Never Feel Alone in Life क्योंकि आपका सबसे अच्छा दोस्त आप खुद हैं। लाइफ में जब भी अकेला feel करो, तो सबसे पहले खुद से बात करो, अपने मन को समझो, और उसके बाद ही किसी और से बात करे। अक्सर लोग ये गलती करते हैं, कि प्रॉब्लम आने पर बड़बड़ करने लगते हैं, और ना चाहते हुए भी कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं, जो किसी के भी दिल को चीर सकती हैं, इसलिए खुद की काउंसलिंग करना सीखे।
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जान सकता हैं, आपके अंदर क्या गुण हैं, और क्या अवगुण हैं, इसके बारे में आपको अच्छे से पता हैं, ऐसे में self analysis करना सीखे क्योंकि ऐसा करने से आप एक बेहतर नतीजे तक पहुंच पाएंगे, और लाइफ को शांतिपूर्वक ढंग से आगे ले जा पाएंगे।
जब आपको ही नहीं पता हैं, कि लाइफ में क्या करना हैं, क्या नहीं करना हैं, कहा जाना हैं, और कहा नहीं जाना हैं, ऐसे में यदि आप अपनी जिंदगी का फैसला किसी और के हांथों में देते हैं, तो आप समझ सकते हैं, कि आपको क्या मिलेगा।
खुद को समझिये, खुद से बातें कीजिये, खुद के दोस्त बनिए,और गलती करने पर खुद को डांटिए और समझाइये , इससे आप अपनी life में right value जरूर add कर पाएंगे।
आइये समझते हैं, कि अपनी personality को कैसे attractive बनाये, जिससे हर कोई आपके साथ रहना चाहे, आपके साथ दोस्ती करना चाहे, आपके साथ समय बिताना चाहे, इत्यादि।
लाइफ में वो ही खुश हैं, जिसके आस -पास लोग हैं, क्योंकि अकेले में कोई भी ख़ुशी को enjoy नहीं कर सकता हैं। ज़रा सोच के देखिये एक खूबसूरत, ऐशो -आराम वाले कमरे में आपको अकेले छोड़ दिया जाए, उसके अंदर सब सुख -सुविधाएं हो, तो क्या आप खुश रह पाएंगे, क्या आप अपनी जिंदगी को enjoy कर पाएंगे, वही दूसरी तरफ एक छोटे से कमरे में, जिसमे कोई खास सुख -सुविधा ना हो, पर वहा हॅसमुख और जिंदादिल लोगों का तांता लगा हो, और सब खूब enjoy कर रहे हो, आप और आपके यार -दोस्त, घरवाले, और रिश्तेदार ठहाके लगा -लगाकर हंस रहे हो, जाहिर सी बात हैं, आप उस छोटे कमरे में ज्यादा खुश होंगे।
ऐसे ही जिंदगी में जो हैं, उसमे खुशियाँ ढूढ़िये, क्योंकि जिंदगी परमानेंट नहीं हैं, आज यदि आपने अपना समय सिर्फ शिकायत करने में नष्ट कर दिया, तो कल पछताने के सिवा कुछ भी नहीं मिलेगा, इसलिए enjoy करे, खुश रहे हैं, हर पल को खुशनुमा बनाये, यही जिंदगी का सार हैं।
उस परम पिता परमेश्वर ने सबको एक जैसी जिंदगी ही दी हैं, हम सब ने उसे छोटा-बड़ा, अमीर -गरीब और जात -पात में बाँट दिया।
जिंदगी में चाहे जितनी भी प्रोब्लेम्स आ जाए, खुद पर विश्वास हमेशा बनाये रखे, कि आप उस ख़राब सिचुएशन से भी बाहर निकल जाएंगे क्योंकि यदि आपने ही जिंदगी से हार मान ली, तो उसके बाद कोई भी आपको नहीं जिता सकता हैं। लोग आपको रास्ता दिखा सकते हैं, पर आपके लिए उस रास्ते पर चल नहीं सकते हैं, इसलिए खुद को किसी भी सिचुएशन में अकेला ना समझे। यदि आप खुद को ज्यादा अच्छे से समझेंगे, तो आप हर बात को पॉजिटिव तरीके से लेंगे, और जिंदगी को सही डायरेक्शन में ले जाएंगे
आपकी जीत और आपकी हार, सब आपके अंदर हैं, आप जिंदगी को कैसे देखते हैं, इस बात से आपकी जिंदगी चलेंगी। आज सबका जीवन एक जैसा क्यों नहीं हैं, क्योंकि हर इंसान की आंतरिक और मानसिक शक्ति अलग -अलग हैं, जो भीतर से जितना मजबूत होगा, वो जीवन में भी उतना सफल होगा क्योंकि सफलता को पाने के लिए असफलताओं को झेलने के लिए भी मन का मजबूत होना अति आवश्यक हैं।
खुद पर ऐतबार करे, खुद से सबसे ज्यादा प्यार करे, और अपने कर्मो को सकारात्मक रखे, क्योंकि जो कर्म आज आप कर रहे हैं, वही सब एक दिन आपको वापस मिलेगा।
Believe in yourself, love yourself the most, and keep your actions positive, because the actions you are doing today will come back to you one day.