Share This :

understand yourself before you know someone else. अक्सर लोगों से सुना हैं, ये दुनिया बहुत ख़राब हैं, क्या ये सच हैं, बहुत सोचा, मंथन किया और फिर कही मेरे दिल से आवाज आयी हैं, कि नहीं ये दुनिया ख़राब नहीं हैं, बल्कि ये दुनिया कितने सपनों से भरी हुयी हैं, इसमें कितनी उमंगें हैं, आशाएं हैं, इरादे हैं, वादें हैं और ना जाने क्या -क्या हैं। एक बात को स्वीकार कर लीजिये जहां प्यार हैं वही लड़ाई हैं और जहां अपनापन हैं वही शिकायत हैं, तो ऐसे में जिंदगी को कोसना नहीं हैं, इस जिंदगी में जो कुछ भी हैं, उसे और बेहतर करने के लिए प्रयास करना हैं।

कभी -कभी मन में बहुत कुछ चल रहा होता हैं, पर उँगलियों से लिखा नहीं जाता हैं क्योंकि दिल डरता हैं कि मैं कुछ ऐसा ना लिख दूँ जिससे कोई दुखी हो जाए। देखा जाए तो ठीक भी हैं हर व्यक्ति जैसे एक – दूसरे से पूर्णतया अलग हैं वैसे ही हर किसी के विचार भी एक – दूसरे से बिलकुल अलग हैं, जरुरी नहीं हैं कि हमारी और आपकी बोली और लिखी गयी हर बात सबको अच्छी लगी।

आज हर कोई अपने विचारों को अपने हिसाब से प्रकट करता हैं और उन्ही को सबसे best and right भी समझता हैं, ऐसे में बोलने और सुनने वाले दोनों की जिम्मेदारी हैं कि, क्या उसे adopt करना हैं, क्या उसे छोड़ देना हैं।

अक्सर लोगो से जब मिलती हूँ तो कुछ ना कुछ खालीपन सबके अंदर दिखता हैं, शायद इसलिए क्योंकि अब लोगो की जिंदगी से इतनी ज्यादा expectations हो गयी हैं कि बहुत कुछ होते हुए भी उन्हें अपनी जिंदगी में कुछ ना कुछ कमी लगती हैं, पर इसमें उनकी गलती नहीं हैं, बस वो लोग अपने मन को समझा नहीं पा रहे हैं।

सबसे पहले तो आपके पास जो हैं, उसको enjoy करना सीखे, उसके लिए Universe को Thank You कहे। दुनिया में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके पास ये भी नहीं हैं, इसलिए अपनी Life को किसी से compare ना करे, इससे आपकी Life भी easy going रहेगी, और आप खुद से खुश रहना सीख पाएंगे।

दिमाग तो बहुत कुछ कहता हैं, कि मैं ऐसा करूँगा, मैं वैसा करूँगा, पर देखा जाए तो कर्म साथ नहीं देता हैं। एक छोटा सा उदाहरण देकर आपको समझाना चाहूंगी, कि सबको पता हैं कि सुबह जल्दी उठना चाहिए, योगा करना चाहिए, किसी के लिए गलत नहीं बोलना चाहिए, पर कितने लोग इसे follow करते हैं। अभी आप समझ चुके हैं, हमारी वाणी और कर्म एक जैसे नहीं होते हैं, हम जो बोलते हैं, जो कहते हैं, और जो सोचते हैं, उसको 50% भी पूरा नहीं कर पाते हैं, और फिर वही…… हम अपने आस- पास के हर उस व्यक्ति को कोसते हैं, जो आपसे जुड़ा हैं।

कुछ Lines जो दिल से निकल कर दिल तक पहुंचे का प्रयास कर रही हैं, अच्छी लगी तो सबके साथ share जरूर करे।

“दिन तू यूं ही गुजर जाएंगे,
रात के बाद फिर सुबह आएगी,
इसलिए शिकायतों में अपना समय बर्बाद ना करो,
अभी भी वक़्त बाकी हैं, उठो अपने सपनों के लिए कुछ काम करो,
अपने हुनर को पहचानो और उसे खूब निखारों,
वक़्त अच्छा हो या बुरा उससे नजरें मिलाओ,
बहुत कर लिए बहाने अब कुछ करके दिखाओ।”


“कोई क्या कहेगा, क्या नहीं कहेगा, इस पर तुम ध्यान ना दो,
जब भी कोई कुछ भी कहे, तुम बस चुपके से मुस्करादेना,
जिंदगी के train यूं ही चलती रहेगी,
Station आने पर ये रूकती रहेगी,
कुछ बैठे रहेंगे और कुछ उतर जाएंगे,
इसलिए अपने Station आने का इंतजार ना कर,
जिंदगी बहुत अनमोल हैं तू बस इस सफर को enjoy कर।”

देखा जाए तो जिंदगी एक मेले की तरह हैं, जिसमे हर कोई अपनी पसंद का सामान ढूंढ रह हैं, किसी को कुछ मिला तो किसी को कुछ नहीं मिला। जो जितना समय दे पाया वो उतना ज्यादा ले पाया, पर पूरी तरह से कोई भी खुश नहीं हो पाया क्योंकि उसे तो वो चाहिए जो उसके पास नहीं हैं, उसे वो चाहिए ही नहीं था जो उसके पास हैं, अगर सच कहूं तो ये सब दिमाग का खेल हैं, आपका Heart & Mind कितना Powerful हैं, ऐसे समय में पता चलता हैं।

कोई घर में रहकर ही खुश हैं, कोई बाहर जाकर भी खुश नहीं हैं, कोई पैसा कमाकर खुश हैं, कोई पैसा कमाकर भी खुश नहीं हैं, किसी को ज्यादा प्यार से भी दिक्कत हैं, तो किसी को कम प्यार से शिकायत हैं। मतलब ये हैं कि आपने सोच ही लिया हैं, कि मुझे जिंदगी से कुछ न कुछ तो शिकायत करनी ही हैं।

हाहाहा !! अपनी सोच को बदलों और सोचो की जो आपके पास हैं, वही आपके लिए Best & Perfect हैं, ऐसा सोचने मात्र से ही आप अपने आपमें कई बदलाव महसूस करेंगे जो आपकी जिंदगी को सुकून से भर देंगी।

Be Happy in every situation.

Share This :