Never give up in Life, जिंदगी में कभी हार ना स्वीकार करे, क्योंकि जिस दिन आपने हार मान ली उसके बाद आपकी कोई भी help नहीं कर पायेगा। जिंदगी में हार ना माने, इसका ये मतलब नहीं हैं की आप बिना कुछ किये सब कुछ पाने वाले हैं, इसका मतलब ये हैं की जब भी जीवन के किसी क्षेत्र में हारे तो उसके बारे चिंतन करे की आपके प्रयास में क्या कमी रह गयी और फिर से उस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अपना 100% दे।
आप जीवन में जो कुछ भी करे, उसे दिल से पूरी लगन के साथ करे, और यदि फिर भी आप अपने उद्देश्य की प्राप्ति ना कर पाए तो इससे निराश ना हो, क्योंकि सच्ची मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती हैं। जो कोई भी व्यक्ति सच्ची मेहनत करता हैं, वह अपने सपनों को पा ही लेता हैं।
आज आपको लोगो से सवाल करने की जरुरत नहीं हैं, खुद से कुछ ऐसे सवाल करने की जरुरत हैं, जो questions आपके जीवन का सही मूल्यांकन करेंगे। हम सब कही ना कही सारी उम्र कुछ ना कुछ बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहते हैं, कभी अपनी गलती को स्वीकार नहीं करते हैं, ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो आज आपको खुद से पूछने की जरुरत हैं।
आईये खुद से पूछे –
क्या आप खुद पे विश्वास करते हैं ?
आप भी वह सब कर सकते हैं, जो आप चाहते हैं, इसलिए कभी भी अपने आप को कम ना समझे आप जैसे भी हैं बहुत अच्छे हैं, और आप वह सब काम कर सकते हैं, जो अन्य लोग करते हैं, ऐसा विश्वास करे।
आज देखा जाए तो, ज्यादातर लोगो को खुद पे ही भरोसा नहीं हैं, वह दूसरों के हिसाब से अपनी जिंदगी के निर्णय लेते हैं, और असफल होते हैं।
इस बात का ध्यान जरूर रखे, आप अलग हैं, आपके सपनें और आपके उद्देश्य अलग हैं, आपको उन्हें कैसे पूरा करना हैं, और कब तक करना हैं, इसकी planning and action आपको करना हैं, ना की आपका कोई दोस्त और रिश्तेदार करेगा।
जिंदगी में जो भी हैं, उसे हकीकत में स्वीकार करे, अक्सर लोग सोचते हैं की मुझे कोई बताएगा की जीवन में क्या करना हैं, आपको क्या लगता हैं की आजकल की भागम -भाग जिंदगी में किसी के पास आपके लिए समय हैं, यदि हाँ तो आप बिलकुल गलत हैं, आज हर कोई अपने goal को chase कर रहा हैं, ऐसे में आप समझ सकते हैं की आपको अपनी life के प्रति कितनी सतर्कता बरतने की जरुरत हैं।
महान वैज्ञानिक एडिशन ने लगभग १०० से ज्यादा बार light bulb को बनाने का प्रयास करा, बहुत से लोगो को लगा होगा की ये व्यक्ति ये काम नहीं कर पायेगा, पर एडिशन को खुद पे विश्वास था, ऐसा ही विश्वास आपको खुद पे रखना होगा, तभी आप एक अलग इतिहास रच सकते हैं।
क्या आपके पास कुछ बड़े सपनें हैं ?
आज ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं हैं, कि वह life में क्या चाहते हैं। आप जब तक छोटे थे, तो बहुत से सपने थे, पर वक़्त की मार ने उन सपनों को ना जाने कहा गुम कर दिया हैं, सही कहा ना।
जिंदगी में एक बात समझ लीजिये की जिनके पास सपनें हैं, उन्ही के पास बड़ी सफलता हैं क्योंकि यदि आपकी सोच छोटी हैं, आप जहा हैं, वही खुश हैं और लाइफ में आपको कुछ और चाहिए ही नहीं तो, जाहिर सी बात हैं की आप जो कुछ कर रहे हैं, उसी में खुश रहना पसंद करेंगे। ऐसे लोग लाइफ को काट तो देते हैं, पर जी कभी नहीं पाते हैं, आपको कैसी लाइफ चाहिए, ये खुद से पूछिए।
अगर आपने सपने देखना बहुत पहले ही बंद कर दिया था तो, आज ही, अभी आपको अपने सपनों को अपनी मन की आँखों से फिर से देखना शुरू करना होगा, और फिर उसके लिए काम भी करना होगा क्योंकि हार तभी होती हैं जब एक्शन की कमी होती हैं।
कोई भी व्यक्ति जो सपने देखना जानता हैं, वह लाइफ में कभी भी हार को नहीं स्वीकारेगा और वह अपने लिए रास्ते भी खुद बनाने में सक्षम होगा।
जीवन में जिसे कुछ करना ही नहीं हैं, वह कही ना कही जीवन में खुश रहने का दिखावा करता हैं, और अंदर ही अंदर जीवन को और अपनी किस्मत को कोसता रहता हैं।
बड़े सपने देखे, रोटी कपडा और मकान से कही ज्यादा के हक़दार हैं, आप। आप जैसे जी रहे हैं, उससे कही बेहतर जीवन जीने के लिए इस दुनिया में आये हैं, और मेरा यकीन मानिये इस दुनिया (Universe) में सब कुछ हैं, जो आप चाहते हैं, बस आपको लेना आना चाहिए।
क्या आप मेहनती और ईमानदार हैं ?
देखिये, Life में यदि आप कुछ काम ही नहीं करेंगे, तो आप कैसे अच्छा जीवन पा पाएंगे। तब तो आपको जीवन में हार को स्वीकारना ही पड़ेगा, पर यदि आप बहुत ही मेहनती हैं, आपको मेहनत करने से डर नहीं लगता हैं, आप जो भी करते हैं, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करते हैं, तो आपको कभी भी असफलता का मुँह नहीं देखना पड़ेगा।
इसलिए सबसे पहले खुद को check कीजिये कि आप जो कुछ भी कर रहे है, उसमे कितनी सच्चाई और ईमानदारी हैं।
जब कोई भी व्यक्ति अपने मन मुताबिक जीवन को नहीं जी पाता हैं, तो वह सब कुछ अपने भाग्य पर डाल देता हैं, और सच्चाई को स्वीकार नहीं करता हैं। आप ऐसा ना करे खुद मेहनत करे और जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं, उसे पा ले और इस जीवन को ख़ुशी के साथ जिए।
क्या आप अपनी सफलता के प्रति जिद्दी हैं ?
ऐसे कभी भी ना सोचे, कि ये चीज मिल गयी तो ठीक नहीं तो कोई बात नहीं हैं। वही लोग अपने सपनों के लिए काम करते हैं, जो अपने सपनों के लिए पागल हैं, क्योंकि सफलता मुफ्त में नहीं मिलती हैं, इसलिए हर किसी को इसकी बराबर कीमत चुकानी पड़ती हैं और जो लोग सही कीमत चुका देते हैं, उनकी जिंदगी भी खुशियों से चमक जाती हैं।
Never give up in any situation.
“When you have a dream, you’ve got to grab it and never let go.” —Carol Burnett
Be Happy.