YouTube एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म हैं , जहा पर आप अपने talent को दुनिया को दिखा सकते हैं । आज हम बात करेंगे कि How to Earn Money From YouTube. आज ना जाने हम कितना ज्यादा समय YouTube video को देखने में लगाते हैं, और हम बहुत ही useful इनफार्मेशन प्राप्त करते हैं, तो अगर आपको भी अपने में कुछ quality या talent दिखता हैं तो आप उसे दुनिया के साथ share कर सकते हैं और लाखों – करोङो लोगो को भी सिखा सकते हैं ।
अपने अनुभवों को दूसरों के साथ share कर सकते हैं , और अगर लोग आपके video को like करते हैं और आपका channel popular होता हैं तो इसके लिए आपको Google AdSense , YouTube sponsorship और YouTube Affiliate Market से पैसे कमा सकते हैं ।
YouTube Google adsense से कमाए पैसा
क्या आपको पता हैं की हम YouTube से पैसा पैसा कमा सकते हैं , इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube पर अपना चैनल बनाना होगा
- Step 1- चैनल बनाये और उसका नाम रखे, नाम ऐसा रखे जो आपके वीडियो के कंटेंट से मैच करें ।
- Step 2 – वीडियो बनाये , वीडियो में कंटेंट, बैक ग्राउंड, और वीडियो क्वालिटी पर ध्यान दे , इसमें सबसे ज्यादा वीडियो कंटेंट पर ध्यान दे, ऐसा कंटेंट हो जिसे ऑडियंस पसंद करें ।
- Step 3- 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए , और 4000 घंटे वाच टाइम होना चाहिए ।
- Step 4- YouTube पर वीडियो यूट्यूब पालिसी के अकॉर्डिंग बनाये और डाले , अगर आप YouTube Policy के खिलाफ कुछ भी वीडियो बनाते और डालते हैं तो YouTube के द्वारा आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा । अगर आप अलग – अलग टॉपिक पर अलग – अलग YouTube चैनल बनाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं और एक यूट्यूब चैनल को दूसरे चैनल से लिंक भी कर सकते हैं । एक व्यक्ति को एक ही गूगल Adsense account मिलेगा , आप अपने घर के अन्य सदस्य के नाम पर अलग – अलग Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं , पर ऐसा तभी करें जब आपके पास इतने ज्यादा वीडियो बनाने के लिए कंटेंट हो, हालाँकि आप एक ही Google Adsense Account से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं ।
Affiliate Marketing से कमाएं पैसा
इसमें आपको किसी भी कंपनी के products को promote करना हैं, अगर आपके लिंक से कोई भी व्यक्ति शॉपिंग करता हैं तो उसका कमीशन आपके account में आ जाएगा ।
इसके लिए आपको किसी भी कंपनी जैसे Amazon, Flipkart, Siteground, Snapdeal, आदि से आप affiliate link के लिए apply करने और उस link को अपने video में add कर लीजिये और जब कोई visitors आपके YouTube Video link पर click करके shopping करेगा तो आपको कमीशन मिलेगा ।
YouTube Sponsorship से कमाए पैसा
जो YouTube channel ज्यादा देखे जाते हैं , जिसके Viewers लाखों में हो जाते हैं तो उन चैनल को Sponsorship भी मिल जाती हैं , और इसके बदले एक एक अच्छा amount भी मिलता हैं।
लोग आपके channel पर अपने ऐड (advertisement) करवाने लगते हैं और इसके लिए अच्छी रकम भी ऑफर करते हैं ।
YouTube Sponsorship के लिए 5000 subscriber होने चाहिए तभी आप Sponsorship के लिए apply कर सकते हैं।
YouTube पर अपने Products को करे Promote एंड Sale
YouTube पर आप अपने products को भी share कर सकते हैं, आप अपने खुद के product को share करे, और order मिलने पर courier कर दे ।
अगर आप Women wears का काम कर रहे हैं तो आप उन Dresses को YouTube पर दिखाकर सेल कर सकते हैं । इससे भी आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
आज online shopping का प्रचलन बढ़ता ही जा रहे हैं। आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने channel से जोड़कर live अपने products को लोगो तक पंहुचा सकते हैं । ये दुकान आप कभी भी अपने हिसाब से चला सकते हैं ।