क्या आप भी Best Mobile Under 40000 में खरीदना चाहते हैं, इतने अच्छे बजट में आपके लिए मार्किट में बहुत सारे ऑप्शन हैं, काफी ब्रांड हैं जिन्होंने अच्छे – अच्छे Mobiles को लांच किया हैं , उनसे से कुछ चुनिंदा Mobiles की जानकारी नीचे दी गयी हैं, आप अपनी पसंद के अनुसार चुनाव कर सकते हैं । Mobile जहा एक तरफ जरुरत हैं वही दूसरी और ये आपके स्टैण्डर्ड को भी प्रेजेंट करता हैं ।
जाहिर सी बात हैं, अच्छी चीज सबको अच्छी लगती हैं, और ये भी सच हैं की अगर आपको किसी चीज की क्वालिटी चाहिए तो उसके लिए आपको कुछ पाय भी करना पड़ेगा और इसमें कोई बुराई नहीं हैं, अगर आप अपनी मेहनत के द्वारा कमाए गए पैसे से कुछ अपनी पसंद का करते हैं या लेते हैं, तो ये अच्छा हैं, एक तो ऐसा करने से आपको ख़ुशी मिलेगी और दूसरा आपका confidence बढ़ेगा ।
दुनिया हर व्यक्ति का Interest अलग – अलग होता हैं जैसे, कोई अच्छी Car का, किसी को अच्छी Bike , किसी को अच्छी Watch और किसी को अच्छे Mobile का शौक होता हैं , एक ही जीवन हैं इसलिए जो कुछ भी लेना चाहते हैं , जरूर ले ।
OnePlus 7T
Specifications
- Storage – 256 GB
- RAM – 8 GB
- Display – (6.55 inch) 90Hz fluid AMOLED
- camera + 48+12+16MP triple rear camera with telephoto lens
- Selfie CAMERA 16MP front camera with 4K video capture @ 30/60 FPS
- Battery – 3800 mAh
- Processor – 2.4GHz Kryo 475 Prime + 2.2GHz Kryo 475 Gold + 6×1.8GHz Kryo 475 Silver Qualcomm Snapdragon 765G 5G mobile platform octa-core processor
- Charger- Fast charger