैटरिंग का बिजनेस

लॉन्ड्री सर्विस      

झाड़ू बनाने का बिजनेस   

फैशन डिजाइनिंग का बिजनेस 

कुरियर सर्विस का बिजनेस     

आचार का बिजनेस        

एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस

होम रेंटल बिजनेस   

ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस   

फर्नीचर बनाने का बिजनेस

RO सर्विस का बिज़नेस

स्कूल प्रोजेक्ट बनाने का बिज़नेस

आर्टिफीसियल जेवेल्लरी का बिज़नेस

भगवान् के कपड़ों का बिज़नेस

AC सर्विसिंग और गीज़र सर्विसिंग का बिज़नेस

पूजा, सत्संग कराने का बिज़नेस

जागरण कराने का बिज़नेस

Table Of Contents
Share This :