क्या आपको पता हैं आपका पैशन क्या हैं? आइये बात करते हैं, Passion क्या हैं? Apne Passion Ko Kaise Pehchane (How to know your passion). आज दुनिया में जितने लोग हैं , उतने ही उनके अलग-अलग Passion हैं, पर बहुत सारे लोग को ये पता नहीं हैं की वह अपने Passion को कैसे पहचाने । Passion सबको होता हैं चाहे वह छोटा सा बच्चा ही क्यों ना हो हाँ मगर ये भी सच हैं की आपका Passion समय के साथ बदल भी सकता हैं ।
हम सबका कोई ना कोई Passion जरूर होता है , Passion कई प्रकार के होते हैं जैसे dance करना , गाना गाना और लिखना, music बनाना , writing करना, नयी नयी जगह travel करना, हर तरीके की dress खरीदना और पहनना , photography करना, music instrument बजाना, नए – नए लोगो से मिलना , सामाजिक कार्य करना , अलग अलग चीजों के बारे में पता करना, देश- दुनिया घूमना, books पढ़ना, घर सजाना, (home decoration) अच्छा – अच्छा खाना बनानां (cooking variety of foods), नयी नयी चीजों के बारे में research करना, football खेलना, जिम जाना, पुराने COINS इकट्ठा करना, farming करना इत्यादि ।
आपका Passion आपके जीवन की सुगम राह हैं जिसको पूरा करने में आपको आनंद आएगा , जब कोई भी काम हम अपने मन के अनुसार करते हैं तो हम सारी परेशानियों को नजरअंदाज करते हैं ।
Passion को लोग महत्व नहीं देते हैं, उन्हें लगता हैं Passion बाद में बाकी सारे काम पहले, इस वजह से धीरे – धीरे लोग अपने Passion को भूलकर इस दुनिया में खो जाते हैं, और जब अचानक एक दिन किसी और के पैशन को देखकर याद आता हैं की हमने अपने Passion को क्यों नहीं समझा ।
Passion का अर्थ
Passion का अर्थ हैं जूनून, Passion वह हैं जिस काम को करके आप कभी ना थके, कभी बोरियत ना महसूस हो, जिस काम को आप दिल से करे ना की दिमाग से, जिस काम से आनंद आये, ख़ुशी मिले, आपके चेहरे पे एक चमक आ जाए और जिसे आप बार -बार करना चाहे ।
वह काम जिसको करने के लिए आप अपनी मानसिक और शारीरिक सारी ताकत लगा दे । Passion वह है जब आपको उसमे पैसे की चाहत कम हो और उस काम को करने की चाहत ज्यादा हो ।
क्या आपको आपका Passion पता हैं
क्या आपको आपका Passion पता हैं , अगर नहीं तो आराम से बैठ कर सोचे, हर इंसान को कुछ ना कुछ करने की चाहत होती हैं । आपको जिस काम में करने में सबसे ज्यादा रूचि और आनंद आता हैं और उसे आप बार -बार करना चाहते हैं, वही आपका Passion हैं ।
Passion को करियर में बदले
Passion को करियर में बदल सकते हैं अगर आपको लगता हैं की आपका जो Passion हैं उससे आप उस एरिया में अच्छा ग्रो कर सकते हैं तभी आप Passion को करियर में बदले ।
उदहारण के तौर पे – अगर आप गायक है और आप इंजीनियर भी हैं , तो आप को ये देखना पड़ेगा की आपकी ग्रोथ कहा ज्यादा होगी, जरुरी नहीं Passion से आप पैसे कमा पाए, Passion तो अपने मन की ख़ुशी के ले होता हैं ।
कभी कभी हमे अपने Passion को पूरा करने के लिए बहुत सारे रुपिये खर्च करने पड़ते है । इसलिए अगर आपको अच्छा भविष्य दिखे तभी आप अपने Passion को करियर में बदले ।
क्योंकि एक सच ये भी हैं की Passion से पेट नहीं भरता सिर्फ मन भरता हैं, और पेट को भरने के लिए खाने की जरुरत होती हैं , और खाना आपको पैसे के बिना नहीं मिलेगा ।
लेकिन अगर आप अपने Passion को आसानी और करियर में बदल सकते हैं और उससे जीवन में बहुत आगे जा सकते हैं तो आप जरूर अपने Passion को करियर में बदल सकते हैं ।
Passion को अगर करियर बनाना हैं तो आपको थोड़ी सुचारु रूप से planning करके आगे चलना होगा ।
अगर को भी काम पूरे मन से करेंगे तो आपको success जरूर मिलेगी , अपने आप पर विश्वास रख कर ही काम करे, बहुत सारे लोग दोस्तों या रिश्तेदारो के निर्णय से चलते हैं, मंजिल (destination) आपको पाना हैं तो आपको देखना है की रास्ता किस तरीके से तय करना हैं ।
अपने Passion को दे उड़ान
दुनिया में ऐसा कोई नहीं जन्मा जो बिना Passion के हो, मतलब जूनून के हो, सबको किसी ना किसी चीज के लिए Passion जरूर होता हैं, ये अलग बात हैं की परिस्थितियों के अनुसार व्यक्ति अपने Passion को वैल्यू ना देकर पहले अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में लग जाता हैं ।
अपने Passion या जूनून को पहचाने, और आप चाहे तो अपने Passion से अपना कॅरिअर भी बना सकते हैं। दुनिया में कोई भी काम हो, जब तक आप उसे अपने 100% नहीं देंगे तब तक उसे पा पाना बहुत मुश्किल हैं ।
बिना hardwork ना हम अपना उद्देश्य पूरा कर सकते हैं और ना ही अपने Passion को उसकी मंजिल तक पंहुचा सकते हैं ।
इसलिए जब भी अपने Passion को उड़ान देने की सोचे तो अपनी मेहनत को दोगुना तिगुना बढ़ा दे और फिर देखिये Passion भी पूरा होगा और आप में एक अलग सा कॉन्फिडेंस भी आएगा जो आपको आपके आने वाले समय में हमेशा आगे बढ़ने के लिए और विषम परिस्थितियों से लड़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा ।
Passion पूरा करने की कोई उम्र नहीं
आज आप चाहे जीवन की जिस उम्र (age) में हो , अगर जिंदगी आपको एक भी मौका दे अपने Passion को पूरा करने के लिए , तो प्लीज पीछे मत हटियेगा , वह एक मौका आपको जीवन भर की ख़ुशी देगा।
जीवन में हार जीत के चक्कर में पड़ कर सिर्फ परफॉर्म करे , क्योंकि जब हम अपने Passion को किसी कम्पटीशन में कन्वर्ट कर देते हैं, तो Passion को पूरा करने के लिए कभी – कभी गलत रास्तों को अपना लेते हैं, इसलिए Passion को Passion ही रहने दे , और जिंदगी को एन्जॉय करे ।
Quotes on Passion
“Passion कभी नहीं मरता इंसान मरता हैं “
“जिसका Passion जिन्दा है वो इंसान भी जिन्दा हैं “
“जब तक ज़िंदा रहे अपने Passion को ना छोड़े “
“आपका Passion ही आपकी जिम्मेदारी हैं “
“Passion में मिलेगी तुम्हे अंतर आत्मा की ख़ुशी”
“हर इंसान को अपना Passion पता हैं”