Share This :

Chalti Rahegi Zindagi (चलती रहेगी ज़िन्दगी) Life में सब कुछ Time के according change होता रहता हैं, इसलिए जहाँ हैं, जैसे हैं, happy and positive रहिये, जिससे आप इस Life का भरपूर मजा उठा पाए। आज ज्यादातर लोग परेशान और दुखी नजर आते हैं, कुछ तो सच में होते हैं और कुछ परेशान और दुखी होने का दिखावा करते हैं, मतलब जैसे जिसको फायदा होता हैं, वो अपनी Life को वैसे ही present and explain करता हैं।

आज अपने जीवन को कैसे चलाना हैं, ये आपको खुद से सीखना होगा क्योंकि आप ना ही किसी को सुनेंगे और ना ही कोई आप में ज्यादा interest दिखायेगा।

आज इंसान खुद को बेहतर दिखाने के लिए दूसरों को गलत भी साबित कर देता हैं, वो ये नहीं सोचता हैं कि उसके बुरे कर्मों, झूठ और फरेब का हिसाब कोई रखे या ना रखे, वो ऊपर बैठा ईश्वर सब कुछ देख रहा हैं।

आज लोग एक दूसरे को अनेकों ज्ञान देते हैं, पर जब वो खुद पर पड़ती हैं, तो बोलती बंद हो जाती हैं, इसलिए कहते हैं कि किसी को भी जज ना करे, जो जैसे जी रहा हैं, उसे जीने दीजिये।

आज ज्यादातर लोग सफलता को पाने के लिए ना जाने कितने लोगों की भावनाओं को आहत कर देते हैं, उन्हें इस बात से बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता हैं कि सामने वाला क्या feel कर रहा हैं।

कहने का मतलब ये हैं कि इस दुनिया में जीना हैं तो तुम्हे लोगों की चलाकियों को समझना होगा और जरुरत पड़ने पर उसका जवाब भी देना सीखना होगा, लेकिन ये काम इतना आसान नहीं हैं, और हर किसी के बस की बात नहीं हैं कि वह हमेशा जवाब देने के लिए तैयार रहे।

कहते हैं दुःख और सुख एक साथ चलते हैं, एक आएगा तो फिर दूसरा चला जाएगा, इसलिए परिस्थितिया चाहे जैसी हो, आप परिस्थितियों को नहीं हमेशा खुद को manage करना सीखे क्योंकि आप जिस दिन से खुद को handle करना सीख गए, ये जिंदगी आपके लिए बहुत ही आसान हो जायेगी।

अपने आप को इस तरह से तैयार करे, जिससे आप हमेशा खुद को हर मौसम से बचा पाए। अपने आप को खुश रखिये, जो नहीं हैं उसका गम ना कीजिये बल्कि आपके पास जो हैं, उसका आनंद ले और मस्त रहे।

हर किसी पर यकीन करके एक दिन पछताना पड़ता हैं,
दिल में गम हो फिर भी महफ़िल में मुस्कराना पड़ता हैं,
एक बात बोलू यूं अजनबियों को ऐसे हालें दिल सुनाया नहीं जाता,
बात जब सच्चें आशिक की हो तो उसे आजमाया नहीं जाता,
जो जैसे चल रहा हैं, उसे वैसे ही चलने दीजिये,
जिंदगी जितनी भी बाकी हैं, उसका मजा लीजिये।

एक बात जिंदगी में हमेशा ध्यान रखिये, कि जब लोग आपसे बात करे, तो वो खुद को छोटा ना महसूस करे, बल्कि जब वो आपसे बात करे तो सुरक्षित और खुश महसूस करे, आज लोग खुद को दिखाने के चक्कर में दूसरों के अस्तित्व को ही ख़त्म कर देते हैं, जो कि पूर्ण रूप से गलत हैं।

मैं इससे बेहतर हूँ, मैं उससे बेहतर हूँ, इन पचड़ों से तुम दूर रहो,
तुम तो जैसे हो सबसे अनमोल और खास हो,
तुम किसी का प्यार तो किसी का विश्वास हो,
इसलिए कुछ खुद के लिए जियों और कुछ अपनों के लिए जियों,
ऐसे ही ये जिंदगी का सफर तय हो जाएगा,
कुछ बीच में छूटेगा और कुछ अंत में छूट जाएगा।

समय के साथ बस तुम खुद को बदलते रहना,
समय कैसा भी हो तुम बस यूं ही मुस्कराते रहना,
क्योंकि समय चाहे कैसा भी हो निकल ही जाएगा,
नयीं उम्मीदों के साथ नयीं उमंगों को लाएगा।

Chalti Rahegi Zindagi

Try to be happy in every situation, Life will go on.

Share This :