Hindi best shayari
हर दिन जिंदगी का ऐतबार से भर दो,
खाली दिलों को तुम प्यार से भर दो,
मुस्कराओ जी भर के जिंदगी की शाम होने तक,
खुद से रूठों फिर खुद से मान जाओ तुम,
वक़्त जितना भी बचा हैं, उसे तो जी लो तुम,
दिल में अगर शिकायत हैं, तो उसे कह लो तुम,
क्योंकि ये गम, परेशानियाँ और शिकायतें,
सब एक दिन यही छूट जाएंगी,
तेरे साथ तेरे कर्मो की बस पोथी जाएंगी।
हौसला रखना होगा, अभी बहुत कुछ देखना हैं,
अपने कर्मों से अपनी जिंदगी को सींचना हैं,
ना कोई यहाँ किसी को कुछ दे पाया हैं,
यही जिंदगी की रीत हैं ना कोई किसी के लिए रोया हैं और ना कोई किसी के लिए मुस्कराया हैं,
कटु सच्चाई तो ये हैं, सब अपनी -अपनी जरूरतों को ही पूरा कर पाते हैं,
बातें तो सब बनाते हैं, पर करीब ना कभी आते हैं,
वाह रे जिंदगी के रिश्तें निराले हैं,
कभी रुलाते तो कभी हंसाते हैं,
हर कोई अकेले में रोता हैं,
खुद से ही लड़ता हैं और खुद से ही झगड़ता हैं,
क्यों ये अकेलापन आज हावी हो गया,
जो जहा था वही पर रुक गया,
क्या जिंदगी आज इतनी आम हो गयी,
फेस बुक और इंस्टा से जिंदगी खास हो गयी।
अगर तुम वफ़ा ना कर सको तो तुम मुझे बता देना,
अगर तुम मेरे साथ -साथ ना चल सको तो तुम मुझे बता देना,
अगर तुम मुझे प्यार ना कर सको तो तुम मुझे बता देना,
अगर तुम मेरे लिए अच्छा ना सोच सको तो तुम मुझे बता देना,
क्योंकि धोके और फरेब की जिंदगी मुझको नहीं जीना,
जो राह प्यार की हो ही ना, उस राह पर नहीं चलना।
अब अकेले चलना होगा,
गिरकर संभलना होगा,
कोई कुछ भी कहे तुम्हे,
सब कुछ अनसुना करना होगा,
राह काँटों से भरी हुई तो क्या,
संभल -संभल कर चलना होगा।
बीते हुए वक़्त के कुछ घाव आज भी हरे हैं,
हम अकेले ही सही पर सबसे परे हैं,
हर ख्याल अपने दिल और दिमाग से हम मिटा देंगे,
जिंदगी के कारंवा को हम फिर से चला देंगे,
जो था कल वो भी बहुत ही खास था,
आएगा ख़ुशी का पल ये विश्वास था,
तभी तो जिंदगी का शुक्रिया किये जा रहे हैं,
जिंदगी में हर एक पल आगे बढे जा रहे हैं,
जिनको देखा था उथल -पुथल करते,
वो आज शांति से चले जा रहे हैं,
रुपया पैसा, धन -दौलत सबसे अनजान हो गए सब,
जिंदगी की शाम आयी तो हैरान हो गए सब,
क्यों तुम अभी मुस्कराते नहीं हो,
जिंदगी के सुख -दुःख को अपनाते नहीं हो,
वक़्त तो यूं ही बस यूं ही चलता रहेगा,
जो गिरेगा वही तो संभलता रहेगा।
मंजिल के मिलने तक अपने हौसलों को बुलंद रखना,
जिंदगी के तूफानों से तुम कभी ना डरना,
धीरे -धीरे हर मोड़ से तुम निकल जाओगे,
किसी के दिल में तो किसी के दिमाग में बस जाओगे,
ये जिंदगी के हिसाब में तुम ना फंस जाना,
जिंदगी तुम्हे रुलाये, पर तुम मुस्कराना,
ये शान ये शौहरत सब यही छूट जाएगा,
अपनी यादों से किसी खास को रुलाएगा,
जी लो जिंदगी के हर एक पल को दिल से,
ख़त्म करो शिकायतें मिल लो सबसे दिल से,
क्योंकि जिंदगी की शाम कभी भी हो सकती हैं,
जुबा कुछ ना कहे, पर आँखें सब कह सकती हैं,
मन के भावों को चेहरे पर ना आने देना,
गम चाहे जितना हो दिल में तुम बस मुस्करा देना।
कुछ रिश्ते हैं, जिनके लिए हम जी गए,
कभी मुस्कराये तो कभी आंसुओं को पी गए,
क्या कहे अपने दिल के जज्बातों को,
कभी महफ़िल में मुस्कराये तो कभी अकेले में टूट गए,
जिंदगी कैसी भी हो जीना तो पडेगा,
हर टूटते रिश्तें को संजोना तो पडेगा,
जिंदगी में अक्सर अकेले तनहा चलना पड़ता हैं,
बार -बार गिरकर भी संभलना पड़ता हैं,
जब आती हैं, शिकायतों की बारिश तो,
सब्र का दामन पकड़ना पड़ता हैं,
मजबूरिया जिंदगी में बहुत कुछ करवा देती हैं,
हसती आँखों को भी अक्सर रुला देती हैं,
जिस राह पर चलने का मन भी ना हो,
उसी राह पर चलना सिखा देती है,
इस जिंदगी के उतार -चढ़ाव से अब दिल परेशान हो गया हैं,
किसी से दो घडी बात करना भी अहसान हो गया हैं।
मौका मिले तो किसी के लिए जी कर देखो,
किसी के आंसुओं को खुशियों में बदल कर देखो,
वक़्त आएगा, जाएगा, सब कुछ ले जाएगा,
जिंदगी आसान हो जायेगी तुम करवटें बदल कर तो देखो,
ना सोचो तुम क्या पाया और क्या खोया,
बस जो हैं, उसके लिए हर वक़्त शुक्रिया करो,
जिंदगी बेहतर तो होनी ही हैं एक दिन,
बस तुम चलते रहो यूं ना बार -बार रुका करो,
फिर वही कहना हैं, आपसे,
मौका मिले तो किसी के लिए जी कर देखो,
किसी के आंसुओं को खुशियों में बदल कर देखो।