क्या आप भी सोचते हैं? कि Why some people don’t pick the call. आज के समय में mobile सबकी जरुरत हैं, और हो भी क्यों ना इसकी वजह से इंसान कोसो दूर बैठे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से कही से भी connect हो सकता हैं।
ऐसे कुछ लोग तो आपके जीवन में भी होंगे जो कभी भी एक बार में आपका call नहीं उठाते होंगे, यदि हाँ तो सबसे पहले ऐसे लोगो को अपनी तरफ से call करना बंद कीजिये, थोड़ा मुश्किल होगा पर कोशिश करने से हो जाएगा।
मैं ऐसा इसलिए कह रही हूँ क्योंकि जब आप किसी को बार -बार call करते हैं, तो सामनेवाला आपकी क़द्र करना छोड़ देता हैं, उसे लगता हैं की दुनिया में सबसे ज्यादा free and useless आप ही हैं, और सबसे ज्यादा busy वह हैं, इसलिए बिना solid reason के बार -बार किसी को call ना करे।
स्पैम कॉल (Spam or fake call)
आज कल spam or fake calls इतनी ज्यादा आती हैं, की जिसकी वजह से सही calls miss हो जाती हैं। आज हर कोई अपने काम में कही ना कही busy हैं, ऐसे में जब phone ring होता हैं, तो हर कोई अपना काम छोड़ कर फ़ोन की तरफ आता हैं, और जब देखता हैं की फालतू की fake call हैं तो धीरे -धीरे उसे सही call आने पे भी ऐसा ही लगता हैं की spam call होंगी।
Now a days fake calls इतनी ज्यादा हो गयी हैं की सच में डर लगता हैं की फ़ोन उठाते ही कही कोई confidential data ना leak हो जाए, और ये डर गलत नहीं हैं, आज cyber court में ना जाने कितने ऐसे cases registered हैं, जिनके बारे में आज तक कुछ पता नहीं चला।
आज हर किसी के फ़ोन में true caller नहीं हैं, तो ऐसे में कौन call सही है या नहीं ये जान पाना बहुत मुश्किल है और ये भी एक बहुत बड़ा reason हैं की genuine call pick होने से रह जाती हैं।
ऑफिस टाइम में कॉल (Call in office time)
आज ज्यादातर office में personal calls लेना मना हैं, और नहीं भी मना हैं, तो भी personal call आप ऑफिस में सबके सामने नहीं उठा सकते हैं, और यदि उठा भी लिया तो आप बात नहीं कर पाएंगे।
ये तो हर व्यक्ति को समझना होगा की यदि आपको पता हैं, कि वह व्यक्ति इस समय office में होगा तो ये आपकी duty हैं की आप उसे ऑफिस टाइम में disturb ना करे और यदि बहुत important हैं, तो WhatsApp or text message डाले की जब free हो तो call back करो।
ड्राइविंग टाइम में कॉल (Call in driving time)
अक्सर लोग ड्राइविंग करते समय call pick नहीं करते हैं, जो की बहुत अच्छी बात हैं। ड्राइविंग करते समय कोई call लेना ठीक नहीं है, क्योंकि आपका ज़रा सा ध्यान भटका और दुर्घटना घटी और यदि कुछ बुरा हुआ तो लोग भी आपकी ही गलती देंगे की आप call पे थे।
इसलिए जब भी ड्राइविंग करे, और अगर कोई बहुत important call भी आ जाए तो side में रूक कर call pick करे, या call back करे।
किसी भी इंसान की छोटी सी समझ भी उसे बड़ी मुसीबत से बचा सकती हैं, इसलिए हमेशा सतर्क रहे और सुरक्षित रहे। आज अगर आप road accident के आंकड़े देखेंगे तो phone पे call करते हुए ड्राइविंग करना भी हैं।
कोई साथ में था (Someone was together)
जरुरी नहीं हैं, की आप जिस समय किसी को call कर रहे हो, वह व्यक्ति अकेला हो, हो सकता हो वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हो, जिसके सामने वह व्यक्ति बात करने में comfortable ना हो, इसलिए अगर एक बार में call ना pick हो तो call back का message डालकर छोड़ दे।
बहुत भीड़ -भाड़ वाली जगह पे होने के कारण (Being in a very crowded place)
बहुत बार आप ऐसी जगह होते है, जहा call pick करने से कोई फायदा नहीं हैं, क्योंकि ना ही आप अपनी बात कह पाएंगे और ना ही सुन पाएंगे इसलिए भी ज्यादातर लोग जब भीड़ -भाड़ वाली जगह में call नहीं pick करते हैं और वह ठीक भी हैं।
बाहर होने की वजह से (Because of being out)
अकेले में शांति से फ़ोन पे बात करना सबको पसंद हैं, पर जब घर के बाहर हो, तो ऐसा लगता हैं की अब किसी का call ना आये क्योंकि जब आप बाहर जाते हो, तो आप शॉपिंग में, इधर -उधर की चीजों को देखने और खाने -पीने में busy हो जाते हो की कुछ और करने का मन ही नहीं करता हैं।
ऐसे में आप मैसेज कर सकते हैं की अभी मैं बाहर हूँ, बाद में call करती हूँ। अगर कुछ बहुत important हैं, तो message कर दो, ऐसा मैसेज आप कर सकते हैं।
घर पे गेस्ट होने की वजह से (Being a guest at home)
जब घर पे मेहमान आते हैं, तो हर कोई उनके सेवा सत्कार में ऐसे लग जाता हैं की उसे अपने फ़ोन की भी सुध नहीं रहती हैं की कौन call कर रहा हैं और कौन नहीं कर रहा हैं।
अक्सर लोग घर में गेस्ट होने की वजह से call लेना पसंद नहीं करते हैं, की आराम से बात तो कर नहीं पाएंगे, तो call ही ना पिक करे।
मूड ख़राब होने की वजह से (Because of bad mood)
ये बात तो सबके साथ होती हैं, की जब mood off हो, तो ना ही किसी से बात करने का मन करता हैं और ना किसी को call करने का मन करता हैं।
बहुत से लोग तो इतने ज्यादा upset हो जाते हैं की अपने phone को ही switched off कर देते हैं, पर मेरा ये पर्सनल सुझाव हैं की आपका mood चाहे जितना भी upset क्यों ना हो, कभी भी अपने phone को off मत कीजिये, आपको नहीं पता कब किसको आपकी जरुरत हो, हो सकता हैं, की आपका कोई अपना आपको important and urgent call करे आप उस समय call ना pick कर पाए।
बहुत बार ऐसा होता हैं की जब आप जरुरत पे किसी को बहुत important call करेंगे तो कोई call pick नहीं करेगा।
जान बूझकर कॉल ना पिक करना (Intentional call not pickup)
यदि आप किसी को बार -बार call कर रहे हैं, message कर रहे हैं, इसके बाद में भी कोई reply नहीं आ रहा हैं, तो समझ जाइये की वह व्यक्ति आपसे बात नहीं करना चाहता हैं, इसलिए ऐसे व्यक्ति को आप call ना ही करे तो अच्छा हैं जब उसे आपकी जरुरत होंगी तो खुद कॉल आएगी।
किसी और काम में बिजी होना (Be busy with something else)
कई बार ऐसा होता हैं, हम किसी ऐसे काम में busy होते हैं, की वहा पर फ़ोन उठाना मुश्किल होता हैं जैसे किचन, वाशरूम इत्यादि।
टीवी देखते समय (At the time of watching TV)
टीवी में अपना पसंदीदा show देखना और किसी का call आ जाना, अक्सर लोग ऐसे समय में call को pick करना पसंद नहीं करते हैं।
अपने फ्री टाइम में ही कॉल पिक करना (Pickup call in your free time)
आज हर कोई अपनी आराम की जिंदगी में कोई disturbance नहीं चाहता हैं, और बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हे किसी की call आना disturbance के जैसा ही लगता हैं और ऐसे लोग सिर्फ तभी call pick करते हैं, जब वह खुद खाली होते हैं, और बात करना चाहते हैं।
कॉल ना लेने के सामान्य कारण (Common Reasons not to pick the call)
आज ज्यादातर लोगो के पास कोई ना कोई रिज़नेबल कारण हैं, जिसकी वजह से वह फ़ोन नहीं उठाते हैं, पर क्या सच में ये समस्याएं हैं, या सामने वाला व्यक्ति आपसे बात ही नहीं करना चाहता हैं, ये आप खुद ही समझ सकते हैं।
- वह फोन पर किसी और के साथ थे।
- फ़ोन गुम हो गया या वह कही अपना फ़ोन भूल गए।
- फ़ोन टूट गया हैं,या स्क्रीन ख़राब हो गयी हैं।
- चार्ज कम था, इसलिए चार्जिंग पे था।
- फ़ोन साइलेंट पे था।
- फ़ोन बैग में ही पड़ा था।
- सो रहे थे।
- फ़ोन घर पे छूट गया था।
- किचन में बिजी होने के कारण
- नेटवर्क प्रॉब्लम
- अभी मूड ऑफ हैं।
- फ़ोन पे ज्यादा बात करना पसंद नहीं हैं।
- अपने आप को बिजी दिखाना।
- किसी को इम्पोर्टेंस ना देना।
- अपनी वैल्यू ज्यादा दिखाना।
- नए नंबर से कॉल पिक नहीं करते।
यदि कॉल ना पिक हो तो क्या करे
- यदि इम्पोर्टेन्ट हैं, तभी दोबारा करे।
- कॉल बैक का मैसेज डाल दे।
- एक बार में कॉल ना पिक हो, तो इसे अनदेखा करे।
- ज्यादा नेगेटिव ना सोचे, की कॉल नहीं पिक की।
- बिना वजह जाने कोई भी गलत थॉट अपने मन में ना आने दे।
- स्पैम कॉल (Spam or fake call)
- ऑफिस टाइम में कॉल (Call in office time)
- ड्राइविंग टाइम में कॉल (Call in driving time)
- कोई साथ में था (Someone was together)
- बहुत भीड़ -भाड़ वाली जगह पे होने के कारण (Being in a very crowded place)
- बाहर होने की वजह से (Because of being out)
- घर पे गेस्ट होने की वजह से (Being a guest at home)
- मूड ख़राब होने की वजह से (Because of bad mood)
- जान बूझकर कॉल ना पिक करना (Intentional call not pickup)
- किसी और काम में बिजी होना (Be busy with something else)
- टीवी देखते समय (At the time of watching TV)
- अपने फ्री टाइम में ही कॉल पिक करना (Pickup call in your free time)
जिंदगी बहुत छोटी हैं, इसलिए प्यार और मोहब्बत से रहिये, लोगो से प्यार कीजिये और प्यार पाईये। ज्यादा attitude ना दिखाए, दुनिया में सदैव आप भी रहने वाले नहीं हैं, इसलिए यदि आपको कोई importance दे, तो आप उसे double importance दे।