How to download mp4 video from YouTube के बारे में जानने से पहले YouTube के बारे में समझ लेना जरुरी हैं। YouTube एक ऐसा वीडियो प्लेटफार्म हैं जहा पर आप अपनी चॉइस के वीडियो को देख और सुन सकते हैं और जरुरत पड़ने पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर कर सकते हैं। YouTube Videos की दुनिया की सबसे विशाल ऑनलाइन प्लेस हैं जहा से आप अपनी पसंद और जरुरत के हिसाब से ज्ञान ले सकते हैं।
YouTube एक ऐसी जगह हैं जहा पर जब आप एक वीडियो देखना शुरू करेंगे तो आपकी पसंद के लाखों और करोङो Videos और आ जाएंगे। YouTube आपके लिए एक Learning and Teaching Platform हैं जहा पर आप सीख और सिखा दोनों सकते हैं। YouTube से आप चाहे जितना ज्ञान ले सकते हैं और वह भी बिलकुल फ्री, इसके लिए आपको एक भी पैसा देने की जरुरत नहीं हैं।
YouTube पर वीडियो देखना और शेयर करना आज सभी लोगो को बहुत पसंद आता हैं , फिर चाहे उम्र कोई हो, बच्चो से लेकर बड़ो बूढ़ो तक सभी को YouTube पर अपने मन पसंद वीडियो फ्री ऑफ़ कास्ट देखना बहुत ही भाता हैं। ऐसे में बहुत से लोग YouTube वीडियो को डाउनलोड भी करना चाहते हैं जिससे उन्हें दुबारा वीडियो डाउनलोड ना करना पड़े और वह उस वीडियो को ऑफलाइन भी एन्जॉय कर पाए।
YouTube वीडियो देखने के लिए आपको अपने मोबाइल डाटा या फिर इंटरनेट का प्रयोग करना होता हैं , पर यदि आपको कोई वीडियो बहुत पसंद हैं जिसे आप अपने mobile gallery या फिर laptop gallery में हमेशा के लिए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वीडियो को डाउनलोड करने की जरुरत होगी।
YouTube पर ऐसे बहुत से वीडियो हम सबको इतने ज्यादा पसंद आते हैं की उन्हें बार देखने और सुनने का मन करता हैं। YouTube वीडियो एक बार डाउनलोड करने से आप उसे बिना इंटरनेट के कही भी देख और सुन सकते हैं इससे हमारा data or internet भी कम खर्च होता हैं।
YouTube वीडियो में हर एक आम इंसान की कहानिया हैं, जहा पर ऐसे लोगो को सुनते हैं जिन्होंने जीवन में बहुत सी कठियाईओ को झेल कर भी लाइफ में एक अच्छा मुकाम हासिल किया हैं। YouTube वीडियो की प्रसिद्धि आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ती जायेगी। YouTube Videos को यदि आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो आपका समय ख़तम हो जाएगा पर वीडियो एक के बाद एक आते जाएंगे। जैसा की हर चीज के कुछ साइड इफ़ेक्ट होते हैं इसलिए किसी भी चीज को यदि आप जरुरत से ज्यादा प्रयोग करेंगे तो उससे लाभ की जगह हानि होने की भी सम्भावना बढ़ जाती हैं इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ YouTube Videos को देखे और आगे फारवर्ड करे।
YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे कुछ सिलेक्टेड Apps दी गयी हैं जिन्हे डाउनलोड करके आप आराम से YouTube वीडियो डाउनलोड करके अपने मोबाइल या लैपटॉप में स्टोर कर सकते हैं और अपने समय के अनुसार उसे देख और सुन सकते हैं।
कुछ चुनिंदा YouTube Video Downloading Apps
नीचे दिए गए YouTube Video Downloading Apps को लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करे –