क्या आपके मन में भी ये सवाल हैं, की एक समय के बाद Rishton Mein Dooriya Kyon Aane Lagti Hai यदि हाँ तो आप बिलकुल सही पेज पे हैं। आज हर कोई रिश्ता चाहे अपना हो या पराया हो, हर कोई कह नहीं रहा हैं, पर अंदर ही अंदर ना जाने किन -किन विचारों में उलझा हुआ हैं, इसके पीछे कारण एक ही, अकेलापन।
आज हर कोई कहने को सब कुछ share कर लेते हैं, फिर भी जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने ऐसे होते हैं, जिनके बारे में किसी को खबर नहीं होती हैं। कह सकते हैं की जितना आप खुद को जानते हैं, उतना आपको और कोई समझ नहीं सकता हैं, ये पूर्णतया सत्य हैं।
चलो ठीक हैं, आज हर कोई अपनी -अपनी लाइफ में इतना ज्यादा बिजी हैं, या परेशान हैं की उसके पास किसी के लिए समय नहीं हैं, पर इस बिजी और परेशान लाइफ से यदि थोड़ा समय अपनों के लिए भी निकाल लिया जाए तो जिंदगी जीना कितना आसान हो जाएगा।
पहले के समय में लोग जितना एक दूसरे से attached थे, आज लोग उतना ही एक दूसरे से दूर चले जा रहे हैं, और ये समस्या आज इतनी आम हो गयी हैं, की हर तीसरे बन्दे की कहानी हैं, पर कोई भी इस पर चर्चा नहीं करना चाहता हैं, पर एक बात तो आप सब समझ लीजिये की जिस छोटी सी समस्या के बारे में समय रहते चर्चा नहीं की जाती हैं, वह आने वाले समय में एक बड़ी और ना solve होने वाली समस्या बन सकती हैं।
आइये कुछ मुख्य बिंदुओं पे चर्चा करते हैं जिनकी वजह से आज रिश्तों में दूरिया आती चली जा रही हैं –
एक दूसरे पर्याप्त को समय ना देना
आज रिश्तों में दूरिया इसलिए भी आने लगी हैं, की लोग एक -दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। आज लोग इतने दूर -दूर रह रहे हैं की जिनकी वजह से मिलना -जुलना ख़तम हो गया हैं, आप चाहे आज कितना मोबाइल के जरिये कनेक्ट हो जाईये, पर जब तक आप सामने से नहीं मिलते हैं, आप अपनी उन फीलिंग्स को शेयर नहीं कर पाते हैं जो आप कहना चाहते हैं।
आज बहुत से लोग पास होते हुए भी आपस में दूरिया बना लेते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता हैं यदि हम ज्यादा बात करेंगे, ज्यादा मेल – जोल रखेंगे तो समस्याएं ज्यादा आएँगी और पर्सनल लाइफ भी प्रभावित होगी।
आज लोग सामने से मिलना नहीं चाहते, उन्हें लगता हैं की जो बोलना हैं फ़ोन पे बोल दो, जिससे उनका समय, पैसा और ऊर्जा सब बचे।
मैं इस बात से पूर्ण सहमत हैं की आज वास्तव में लोगो के पास समय नहीं हैं, पर क्या आपने कभी सोचा हैं की ऐसी जिंदगी का क्या फायदा जिसमे अपने रिश्तों के लिए समय ही ना हो, इसलिए समय को मैनेज कीजिये और फिर लोगो के साथ मिलने -जुलने को भी बढ़ावा दे।
आज घर के बुजुर्ग अकेलेपन से जूझ रहे हैं, क्योंकि उनके घर में कोई मेहमान नहीं आते हैं, जिनसे वह बातें करे, क्योंकि घर में रह रहे और सदस्यों को लगता हैं की कौन मेहमाँनवाजी में पड़े। आज सच में लोग एक दूसरे के घर जाने से पहले चार बार सोचते हैं, की जाए या ना जाए।
लाइफ बहुत छोटी हैं, दोस्तों, आज जिससे आप मिलना नहीं चाहते है, कल वह आपको कभी देखने को नहीं मिलेगा, इसलिए आप जिंदगी में आगे बढिये, पर इस आगे बढ़ने के चक्कर में अपने अनमोल रिश्तों को मत खोइए।
सिर्फ अपने प्रॉफिट के बारे में सोचना
आज एक तो हर किसी के दिमाग में फालतू का फितूर आ चुका हैं, की उसने मुझे कॉल की हैं, तो जरूर उसका कुछ काम होगा, तो सबसे पहले इस मेंटालिटी से दूर रहे। आप इस तरह से क्यों नहीं सोचते की आप इस लायक हैं की आप किसी के काम आ रहे हैं, आप में ऐसा कोई टैलेंट हैं जो आपको लोग याद कर रहे हैं।
जीवन का सही मतलब तभी सिद्ध होता हैं, जब आप किसी के काम आये , आज हम सब charity की बात करते हैं, और जब कुछ करने का वक़्त आता हैं, तो पीछे हट जाते हैं, ऐसा ना करे, जब भी किसी की हेल्प करने का मौका मिले तो जरूर करे, क्योंकि आप तो साधन हैं, करने वाला तो कोई और ही हैं।
सेल्फिश ना बने, सबके बारे में सोचे, यदि आप कुछ फायदा ले रहे हैं तो सामने वाले को भी कुछ फायदा करवाए, जिसके उसे ऐसा ना लगे की आप उसका गलत प्रयोग कर रहे हैं। ऐसा कोई काम ना करे जिससे किसी का Mental, Physical and Financial loss हो।
रिश्तों की पहचान की कमी
अपने रिश्तों को जानिये, उन्हें महत्व दे, आज अक्सर लोग अपने क्लोज रिलेशन को अनदेखा करते हैं, क्योंकि शायद उन्हें ऐसा लगता हैं की वो उनसे कोई कुछ ले ना ले।
जब कोई जरुरत पड़ेगी तो आपके अपने ही काम आएंगे, इसलिए कभी भी किसी से भी रिलेशन को ख़राब ना करे, ऐसी कोई बात ना कहे जिससे किसी का दिल दुखे। मिलजुल कर रहे, एकजुट होके रहे, क्योंकि अकेली लकड़ी को कोई भी आसानी से तोड़ सकता है, पर वही जब एक साथ मिल जाती हैं, तो उसे तोडना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता हैं।
अपने बच्चो को रिलेशन का महत्व बताये , उन्हें शिष्टाचार सिखाये, सामनेवाला क्या कर रहा हैं, इस पर ध्यान ना दे, आप अपने कर्मो को अच्छा करे, और बाकी सब ईश्वर पे छोड़ दे क्योंकि आज जो आप हैं, अपने कर्मो के आधार पे हैं, और आगे भी जो आप बनेगे अपने कर्मो के आधार पे ही बनेगे।
पैसा और स्टेटस का दिखावा
अच्छी बात हैं, की आपके पास दुनिया का हर सुख हैं, पर क्या इसे दिखाना जरुरी हैं, शायद नहीं, क्योंकि आपके आस -पास बहुत से लोग ऐसे होंगे जो आपसे कम होंगे, दुखी और परेशान होंगे, और ऐसे में जब आप अपने पैसे और स्टेटस की बातें करेंगे तो वह लोग आपसे खुद दूर हो जाएंगे या फिर आप उनसे दूर हो जाएंगे, ऐसे में आप अपने आस -पास के लोगो को वह चाहे जैसे हैं, उन्हें वैसे ही स्वीकार करे।
जब आप लोगो से सच्चे दिल से प्यार करेंगे तो लोग आपसे जुड़ते चले जाएंगे फिर चाहे घर के लोग हो या फिर बाहर के लोग हो।
आज हर किसी को, सामने वाले से प्यार और आदर की ही चाह होती हैं, बाकी तो सबको पता हैं की इस जीवन को अपने आप ही चलाना हैं।
एक दूसरे के पीठ -पीछे बुरा बोलना
जब भी किसी के बारे में कोई बात बोले, तो उसके सामने बोले, क्योंकि आपके द्वारा कही गयी सही बात भी किसी के सामने गलत तरीके से पेश की जा सकती हैं। आज के समय में कोई भी परफेक्ट नहीं हैं, तो ऐसे में यदि आपको किसी में कुछ ना समझ आये तो उस बात को इग्नोर करना क्योंकि जो आप उसके बारे में फील कर रहे हैं, वही लोग आपके बारे में भी फील कर सकते हैं।
जो जैसा हैं, उसे वैसे प्यार करे, अगर सच में आप किसी को दिल से चाहते हैं तो उसकी कमियों को उसे ही बताये ना की गैरों को बताये। जब आप उसे उसकी कमियों को बताएँगे तो उसे बिलकुल बुरा नहीं लगेगा क्योंकि सच्चा दोस्त ही कमियों को बताकर उसमे सुधार करवाता हैं, बाकी झूठी तारीफ करनेवाले तो आपको लाखों लोग मिल जाएंगे।
अक्सर जब पीछे से कोई बुरी बात सुनने में आती हैं, तो लोग ना चाहकर भी अपने आप ही एक डिस्टेंस बना लेते हैं, और वही से रिश्तों में दूरियां शुरू हो जाती हैं, और मजे की बात ये हैं की एक्चुअली में क्या हुआ, किसी को भी पता नहीं होता हैं, इसलिए ओपन कम्युनिकेशन रखिये, यदि कभी कुछ अटपटा लगे तो खुलकर बात करिये और अपने रिश्तों को मजबूत बनाइये।
दिमाग में संतुलन की कमी का होना
आज लोग अपने आप से इतना परेशान हैं, ऐसे में वह समझ ही नहीं पाते हैं, कब, कहा और कैसे behave करना हैं। इसलिए अपने मन को शांत रहिये, योगा और मैडिटेशन का सहारा लीजिए क्योंकि जब आपका दिमाग हर चीज को एक्सेप्ट करने लगेगा तो रिश्तों में दूरियों का सवाल ही नहीं उठता हैं।
जब आपका मन शांत होगा, तो गुस्सा और चिड़चिड़ापन सब ख़तम हो जाएगा और आप हर सिचुएशन को cool तरीके से मैनेज कर पाएंगे।
एक व्यक्ति चाहे तो हर चीज को अपने अनुसार बना सकता हैं, बशर्ते की वह अपने दिल और दिमाग पे कण्ट्रोल करना जानता हो।
व्यवाहरिक ज्ञान की कमी का होना
आज लोग जीवन की वास्तविक को अनदेखा कर देते हैं, पता सब कुछ हैं, की कोई भी परमानेंट नहीं हैं, फिर भी हर कोई फालतू की अकड़ को जिंदगी भर ढोता रहता हैं, इसलिए प्रॉब्लम दूर रहने से होती हैं, ना की पास रहने से होती हैं।
आप जितना जिससे मिलेंगे आप उसके उतने ही करीब होंगे, आप उसे उतना ही समझ पाएंगे। जीवन बहुत खूबसूरत हैं और उससे भी खूबसूरत हैं आपके आस -पास के लोग, ये दिल के रिश्तें, इसलिए समय रहते इन्हे महत्व देना शुरू करे क्योंकि एग्जाम में देर से पहुंचने के परिणाम आपको बेहतर पता हैं।
Be happy and Stay positive in every situation.