How to ignore selfish people, क्या आप भी यही सोच रहे हैं ? क्या आपके पास भी ऐसे लोग हैं, जो आपको सिर्फ काम पड़ने पर ही याद करते हैं यदि हाँ तो बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ऐसे लोगो को मैनेज करने में माहिर हो जाएंगे।
सबसे पहले तो समझ लीजिये की आपको ऐसे लोगो को ignore नहीं करना हैं, बल्कि ऐसे लोगो को deal and manage करना हैं।
अक्सर बहुत से लोग ऐसे लोगो से इतना ज्यादा irritted हो जाते हैं की उनके चेहरे और उनके शब्दों से ये साफ़ दिखाई देने लगता हैं।
अगर आपको लोग काम करने पे ही याद करते हैं, तो इससे दुखी ना हो, बल्कि ऐसा सोचे की मैं किसी के काम आ रहा हैं, ऐसा सोचने के लिए इसलिए कह रही हूँ क्योंकि कही ना कही आपको इससे अच्छा feel होगा। दुनिया में मांगने से बेहतर हैं की देनेवाले बने, इससे आपको सदैव अच्छी फीलिंग आएगी। किसी से माँगना बहुत कठिन होता हैं, और जब कोई किसी की हेल्प मांगता हैं, तो वह अपने आत्म सम्मान को भी दांव पे लगाता है, और ऐसे कोई नहीं करना चाहता हैं, ये आप समझ गए होंगे।
दुनिया में बिना स्वार्थ के तो कोई किसी से नहीं जुड़ा हैं, तो ऐसे में इस सच्चाई से भागना क्यों और देखा जाए तो सही भी हैं, यदि दुनिया में आप किसी के काम नहीं आ रहे हैं, तो आपका जीवन व्यर्थ (waste) हैं। इसलिए जब भी आपसे कोई काम करवाए तो घबराये नहीं बल्कि सोचे की आप ईश्वर द्वारा चुने गए हैं।
बात को बिना सुने कोई वादा ना करे
अक्सर ज्यादातर लोग बात को पूरा सुने कुछ भी commitment कर देते हैं, और बाद में पछताते हैं, इसलिए जीवन में चाहे कितना भी emotional हो, कभी भी ऐसी कोई बात ना कहे जिसे आप पूरा ना कर पाए।
हमेशा सोच समझकर ही बोले और promise करे। इसका मतलब ये कतई नहीं हैं की आप किसी की मदद करने से पीछे हटे, बल्कि इसका मतलब ये हैं की आप जो काम कर पाए उसके लिए ही committed हो, इससे आपकी छवि भी ख़राब नहीं होगी, और लोग आपके ऊपर पूरा विश्वास भी करेंगे की आप जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं।
सोचने के लिए पर्याप्त समय ले
जब भी आप किसी व्यक्ति से कोई भी रिश्ता जोड़े, तो उस रिश्ते को थोड़ा वक़्त भी दे, अक्सर लोग किसी भी व्यक्ति को एक -दो बार की मुलाक़ात में ही इतना गलत जज कर लेते हैं, और अपने मन में ये अवधारणा बना लेते हैं की ये व्यक्ति ठीक नहीं हैं, पर ऐसा नहीं हैं, आपने भी नोटिस किया होगा की आपके जीवन में जरुरत के समय वह लोग काम आये होंगे, जिनसे आपने ज़रा सी भी उम्मीद नहीं की होगी और जिनसे आपने 100% उम्मीद की होगी, ऐसे लोग जरुरत पड़ने पर आपको दिखाई भी नहीं दिए होंगे।
एक गलत सोच आपके जीवन को उथल -पुथल कर सकती हैं, इसलिए जब भी कुछ सोचे तो उसके लिए पर्याप्त समय ले। हर चीज के दो पहलू होते हैं, इसलिए कभी भी एक तरफ़ा ना सोचे, क्योंकि जो आपकी नजर में गलत हैं, वही सामनेवाले की नजर में परफेक्ट हो सकता हैं।
अपना खुद का नुक्सान किये बिना दूसरों की मदद करे
जीवन में सबसे पहले खुद का ख्याल रखे, और उसके बाद अपने घर -परिवार और दोस्तों का, क्योंकि यदि आप ही स्वस्थ नहीं होंगे, खुश नहीं होंगे, जागरूक नहीं होंगे, सफल नहीं होंगे, तो आप अन्य लोगो को क्या देंगे, इसलिए खुद के लिए सबसे पहले जिए।
जीवन में कभी भी किसी की help के चक्कर में अपना नुक्सान ना करे, अक्सर लोग अपनी पढ़ाई छोड़ कर दूसरों को ज्ञान देने में लगे रहते हैं, और आगे चलकर वही लोग फिर आपको ज्ञान देंगे।
जीवन में पहले खुद को सफल करिये, क्योंकि सफलता सिर्फ पता होने से नहीं मिलती हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत भी करनी होती हैं, अक्सर लोग लोगो को सफलता का रास्ता तो बता देते हैं, पर उस पर खुद नहीं चल पाते है।
मुझे पता हैं, की आपके जीवन में बहुत से ऐसे लोग आये होंगे, जिन्होंने आपसे तो बहुत से काम निकाले होंगे पर आपके कभी भी काम नहीं आये होंगे, ऐसे में आप अपनी सोच को बड़ा कीजिये और सोचिये की ईश्वर ने आज आपको इस लायक बनाया हैं की आप किसी के काम आ सके और जब आपको जरुरत पड़ेगी तो कोई ना कोई और व्यक्ति आपकी सहयता जरूर करेगा, क्योंकि ईश्वर कोई ना कोई व्यक्ति को आपके लिए जरूर भेज देगा, इसलिए नि:स्वार्थ सेवा कीजिये।
जब आप लाइफ में लोगो के लिए कुछ भी दिल से करेंगे, तो यकीन मानिये आपका कोई भी काम कभी नहीं रुकेगा, आप जो भी करना चाहेंगे उसे कर पाएंगे।
अपना समय सबको दे
जीवन में हर रिश्ते को समय दे, किसी एक रिश्ते और व्यक्ति के सहारे ये जिंदगी नहीं चल सकती हैं, इसलिए जो भी मिले Life में उससे कुछ ना कुछ सीखिए।
जीवन में जिस व्यक्ति ने अपने समय को मैनेज करना सीख लिया, उसे सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता हैं।
कभी -कभी एक व्यक्ति को सारा समय देने से आप उतना नहीं सीख पाते हैं, जितना आप अनगिनत लोगो को अपना समय देने से सीखते हैं, क्योंकि दुनिया में कोई भी सीखकर नहीं आया हैं, यही आपको सीखना होगा, और जो जितना जल्दी सीखेगा वह उतना ही ज्यादा स्पीड से आगे बढ़ेगा।
ज्यादा over thinking ना करे
जो जैसा हैं, उसे वैसा ही स्वीकार करे, किसी के बारे में ज्यादा ना सोचे। लाइफ में हर व्यक्ति को प्यार और आदर दे, और ये बिलकुल आपके हाथ में हैं, देखिये कोई क्या सोच रहा हैं, कर रहा हैं और बोल रहा हैं, इस पर आपका जोर नहीं हैं, पर आप क्या सोच रहे हैं, क्या कर रहे हैं और क्या बोल रहे हैं, इस पर आपका पूरा जोर हैं, इसलिए सबके लिए अच्छा सोचने का अभ्यास करे।
दुनिया को देखने के लिए अपनी नजर को नहीं अपने नजरिये को बदलिए और फिर देखिये आपको ये दुनिया सबसे खूबसूरत दिखेगी और इस दुनिया का हर व्यक्ति आपको अच्छा लगने लगेगा।