जीवन पर आधारित कुछ Motivational Life Quotes in Hindi. जीवन में हम सबका सुख और दुःख दोनों से सामना होगा, ये बिलकुल सच है, लेकिन अगर हम जीवन को अच्छे से समझ लेंगे तो आप उस समस्या को धैर्यता के साथ मैनेज कर पाएंगे ।
जीवन सुख और दुःख का संगम है ।
आज तुम समय की Value कर रहे हो कल समय तुम्हारी वैल्यू नहीं करेगा ।
हर काम से आप पैसा कमाए यह जरुरी नहीं कुछ काम तो मन की शांति के लिए भी किये जाते है ।
हर इंसान की प्राथमिकता अलग अलग होती है ।
बीते हुए कल को भूल जाओ आने वाले कल को देखो ।
छोटी छोटी चीजों से भी बहुत कुछ बदल जाता है ।
अपनी परेशानियों का कारण दूसरो को मानना गलत है ।
हमारा हर कदम हमारी मंजिल की तरफ होना चाहिए ।
मेहनत ही आपको सफलता तक पहुचायेगी ।
अपने आप पर घमंड मत करो बल्कि गर्व करो ।
सच्चे इंसान को किसी बात कर डर नहीं होता ।
आपका साहस आपको हार से दूर रखेगा ।
जरुरत के हिसाब से लोग बदल जाते है ।
सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू है ।
ज्यादा Expectations आपको हमेशा दुखी रखेंगी ।
अपने मन में शांति बनाये रखना ही दुनिया में शांति बनाये रखना है ।
समय से पहले कुछ भी नहीं मिलता ।
हर कोई अपने को दुखी और दूसरे को सुखी समझता है ।
सच्ची बातें हमेशा कडुवी होती है ।
खाली ही आये थे और खाली ही जाओगे फिर किस बात का गरूर है ।
हर कोई आपके लिए एक जैसे विचार रखे जरुरी नहीं ।
जीवन में बहुत सारे उतार चढाव आएंगे हमे बस संतुलन बनाना है ।
रास्ता अगर आपकी मंजिल तक ना जाए तो आपको रास्ता बदलना है ना की मंजिल ।
तुम्हारे कर्म ही तुम्हारे लिए स्वर्ग या नर्क के द्वार खोलेंगे ।
जुबान को सोच समझकर खोलो क्योंकि ये तलवार से भी ज्यादा धारधार होती है ।
जो मुसीबत में कहे बाद में आता हूँ उससे दूर रहना ही समझदारी है ।
जो तुम्हारा है उसके लिए तुम्हे लड़ना भी पड़े तो पीछे मत हटो मतलब किसी का हक़ मारो नहीं और अपना छोड़ो भी नहीं ।
चीजों की Value की जरुरत के हिसाब से होती है जैसे निर्धन के लिए धन की और अज्ञानी के लिए ज्ञान की ।
बाहरी दुनिया एक मायाजाल है जिसमे हर कोई फसा है ।
मन की सुंदरता को देखने के लिए आँखें नहीं भावनाए चाहिए होती है ।
किताबो का ज्ञान आपको परीक्षा में पास करवाएगा और ज़िन्दगी का ज्ञान आपको ज़िन्दगी से मिलवाएगा ।
महाभारत और रामायण हम सबकी ज़िन्दगी में है ।
विश्वास की डोर बहुत नाजुक होती है, इसे तोडना मतलब अपने लिए सारे दरवाजे खुद बंद करने जैसा है ।
सच बोलने वाले इंसान से सभी को डर लगता है ।
जो अपनों की इज्जत नहीं करते वह आपकी क्या करेंगे ।
जो तुम्हारे सामने किसी और की बुराई करता है वह किसी और के सामने तुम्हारी बुराई करता है ।
कुछ लोग रिश्तो को जोड़ने में वक़्त लगाते है, तो कुछ उन्हें तोड़ने में ।
नजरिया सबका अलग होता है, किसी को पत्थर तो किसी को भगवान् नजर आते है ।
कलयुग चल रहा है यहाँ लोग आपको अपने करीब तब तक रखेंगे जब तक उनको आपसे काम है ।
जब खुद पर पड़ती है तब समझ में आता है दूसरो को सांत्वना देना बहुत आसान होता है ।