Motivational and Inspiring Quotes इन को पढ़कर आप जीवन के सही मायने क्या हैं समझ पाएंगे । जीवन में उतार और चढाव तो आते और जाते रहते हैं, पर हम उनसे कैसे बाहर निकले और कैसे अपने जीवन को और बेहतर कर पाए । मोटिवेशनल एक ऐसा शब्द हैं जिसको सुनने मात्र से ही शरीर और मन में ऊर्जा का संचार हो जाता हैं, आइए कुछ ऐसे ही लाइन्स जो आपके और हमारे जीवन से जुडी हैं उन्हें समझे और अपने जीवन को सही दिशा दे ।
मंजिल चाहे जितनी दूर हो बस आपके इरादे मजबूत होने चाहिए ।
इधर – उधर ख़ुशी की तलाश क्यों कर रहे हो जबकि ख़ुशी तो आपके अंदर हैं ।
इंसान चाहे तो पहाड़ो में भी रास्ता बना सकता हैं वक़्त आये तो हर गम को भुला सकता हैं ।
राह जितनी टेढ़ी – मेढ़ी होगी चलने का मजा उतना ही आएगा , ये तो जीवन है तू कभी रोयेगा तो कभी मुस्कराएगा ।
हर वक़्त सवालों में ना घिरे रहना , रास्ता कितना भी धुंधला हो तुम बस चलते रहना ।
तुम्हे किस बात का डर हैं , तुम्हे किस बात की परेशानी हैं , कह दो किसी से तुम सब कुछ , यारों यही तो जिंदगानी हैं ।
जिन्दा हो तुम अगर तो झूठ को झूठ और सच को सच कहना सीखो, हक़ अपना हो या पराया तो उसके लिए लड़ना सीखो ।
ना घबराओ हार जाने पर, ना इतराओ जीत जाने पर , ये जीवन बहुत अनमोल हैं ।
अपनी उम्मीदों को, अपने हौसलों के पंख लगा दो , तुम खुद चलकर अपने लिए अपनी पसंद का एक रास्ता बना लो ।
हारे हुए मन को बस तुम खुद ही जगा सकते हैं , बुझे हुए दीपक को फिर से जला सकते हैं , गलतिया कितनी भी करी हो आपने जीवन में, अभी तो बहुत समय है, आप और नए रास्ते बना सकते हैं ।
संघर्ष जितना ज्यादा होगा जीत भी उतनी बड़ी होगी ।
रात कितनी ही लम्बी क्यों ना हो सुबह का होना निश्चित हैं ।
जो लोग खुद पर भरोसा रखते हैं वह हमेशा आगे बढ़ते हैं ।
सुख और दुःख सब नसीब की बातें है इसके लिए किसी को दोष क्यों देना ।
वक़्त आसान हो तो जल्दी निकल जाता है पर अगर कठिन हो तो लगता हैं जैसे थम सा गया हैं ।
दूरियां फासलों से नहीं बनती ख्यालों से बनती हैं ।
मन और तन दोनों को स्वस्थ रखना है तो सकारात्मक सोचे।
एक – एक कदम बढ़ाना हैं और मंजिल को पाना हैं ।
जीवन को जीना हैं तो हमेशा उम्मीद का दामन थामे रहे ।
वक़्त जैसे चल रहा था वैसे ही चल रहा हैं, रुके तो हम हैं ।
मंजिल तुम्हारे पास नहीं आएगी तुम्हे मंजिल के पास जाना होगा ।
ये इतनी शिकायते क्यों हैं जिंदगी से तुम्हे , जबकि तुमने तो जिंदगी की किताब का हर एक पन्ना पढ़ रखा हैं ।