क्यों कुछ बातें देर से समझ में आती हैं, (Kyon Kuch baatein der se samajh mein aati hain) जिंदगी में ज्यादातर बातें बहुत देर में समझ में आती हैं। जब समय निकल जाता हैं, तब लगता हैं की काश मैंने ऐसा किया होता। ये सबके साथ होता हैं, जब जो समझना चाहिए तब वह समझ में नहीं आता हैं।
वाह रे जिंदगी, वैसे देखा जाए तो जिंदगी बहुत खूबसूरत हैं, बस जिंदगी को देखने का नजरिया बदल गया हैं।
जिंदगी भर लोग दूसरों में खुद की ख़ुशी और शांति ढूढ़ते रहते हैं, पर वास्तव में देखा जाए तो ये दोनों चीजे हर व्यक्ति के अंदर होती हैं। एक सही विचार जिंदगी की राह को सुगम कर देता हैं, और एक गलत विचार जिंदगी की राह को और भी कठिन कर देता हैं।
कितना अच्छा हो की हर बात समय रहते समझ में आ जाए जिससे सभी लोग अपनी लाइफ को और अच्छा कर सके।
एक बच्चे को देखे तो उसको बार -बार कुछ भी समझाये उसे समझ में नहीं आता हैं, पर जैसे -जैसे वह बड़ा होता हैं, तो उसे वही अपने माँ -पापा की बातें अच्छी और सच्ची लगने लगती हैं, पर यदि वही बातें उसे तब समझ में आ जाती तो शायद जो मुश्किलें आज हैं वह नहीं होती।
जीवन में आप एक बात समझ लीजिये की जीवन में कोई भी समय अच्छा या ख़राब नहीं होता हैं, जिस समय आप अपनी जिंदगी का उद्देश्य समझ लेते हैं, वही समय सबसे अच्छा होता हैं, आपको उसी समय से अपने goal के लिए काम करना शुरू कर देना चाहिए।
जिंदगी में समय को लेकर कभी शिकायत ना करे, क्योंकि जब आप समय को लेकर शिकायत कर रहे हैं, तब भी ये अपनी स्पीड से आगे निकला जा रहा हैं, ऐसे में जो भी समय हैं, उसका सही प्रयोग करे।
जिंदगी में रोकर कुछ नहीं होगा, और शिकायत करने से भी कुछ नहीं मिलेगा, इसलिए आपको ही समस्या को समझकर उसका सलूशन ढूढ़ना होगा।
एक बात और हैं की सब कुछ आपके अंदर हैं, आपके अंदर जो ऊर्जा हैं, जो शक्ति हैं, उसे यूज करके आप जीवन में वहा पहुंच सकते हैं, जहा आप पहुंचना चाहते हैं।
जीवन में हार -जीत, सुख-दुःख, रुपया -पैसा, मान -सम्मान, आशा-निराशा, रूप -रंग, सब कुछ आपके अंदर हैं, आप इस जीवन को जिस तरह से देखना चाहते हैं, वैसे देख सकते हैं। आप अगर जीत के बारे में सोचेंगे, तो आप जीत जाएंगे, ऐसे ही अगर आपका फोकस हार पे होगा, तो आपको हार ही मिलेंगी।
जीवन आकर्षण के नियम को पूर्णरूप से फॉलो करता हैं, आज आप अगर अपनी जिंदगी को देखेंगे तो पाएंगे कि आप वही चीजें पा रहे हैं, जिनके बारे में आप सोच रहे हैं।
दुनिया में हर कोई अच्छाई से ज्यादा बुराई की तरफ आकर्षित होता हैं, और जब वह उस जाल में फंस जाता हैं तो वह ईश्वर और भाग्य को कोसता हैं, की ऐसा इसलिए हुआ। देखा जाए तो आपके जीवन में जो कुछ भी हैं, अच्छा या फिर बुरा, उन सबके लिए आप खुद ही जिम्मेदार हैं।
कुछ सालों पहले मैं भी इस रहस्य से अनजान थी, मुझे ऐसा लगता था की जैसे मेरे कण्ट्रोल में कुछ भी नहीं हैं, पर ऐसा नहीं हैं, आप इस रहस्य के जरिये अपनी जिंदगी को अपने कण्ट्रोल में रख सकते हैं।
आप सिर्फ खुश रहकर इस जीवन के सभी दुखों और परेशानियों का नाश कर सकते हैं।
जीवन में खुश रहिये, उतार -चढाव आएंगे, पर वह हमेशा नहीं रहेंगे, आप हर माहौल में खुश रहने के लिए जो भी कर सकते हैं, वह करिये, क्योंकि जब आप खुश होते हैं, तो आप और ज्यादा खुशियों को आकर्षित करते हैं।
हर दिन खास हैं, इसलिए कभी भी ये ना सोचे की आज मेरा दिन नहीं हैं। हर दिन के लिए ईश्वर को दिल से धन्यवाद् कहे, क्योंकि आप जितनी बार धन्यवाद् कहेंगे, आप और ज्यादा खुशियों और अच्छाईओं को अपनी तरफ खींच लेंगे, देखा जाए तो आप एक ऐसे चुम्बक हैं, जो अपनी हर इच्छा को पूरा कर सकतेहैं।
देखा जाए तो आप जो कुछ भी चाहते और सोचते हैं, वह इस समय पहले से मौजूद हैं, आपको बस मांगने की जरुरत हैं। अक्सर लोग कहते हैं की क्या मांगना, जो मिलना होगा वह खुद मिल जाएगा, ऐसा नहीं हैं, आप जब तक मांगेंगे नहीं, आपको नहीं मिलेगा, आज इस संसार में जिसने भी अपनी इच्छा को प्रकट किया हैं, उसी के सपने और इच्छाएं पूरी हुयी हैं, इसलिए मांगने में शर्माइये नहीं, इस सृष्टि के पास सब कुछ अनंत हैं, आप अपनी इच्छा के अनुसार जितना चाहते हैं, मांग लीजिये।
यहाँ किसी के लिए कोई कमी नहीं हैं, इसलिए दिल खोलकर मांगिये और इस जीवन को खुल कर जीने के लिए सभी बंद रास्ते खोल दीजिये।
आप अच्छाइयों का सागर हैं, जो हजारों और लाखों लोगो को आशा की एक किरण दे सकता हैं, जो खुद के जीवन के साथ लोगो के जीवन में भी प्रकाश भर सकता हैं।
जिंदगी का हर एक पल बहुत खास हैं, क्योंकि हर किसी के पास कितने पल हैं किसी को भी नहीं पता हैं। जीवन में कौन सा पल आपके जीवन के लिए सुखद होगा और कौन सा पल आपके लिए एक बुरी याद बन जाएगा, ये किसी को भी नहीं पता हैं।
जीवन में सुख की चादर हैं, तो दुखों की आंधी भी हैं, ऐसे में जीवन को संतुलित करना आसान नहीं होता हैं क्योंकि जब सुख हैं, तो अहंकार हैं, कि मैं सब कुछ अकेले इस संसार में manage and handle कर सकता हैं, पर ये बहुत बड़ा भ्रम हैं, जिसके साथ आज सभी जी रहे हैं, और जब दुःख हैं तो अकेलापन और निराशा हैं, इसलिए जीवन को यदि संतुलित विचारों के साथ जिया जाए और सबके साथ एक सही सामजस्य बनाया जाए तो शायद इससे हर कोई बाहर निकल सकता हैं।
लाइफ में कई बार आपको ऐसी चुनौतियों का सामना करना होगा, जब आपको लगेगा, कि अब क्या होगा, और वहां पर आपको सबसे ज्यादा धैर्य की जरुरत होगी।
जब जिंदगी में कल क्या होगा, ये किसी को पता ही नहीं हैं, तो किस बात का घमंड, किस बात का गुरूर, आराम से बैठकर सोचिये क्योंकि यदि आज आपने नहीं सोचा तो आपके लिए कल बहुत मुश्किल होगा।
अब बात करते हैं कि कैसे इस निराशा को आशा में बदला जाए, ऐसे कौन से काम किये जाए, या ऐसी कौन सी आदतें बनायी जाए, जिससे लाइफ में मची हुयी उथल -पुथल को आसानी से संतुलित किया जा सके।
रिश्तों को दिल से बिल्ड करे
अक्सर लोग सोचते हैं कि ठीक हैं, जो कुछ भी हैं, क्या फर्क पड़ता हैं, कि कोई मुझसे बात नहीं करता हैं। देखा जाए तो लोग आपसे नहीं, आप लोगो से बात नहीं करना चाहते हैं, जिस दिन आपने हर चीज को ठीक करने की कसम खा ली, आपको कोई नहीं रोक सकता हैं।
आप लाइफ में जो करना चाहते हैं, वही कर रहे हैं, इसलिए रिश्तों में शिकायत ना करे, बल्कि open communication को बढ़ावा दे, हर छोटी या बड़ी बात को discuss and analyse करने के लिए सदैव ready रहे क्योंकि यदि आज आपने किसी भी छोटे मुद्दे पे बात नहीं की, तो आने वाले समय में वही छोटा सा बीज एक बहुत बड़ा पेड़ बन जाएगा, और फिर आपके हाथों में कुछ नहीं होगा।
हां एक बात ये भी हैं, कि आप जैसा अच्छा व्यवहार किसी के साथ करेंगे, हो सकता हैं, आपको वैसा ना मिले, पर इस पर आपको ज्यादा विचार नहीं करना हैं, और आपको सिर्फ अपने व्यवहार पे ही ध्यान देना हैं क्योंकि ये एक बहुत बड़ा रहस्य हैं, जो आप सब को जानना चाहिए, कि आप जो जीवन में सोचते, बोलते, चाहते, या मानते हैं, वही सब आपके जीवन में धीरे -धीरे घटित होने लगता हैं, इसलिए जीवन को निराशाओं से बाहर निकाल कर आशाओं की राह पे ले जाईये।
आप अपनी जिंदगी के सूत्रधार हैं, आपको कैसी जिंदगी चाहिए, उसके अंदर कैसे लोग चाहिए, कैसा माहौल चाहिए, ये सब आप decide करेंगे, ना कि कोई और इस बारे में निर्णय लेगा।
आज किसी के दिल में क्या चल रहा हैं, इस बात का सही अंदाजा लगा पाना मुश्किल हैं, इसका अंदाजा उस व्यक्ति के व्यवहार से ही पता किया जा सकता हैं। कभी -कभी जीवन में लगता हैं कि क्यों किसी के बारे में इतना सोचना, क्यों अपने दिल और दिमाग पे इतना जोर डालना। आज हर कोई अपनी -अपनी कहना चाहता हैं, पर सुनना कोई नहीं चाहता हैं।
सच कहूं तो जीवन में कभी भी इतना निराश ना हो, कि आगे के लिए रास्ते ही ना दिखें। जीवन में हर दिन ख़ुशी को महसूस करे, हर दिन अच्छा फील करे, हर किसी के लिए प्यार महसूस करे, हर कोई आपको पसंद करता हैं, हर कोई आपको प्यार करता हैं, ऐसा महसूस करे, क्योंकि जब आप अच्छा महसूस करेंगे, तो आपकी लाइफ में सब अच्छा और सुखद ही होगा।
आप अनंत शक्ति हैं, आप इस संसार की हर चीज को पा सकते हैं, बस आपका इरादा ठीक होना चाहिए।
जीवन अनमोल हैं, इसलिए ख़ुशी से जिए, बिना डरे और बिना रुके।