आज इस तेजी से रफ़्तार में भागती हुयी दुनिया में सभी के लिए ये एक अहम् सवाल हैं कि How to change your perspective towards people (लोगों के प्रति अपना दृष्टिकोण कैसे बदलें) इस दुनिया में जितने लोग हैं, उनकी सोच भी एक दूसरे से अलग हैं, किसी को कुछ पसंद हैं, तो किसी को कुछ पसंद हैं।
ऐसे में कैसे लोगो के साथ एक पॉजिटिव बातचीत की जाए, ये एक बड़ा सवाल हैं। आज ज्यादातर लोगो से बोलने में डर लगता हैं कि ना जाने कौन सी बात उन्हें ख़राब लग जाए और बने -बनाये रिश्तें में दरार पड़ जाए।
आज दुनिया में हर व्यक्ति को लोगो के प्रति अपने एक सही दृष्टिकोण को विकसित करने की जरुरत हैं क्योंकि दुनिया में कोई भी अकेले नहीं रह सकता हैं, जीवन तो लोगो से हैं, और उनके बीच में रहकर, उनके साथ में जीवन के सुख और दुःख को face करके ही इस जीवन रुपी सागर को पार करना पड़ता हैं, तो ऐसे में सभी लोगो के प्रति एक सही दृष्टिकोण का होना बहुत जरुरी हैं।
जीवन को जीने के लिए तो सबसे पहले आपको ये समझना होगा, कि आप किसी को बदल नहीं सकते हैं और ना ही कोई आपके लिए बदलेगा, अगर किसी को बदलना होगा तो वह आप हैं और कोई नहीं हैं।
अक्सर लोग जीवन भर एक – दूसरे को बदलते रहते हैं, और सोचते हैं कि सब उसके हिसाब से चले, करे, बोले और कहे, पर ऐसा नहीं होता हैं, और अंत में दुखी होते हैं।
जीवन को सुखमय तरीके से जीना हैं तो आप खुद को बदलिए और फिर देखिये कि आप कैसे इस life को और ज्यादा अच्छे तरीके से जी सकते हैं।
आज की ये सबसे बड़ी हकीकत हैं कि इस दुनिया में कोई भी खुद को बदलना नहीं चाहता हैं, हर कोई दूसरों को बदलने में लगा हैं।
लोगो के प्रति अपनी सोच को बदलने के लिए आपको खुद के अंदर कुछ सुधार और बदलाव करने होंगे –
लोगो से प्यार करे
लोगो से प्यार करे, क्योंकि जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो उसके अंदर हमेशा अच्छाई देखते हैं, और जब आप किसी को नापसंद करते हैं, तो उसके अंदर हमेशा बुराई देखते हैं।
ये स्वभाव हर व्यक्ति का होता हैं, की यदि वह किसी व्यक्ति को व्यक्तिगतरूप से पसंद नहीं करता हैं, तो वह उसकी अच्छाइयों को नजर अंदाज करके उसकी बुराइयों का ही बखान करता रहेगा, इससे समाज में एक बुरा और नेगेटिव माहौल पैदा हो जाता हैं, और पूरी दुनिया ख़राब लगती हैं।
ज्यादातर लोगो को हर किसी में कुछ ना कुछ कमी ही नजर आती हैं। ऐसे में लोग एक दूसरे से दूर होते चले जाते हैं, और जो प्यार एक – दूसरे के लिए होना चाहिए, वह नहीं होता हैं।
लोगो की भावनाओं को समझे
हमेशा खुद के बारे में ही सोचना ठीक नहीं होता हैं, आज मतलबी दुनिया में हर कोई अपनी आराम चाहता हैं, फिर चाहे उसे कैसे भी मिले।
ऐसा ना करे, आपके आस -पास जो भी लोग हैं, उनकी भावनाओ को भी समझे, उन्हें बोलने का पूरा मौका दे कि वह क्या चाहते हैं।
जब आप लोगो को समझेंगे तब आपको पता चलेगा कि दुनिया में आप अकेले व्यक्ति नहीं हैं, जो जिंदगी के उतार -चढ़ावों को झेल रहे हैं, आज यहाँ हर कोई नए -नए अनुभव कर रहा हैं, पर जब तक आप उस व्यक्ति से बात नहीं करेंगे, आपको नहीं पता चलेगा, कि जिंदगी में ऐसा भी होता हैं।
अक्सर हम अपनी समस्या को ही सबसे बड़ी प्रॉब्लम मानते हैं, और अपनी एक अलग दुनिया बना लेते हैं, जो की ठीक नहीं हैं, इसलिए लोगो से मिलिए, उनको समझिये, उनके विचारों को सुनिए और उसके बाद ही अपनी प्रतिक्रया दीजिये।
लोगो को जज ना करे
अक्सर लोग बाहरी दुनिया के आधार पर, किसी की life को जज करते हैं, और उसके अंदर हजारों बुराइयाँ निकाल देते हैं, इसलिए किसी भी व्यक्ति के बारे में अपनी कोई भी राय बनाने से पहले उसके बारे में समझ लीजिये।
किसी भी व्यक्ति को समझने के लिए थोड़ा समय दे, जल्दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय घातक साबित हो सकता हैं।
हो सकता हैं, आपने जो देखा और सुना हो, वह सही ना हो, क्योंकि हर चीज के दो मतलब होते हैं, और जब समय ख़राब हो तो हर अच्छी बात भी बुरी लगती हैं, इसलिए अपने दिल को भी सुने और लोगो को भी समझने के लिए कुछ समय जरूर दे।
लोगो को आदर करे
सम्मान, सिर्फ शब्द नहीं हैं, ये जिंदगी हैं। जीवन में चाहे दो रोटी कम मिले पर सम्मान में कभी कमी ना हो, ये किसी एक व्यक्ति का मत नहीं हैं, ये हजारों लोगो का कहना हैं, इसलिए कभी भी किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ ना करे।
कभी -कभी लोग मजाक में इतना कुछ कह जाते हैं, जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था, और उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता हैं, कि उनकी इस बात का सामने वाले पे कितना बुरा असर पड़ेगा।
लोगो को full respect दे, जिससे आपको भी वही मिले, यकीन मानिये आप अगर खुद की जिंदगी में भी देखेंगे तो आपको वही मिल रहा हैं, जो आज तक आपने सबको दिया।
लोगो से वर्तमान स्थिति का सदैव ध्यान रखे
लोगो से कुछ भी उम्मीद ना करे, और यदि करे भी तो देखे कि उनकी वर्तमान स्थिति क्या हैं, क्योंकि आपको नहीं पता हैं कि किसी की जिंदगी में क्या चल रहा हैं।
आज लोग सिचुएशन को बिना समझे हुए ही किसी से भी उमीदें बाँध लेते हैं, आपको नहीं पता हैं कि सामनेवाला क्या चाहता हैं। किसी का mood and time कैसा हैं, वह अभी किस सिचुएशन से गुजर रहा हैं इत्यादि।
अपने तुलनात्मक रवैये को बदले
दुनिया में जब भी हम किसी के बारे में अपनी राय बनाते हैं, तो सबसे पहले उस व्यक्ति की तुलना किसी और व्यक्ति से करने लगते हैं, आपको नहीं पता हैं कि किस व्यक्ति की क्या problem and situation हैं।
हर कोई अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीता हैं और ठीक भी हैं, क्योंकि उसकी जिंदगी में क्या up and downs हैं, ये सिर्फ उसे ही पता हैं, आपको इस बारे में कुछ नहीं पता हैं इसलिए शांत रहे और जो जैसा हैं, उसे वैसे ही स्वीकार करे।
किसी को भी बदलने के लिए प्रयास ना करे. जो जैसा हैं, उसे उसी रूप में accept करे।
अक्सर लोग तुलनात्मक रवैये को अपनाते हैं, और ऐसे में वो लोगो के करीब आने के बजाय वह लोगो से और दूर होते चले जाते हैं।
लोगो की खूबियों को उजागर करे
हर किसी में कोई ना कोई तो खूबी जरूर होती हैं, आपका काम हैं, उस खूबी को दुनिया के सामने लाना, ऐसा करने से आप लोगो को देखने के अपने नजरिये को बदल पाएंगे और एक बेहतर समाज की रचना भी कर पाएंगे।
किसी की कमी बताकर आप कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे पर यदि आप किसी की अच्छाई को उजागर करते हैं, तो आप उस व्यक्ति के लिए सबसे प्रिय हो जाते हैं।
लोगो की कमियों को भूल जाइये
इस संसार में कोई भी व्यक्ति सर्वगुण संपन्न नहीं हैं, हर कोई किसी ना किसी अवगुण से भरा हुआ हैं, ऐसे में आपका काम हैं, लोगो के अवगुणों को अनदेखा करना।
आप यदि किसी व्यक्ति को सच में अपना मानते हैं, तो पहले उसकी सिचुएशन को बेहतर तरीके से समझे और फिर उसके बाद उसे उसके अवगुणों के कारण होने वाले नुकसानों से अवगत कराये और उसे बताये की वह कैसे इन अवगुणों को गुणों में बदल सकता हैं।
जो दूसरों से चाहते हैं, उसे पहले खुद करे
आज दुनिया में हर कोई अपने लिए तो दूसरों से बहुत सी उम्मीदें बाँध लेता हैं, पर दूसरों के लिए कब और क्या करना हैं, इस पर तनिक भी विचार नहीं करता हैं।
आप दूसरों के दिल में जो जगह खुद की बनाना चाहते हैं, वही जगह पहले खुद के दिल में लोगो के लिए बनाइये क्योंकि आप जिस रंग का चश्मा लगाएंगे, आपको ये दुनिया उसी रंग की दिखेगी, ऐसे में लोगो को नहीं अपने चश्मे को बदलने की जरुरत हैं।
आज लोग अक्सर दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, पर वही जब खुद के साथ होता हैं, उन्हें अच्छा नहीं लगता हैं। आप जिस चीज को पसंद नहीं करते हैं, आपको ऐसा क्यों लगता हैं, वह किसी और को पसंद आएगा।
खुद से सवाल पूछे कि आप क्या चाहते हैं, और फिर आपको पता चल जाएगा, कि आपके आस -पास रहने वाले लोग आपसे क्या चाहते हैं।
अपने आलोचनात्मक रवैये को बदले
जिंदगी में ज्यादातर लोग आपको ऐसे मिलेंगे, जो ना चाहकर भी आलोचनात्मक mode में चले जाते हैं, और किसी भी व्यक्ति की image को इतना ख़राब करने में तुले रहते हैं कि जब तक वह पूरी तरह से उस व्यक्ति को गलत साबित नहीं कर देंगे, तब तक उन्हें चैन नहीं मिलेगा।
जीवन में कभी भी किसी की आलोचना ना करे, बल्कि इसका उलटा करे, उस व्यक्ति की प्रशंशा करे, क्योंकि प्रशंशा में शक्ति हैं, और यदि आपने उस व्यक्ति की प्रशंशा करना शुरू कर दिया तो आप भी इसका magic देख पाएंगे।
लोगो से उस व्यक्ति के बारे में अच्छी बातें कहे और बोले तो आप समझ लीजिये कि वह व्यक्ति अपने अवगुणों को छोड़कर गुणों की ओर चल देगा।
आज हर कोई अच्छा काम करना चाहता हैं, पर जब उसे सही राह नहीं मिलती हैं, तो वह जाने -अनजाने में गलत रास्ते को अपना लेता हैं, और समाज के लोगो की आलोचना का शिकार हो जाता हैं।
आलोचना किसी भी अच्छे व्यक्ति को भी नष्ट कर सकती हैं, और एक छोटी सी प्रशंशा किसी भी व्यक्ति की सफलता का कारण बन सकती हैं।
लोगो के लिए रास्ता बनाये, ना कि उनकी राह को मुश्किल बनाये। आज हर किसी का ये स्वभाव बन चुका हैं, कि कुछ ना कुछ कमी तो जरूर बतानी हैं, और हर चीज में कुछ ना कुछ दोष ढूढ़ निकालना हैं, जो कि बहुत गलत हैं, इससे एक गलत माहौल बनता हैं, और वह बहुतों की जिंदगी को impact कर सकता हैं।
खुद पे घमंड ना करे
आज दुनिया में आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो अपने आगे किसी को नहीं समझते हैं, और धीरे -धीरे घमंडी बन जाते हैं।
एक घमंडी व्यक्ति कभी भी किसी से real love and relation नहीं रखना चाहता हैं, वह सिर्फ खुद की दुनिया में ही खुश रहना चाहता हैं। घमंडी व्यक्ति को, कोई जिए या मरे, उसे इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता हैं।
ऐसे लोग सोचते हैं कि उन्हें इस संसार में किसी की भी जरुरत नहीं हैं, जो कि गलत भाव हैं। सबसे मिलकर रहे, प्यार से रहे, अपने आप को always limelight में ना रखे और दूसरों को भी मौका दे।
लोगो को सुनने की आदत डालें
यकीन मानिये कि आज हर कोई अपने दिल की बात को कहना चाहता हैं, पर उसे कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिल रहा हैं, जिससे वह अपने दिल का हाल कहे।
आज हर कोई बोलना चाहता हैं, और सुनना कोई नहीं, इसलिए लोगो को बोलने का मौका दे, ऐसा न हो, कि सामनेवाला कुछ कह ही ना पाए।
आप लोगो के लिए एक सही दृष्टिकोण तभी बनाने में सक्षम होंगे जब आप किसी को करीब से जानेगे।
लोगो के विकास की बात करे
जब भी आप किसी व्यक्ति के संपर्क में आये, तो आप उसके लिए रास्ता बने, आप उसका सही मार्गदर्शन करे।
जीवन में जब आप लोगो के विकास की बात करेंगे, तो और फालतू की बातों के लिए समय ना आपके पास होगा और ना ही सामनेवाले व्यक्ति के पास होगा।
ध्यान रखे, कि जिंदगी उसी की बेहतर होगी जो खुद का विकास करे और लोगो के विकास के लिए भी निरंतर प्रयास करे।
बात को बहस तक ले जाने से बचें
किसी भी बात पर इतना ज्यादा ना discuss करे, कि छोटी सी बात को लेकर कोई बहस छिड़ जाए।
अक्सर लोग छोटी सी बात को इतना बड़ा बना देते हैं, कि सालों से बने हुए रिश्ते पल भर में बिखर जाते हैं।
जीवन में समझदारी रखिये, क्योंकि आपकी एक छोटी सी बात, कौन सा बड़ा रूप ले लेगी और कोई उस बात का कितना गलत मतलब समझ लेगा, आपको नहीं पता हैं, इसलिए हमेशा बहस से बचने की कोशिश करे।
कुछ निर्णयों को समय पर छोड़ दे
जीवन में कभी -कभी ऐसे भी मोड़ आएंगे, जहां पर आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे, इसलिए जब भी ऐसी सिचुएशन आये, तो उन बातों को समय पर छोड़ दे, सब कुछ अभी सही हो जाएगा, ऐसा ना सोचे, इसलिए कुछ निर्णय समय के ऊपर छोड़ दीजिये।
Love Yourself and Love the People.