Comfort Zone से बाहर कैसे निकले? आज ऐसा कोई भी नहीं हैं, जो Life में जो करना चाहता हो, वो कर पाया हैं क्योंकि इसके पीछे मुख्य कारण हैं, कि आज कोई भी अपने comfort से compromise नहीं करना चाहता हैं।
कभी -कभी कुछ भी नहीं समझ में आता हैं कि क्या सही और क्या गलत हैं, ऐसे में आपको जो थोड़ा भी सही लगे उसके लिए आगे बढे। जीवन में कुछ भी करने में ही मेहनत लगती हैं, और जब हमे कोई ऐसा काम जो daily routine से अलग हो करना पड़ता हैं, तो दिमाग में कुछ हलचल मचने लगती हैं, ऐसे में घबराये नहीं, अपने आप को थोड़ा समय दे, क्योंकि समय के साथ सब कुछ fix हो जाता हैं।
अक्सर जो चीज शुरुवात में अच्छी नहीं लगती हैं, वही आगे चलकर बहुत अच्छी लगने लगती हैं, कहने का मतलब ये हैं, कि बिना वजह ज्यादा दिमाग ना चलाये, और जो रास्ता दिखाई दे रहा हैं, उस पर चल दे क्योंकि ईश्वर ने जो रास्ता आपके लिए choose किया है, वो ठीक ही होगा।
आज सबसे ज्यादा मुश्किल हैं, अपने comfort Zone से बाहर निकलना, और इससे बाहर निकलने में ही लोगो को सालों लग जाते हैं, और फिर बहुत देर हो जाती हैं, पर वही जो लोग अपने comfort Zone से बाहर निकल कर कुछ करने की चाहत रखते हैं, ऐसे लोग दुनिया और दुनिया वालों को सबसे बेहतर समझने लगते हैं।
देखा जाए तो ठीक भी है, क्योंकि ये जीवन permanent तो हैं नहीं, ऐसे में यदि आप इसका प्रयोग ही नहीं कर रहे हैं, तो भी गलत हैं, क्योंकि एक दिन ये ऐसे भी ख़राब हो जाएगा, इसलिए सही निर्णय ले।
जीवन में जब भी कुछ आप थोड़ा हटकर करेंगे, तो कुछ लोग आपकी प्रशंशा तो कुछ लोग आपके ऊपर हँसेंगे, और ऐसे में आपको खुद को सँभालने की जरुरत सबसे ज्यादा पड़ेगी, इसके लिए खुद को पहले से तैयार करे।
इस दुनिया के लोग उस पर भी हँसते हैं, जो कुछ करता हैं, और उस पर भी हँसते हैं जो कुछ नहीं करता हैं, इसलिए दुनिया की छोड़ो जो आपको सही लगे वो करो।
जीवन में चलते रहिये, क्योंकि जिस दिन आप कुछ भी करना छोड़ देंगे, आपका शरीर और दिमाग भी धीरे -धीरे आपका साथ छोड़ने लगेगा। कोई भी व्यक्ति उम्र से बाद में बूढ़ा होता हैं, बल्कि उसके जीवन की परिस्थितयों से होता हैं।
यदि आप लाइफ में कुछ भी नहीं पाना चाहते हैं, तो जाहिर सी बात हैं की आप कुछ करना भी नहीं चाहेंगे। आज दुनिया में वही लोग अपने comfort zone से बाहर निकल पाए हैं या तो जिनकी परिस्थित ख़राब हैं या फिर उनके सपने बड़े हैं। यदि आपकी चाहतें और जरूरतें दोनों कम हैं तो आप life में वही रहेंगे जहा पर आप सालों से हैं, पर यदि आपके सपने बड़े हैं तो आप life में ज्यादा सफल हो पाएंगे।
अपने कल को बेहतर करने के लिए अपने आज को थोड़ा सा कठिन कर ले क्योंकि यदि आपने आज आसान जिंदगी जी तो आने वाला कल आपके लिए कठिन हो जाएगा। इस जिंदगी में जो जितनी मेहनत और तैयारी करता हैं, वो जिंदगी में उतना ही सफल होता हैं।
सच पूछों तो comfort zone से निकलने के बाद ही जीवन के सच्चे मायने पता चलते हैं क्योंकि जो चीजे आप Life में खुद से प्राप्त करते हैं उसका कोई मोल नहीं हैं।
योग करे और fit रहे क्योंकि जीवन में आप तभी कुछ बड़ा प्राप्त कर पाएंगे जब आप शारीरिक और मानसिक रूप से healthy होंगे यदि आपके दिल और दिमाग में शांति नहीं होगी तो आप life में कुछ भी achieve नहीं करना चाहेंगे।
Self motivated रहिये, क्योंकि रोज -रोज आपको कोई नहीं बताएंगा की आपको Life में क्या करना हैं। ये जीवन आपका हैं और इसे आपको अपने हिसाब से best and peaceful बनाना हैं, आज ज्यादातर लोग दूसरों पर निर्भर रहते हैं कि ये व्यक्ति ये करेगा तो मैं भी करूंगा, जो कि बिलकुल गलत हैं इसलिए अपनी जिंदगी को कैसे बेहतर बनाना हैं और उसके लिए कब क्या करना हैं, इसका फैसला आप अभी ले क्योंकि यदि आपने अपने जीवन की डोर किसी और के हाथ में दे दी तो कही ना कही आप खुद के साथ अन्याय करेंगे।
Apne kal ko behtar karne ke liye apne aaj ko kathin kar lo.