क्यों किसी के सपनें पूरे होते हैं, और किसी के नहीं पूरे होते हैं, कहते हैं की सपनों को पूरा करने में visualization का एक बहुत important role होता हैं, इसलिए आइये जानते हैं, Why visualization is important to fulfill dreams.
DREAMS, जो आपको सोने ना दे, जो आपको बेचैन कर दे, परेशान कर दे, बेताब कर दे और उसको पूरा करने के लिए जो -जो करना पड़े, करने के लिए हर पल आपको प्रेरित करता रहे।
Visualization इसलिए important हैं क्योंकि जिस चीज के बारे में आप सोच सकते हैं, उसे देख सकते हैं वह चीज आपको सबसे पहले मिलती हैं।
आपने भी बचपन में सुना होगा की शुभ -शुभ बोलो, ऐसा इसलिए कहा जाता था क्योंकि ये मान्यता आज की नहीं है की अच्छा सोचो और बोलो, ये तो ना जाने कितने सालो से चली आ रही हैं की जिस व्यक्ति की सोच जिस तरह की होती हैं, उसकी लाइफ भी उसी तरफ की हो जाती हैं।
अक्सर आपने भी नोटिस किया होगा, एक सुखी व्यक्ति सदैव और सुखी होता चला जाता हैं और एक दुखी व्यक्ति और ज्यादा दुखी होता चला जाता हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम सब जो सोचते हैं, वही बन जाते हैं।
Visualization को strong करने के उपाय
अक्सर लोगो से उनके dreams के बारे में तो बहुत सुना होगा, पर वह उस dreams को कैसे पूरा करेंगे, उसके लिए उन्हें कुछ पत्ता ही नहीं होता हैं। किसी भी dream को कोई भी तभी सच कर सकता हैं, जब वह अपने मन में उसे पाने के लिए burning desire रखेगा क्योंकि यदि कोई व्यक्ति उस अवस्था में हैं की यदि मुझे ये चीज मिल गयी तो ठीक और नहीं मिली तो मैं कुछ और ले लूँगा, ऐसी सोच वाले व्यक्ति कभी भी अपने सारे dreams को पूरा नहीं कर पाते हैं क्योंकि जब dream को पूरा करने का वक़्त आता हैं, तो उनका dream ही ख़तम हो चुका होता हैं।
आज आपको जो भी चीजे आपके -पास दिख रही हैं, वह कल किसी ना किसी का dream ही तो था, मतलब जो आज आपको नामुमकिन लग रहा हैं, वह कल कोई ना कोई सच करके दिखायेगा, इसका मतलब ये हैं की हर dream सच हो सकता हैं, यदि आप उसके लिए सही से सोच ले और उसके लिए वह सब काम करे जो करने चाहिये।
सोचे, देखे और विश्वास करे
सबसे पहले अपने dream को identify करे, और फिर उसको feel करे, देखे जैसे आप उस dream को पूरा कर चुके हैं ।
आप सोचिये की जब वह आपका dream पूरा होगा, तो आप कैसे react करेंगे, अभी से आपको वैसा ही feel करना होगा।
अपने ऊपर पूरा विश्वास करे, की आपका dream जरूर पूरा होगा, जब आप positive सोचेंगे और उस पर विश्वास करेंगे तो आप जरूर अपने dream को पूरा कर पाएंगे क्योंकि जब आप विश्वास करेंगे तो आपका दिल और दिमाग दोनों उस dream को पूरा करने के लिए आपको action mode में ले आएगा।
कोई भी व्यक्ति action बाद में करता हैं, पहले उस काम के बारे में सोचता हैं, यानी की हमारा मन जो कुछ भी सोचता हैं, वह सब एक दिन हमारे पास आ जाता हैं।
अगर आप अपनी जिंदगी को देखेंगे तो पाएंगे की आज आप जो कुछ भी हैं, आपकी सोच के कारण ही हैं।
ड्रीम को पाने के लिए सही प्लानिंग
अपने dream को पाने के लिए सही समय पे सही planning करे क्योंकि किसी भी dream को पूरा करने में समय का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता हैं।
आप जितना जल्दी अपने dreams को पूरा कर पाएंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा, आप अपने जीवन को ज्यादा enjoy कर पाएंगे।
ऐसे समझिये की young age में घूमने जाना अच्छा होता हैं, या बुढ़ापे में जब ना शरीर में ऊर्जा होगी तब, जाहिर सी बात हैं, young age में, आप समझ गए होंगे की मैं आपको क्या समझाना चाहती हूँ। हर चीज का एक सही टाइम होता हैं।
अपने dream के लिए काम करे, आज आप जितना काम करेंगे आपका dream आपके उतना ही करीब आता जाएगा इसलिए जितना जल्दी अपने dream को पूरा कर सकते हैं, करे।
हमेशा पॉजिटिव बात करे
ये dream पूरा नहीं होगा, कभी ऐसा विचार मन में ना लाये। शुरुआत में हर काम नामुमकिन लगता हैं, पर धीरे -धीरे जब आप करना शुरू करते हैं, तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से हो जाता हैं।
अक्सर एक ही काम को कुछ लोग कर पाते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं, जिसके पीछे reason वही हैं की आपके अंदर उस dream को पूरा करने की चाहत कितनी ज्यादा हैं।
इस दुनिया को जितना दोगे उससे कही ज्यादा पाओगे, इसलिए कभी भी अपने dream के लिए ये ना सोचे की ये पूरा नहीं होगा, हमेशा ये पूरा विश्वास करे, की मेरा ये dream जरूर पूरा होगा।
विश्वास करे की ईश्वर आपके साथ हैं
जीवन में असफलता का डर सबको होता हैं, जब भी कोई अपने dream के लिए काम करता हैं, तो उसके मन में कही ना कही dream के ना पूरे होने का डर भी रहता हैं, ऐसे में खुद पे और उस परम पिता परमेश्वर अपने इष्ट देव पे पूरा भरोसा रखे की आपकी मन की इच्छा जरूर पूरी होगी।
अपने मन के अंदर बिलकुल भी शंका ना लाये, पूरे मन से और लगन से अपने dreams को पूरा करने के लिए आपसे जो बन सके वह करे, और फिर देखिएगा, आपके dreams कैसे पूरे हो जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।
किसी के लिए गलत ना सोचे, सोचने और visualization की power को जानकार कभी भी किसी के लिए गलत ना सोचे। ऐसा कोई काम ना करे जिससे किसी का बुरा हो क्योंकि हम जो यूनिवर्स को देते हैं, यूनिवर्स हमे वही दोगुना करके लौटा देता हैं, इसलिए सबके लिए अच्छा सोचे और बोले।
कम्फर्ट जोन से बाहर निकले
दुनिया में किसी के भी dreams की बात कर लो, बिना मेहनत और लगन के तो किसी के पूरे नहीं हुए।
देखो आराम सबको अच्छी लगती हैं, ठण्ड में उठकर कोई भी किचन में जाकर चाय नहीं बनाना चाहता हैं, पर वास्तव में जो थोड़ा अपने को कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल कर किचन तक जा कर चाय बना लेता हैं, वह उस ठन्डे मौसम में गरम -गरम चाय का मजा लेता हैं।
यहाँ ये छोटी सी बात समझाने के लिए कही गयी है, ऐसे ही यदि आप अपने comfort zone से बाहर निकलकर काम करेंगे, तो उसके rewards भी बहुत बड़े होंगे।
अपने dreams के लिए लगातार काम करते रहे और तब तक ना रुके, जब तक आप अपने ड्रीम्स को हक़ीक़त में ना बदल ले।
खुश रहिये, मुस्कराते रहिये, जीवन एक गीत हैं, इसे गाते रहिये।