इस अनमोल जीवन में ये हर कोई जानना चाहता हैं की कैसे जिए जिंदगी का हर पल, (How to live every moment of life) जिसमे सिर्फ सकारात्मकता हो क्योंकि आज जीने को तो हर कोई जी रहा हैं पर क्या वह अंदर से खुश हैं, ये एक बहुत बड़ा सवाल हैं।
जिंदगी को हर पल कैसे जिए, इसका मतलब हैं की जिंदगी को हर पल जीने की कोशिश करे क्योंकि यदि आप सोचेंगे की सब कुछ मिल जाएगा तब खुश होंगे, तो शायद ये इंतजार कभी ख़तम नहीं होगा।
दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति भी नहीं होगा जो अपनी लाइफ से पूरी तरह से खुश हो, किसी ना किसी बात की कमी तो हर किसी को लगती ही हैं, ऐसे में अपने जीवन को ऐसे जियो की आपके जीवन की परेशानियों में भी आपको एक आशा की किरण नजर आये।
अक्सर लोग जीवन में जब परेशान होते हैं, तो उनको नहीं समझ में आता हैं की हर चीज को कैसे manage करे। एक बात तो हम सबको ही समझनी होगी कि दुःख और सुख दोनों एक साथ ही चलेंगे, कभी खुशियां होंगी तो कभी गम होंगे, पर ऐसे क्या आप जीना छोड़ देंगे, शायद नहीं क्योंकि आपके साथ ना जाने कितनी और जिंदगियां जुडी हुयी हैं इसलिए खुद को पहचानो और हर परिस्थित में खुद का ख्याल रखो।
अपने प्रियजनों के साथ समय बिताये
एक बात से तो आप लोग भी सहमत होंगे की आपको पूरी दुनिया से ना लगाव हैं और ना ही प्यार हैं, ऐसे में कुछ ही लोग ऐसे होंगे जिन्हे आप दिल से चाहते होंगे, और आप उनके साथ एक अच्छा समय बिताना चाहते होंगे, लेकिन चाहकर भी आज आपके पास समय नहीं हैं की आप उन लोंगो को क्वालिटी टाइम दे पाए, ऐसे में समय से समय चुराइए और वह समय अपनों के साथ बिताये। आज जितनी जरुरत लोगो को आपकी हैं, उतनी ही जरुरत आपको भी हैं।
कभी किसी के प्यार और आदर को अनदेखा ना करे, क्योंकि हर व्यक्ति की आदत होती हैं, जो चीज आसानी से मिल जाती हैं, वह उसकी इज्जत नहीं करते हैं और एक बात ये भी हैं की आप उस व्यक्ति को बताये की वह आपकी जिंदगी में क्या स्थान रखता हैं, अक्सर लोग मरने के बाद तारीफों के पूल बाँध देते हैं, और जब तक वह व्यक्ति जिन्दा रहता हैं, तब तक उसे इस समाज से एक भी तारीफ नहीं मिलती हैं।
आप समझदार बनिए, लोगो को मत देखिये, आप सही करिये और कोई क्या कर रहा हैं, इस पर ध्यान ना दे।
आप जिन्हे प्यार करते हैं, उनके साथ अपने हर एक पल को यादगार पल बनाये। अपने प्रियजनों की छोटी -मोटी गलतियों को अनदेखा करे, और लोगो को माफ़ करना सीखे। अपने EGO को हमेशा साइड में रखे, और अपने आत्म सम्मान को हर हाल में बनाये रखे। हर व्यक्ति अपने हिसाब से सही हो सकता हैं, इसलिए कभी भी एक पहलू को ना देखे, दोनों पक्षों के हिसाब से सोचे और फिर कुछ बोले।
अपनों के साथ अपनी समस्यायों पे खुलकर चर्चा करे
आज कहने को तो हर कोई अपनों के साथ एक ही घर में रह रहा हैं, पर क्या वह लोग अपनी समस्याओं को, अपनी भावनाओं को, अपने डर को किसी के साथ साझा कर पा रहे हैं, शायद नहीं, उसके पीछे कारण यही हैं की आज लोगो के पास एक तो समय नहीं हैं, और समय हैं भी तो अपनों के लिए समय नहीं हैं, आज लोग बाहर के लोगो को बहुत टाइम दे देते हैं, पर घर के लोगो को अपने प्रियजनो को समय नहीं देना चाहते क्योंकि उन्हें ऐसा लगता हैं की इन्हे किसी की जरुरत नहीं हैं।
अपने लोगो से open communication रखिये, इतना अच्छा relationship build करे की आप भी अपने दिल की बात को दिल खोलकर रख सके और आपके अपने भी अपनी दिल की बातों को openly share कर सके।
आज हर बात का solution हैं, बशर्ते की प्रॉब्लम समय से पता चल जाए, इसलिए जब भी अकेला फील करे, अपनों से बात करे, कोई एक व्यक्ति तो हर किसी के जीवन में होता हैं, जिससे आप खुलकर बात कर सकते हैं।
अपनों के साथ जीना ही हर पल को एन्जॉय करने जैसा हैं, खुद की लाइफ को और अपनों की लाइफ को और बेहतर करने का प्रयास करना ही हर पल को जीना हैं, आपने भी नोटिस किया होगा की यदि आप लाइफ में हर दिन सफल हो रहे हैं, तो आप चाहे कितना भी काम करे आपको थकावट नहीं होगी, सच बात तो ये हैं, की थकते वह लोग हैं जो कुछ नहीं करते है।
पैसे का सही सदुपयोग करे
आपने भी जरूर सुना होगा, की पैसा खुदा तो नहीं, पर खुदा से कम भी नहीं, जी हाँ आज जीवन को चलाने के लिए हर पल आपको पैसे की जरुरत हैं, हर चीज का मोल चुकाये बिना आपको कुछ नहीं मिल सकता हैं, ऐसे में आप अपनी लाइफ को तभी अच्छे से जी पाएंगे, जब आप आर्थिक रूप से free होंगे, आपके पास आपकी जरुरत भर का पैसा तो होना ही चाहे।
हर पल को जीने का मजा तभी आएगा, जब आप अपने मन से टहल -घूम पाएंगे, आप अच्छी कारें चला पाएंगे, स्वस्थ रह पाएंगे, बड़े -बड़े घर में रह पाएंगे, और इस बात को स्वीकार करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए।
जीवन का आनंद लेना हैं, तो खूब पैसा कमाए, कभी ये ना सोचे की जितनी चादर हैं, उतना ही ठीक हैं, बल्कि ये सोचे की कैसे मैं अपनी चादर को बड़ा करू, अब वह समय चला गया जब लोग कहते थे की पैसा इंसान को गलत रास्ते पे ले जाता हैं, आज हर कोई समझदार हैं, उसे पता हैं की उसे अपने पैसे को कैसे संभालना हैं, और जिसे बिगड़ना होगा वह तो बिना पैसे के भी बिगड़ जाएगा, अक्सर मैंने उन लोगो को ये कहते सुना हैं की ज्यादा पैसा ख़राब होता हैं, जिनके पास खुद पैसा नहीं हैं, इसलिए पहले खूब पैसा कमाइए फिर बताईये की पैसा ख़राब हैं या अच्छा हैं, ऐसे समझिये की जो व्यक्ति कभी विदेश गया ही नहीं उसे कैसे पता की वहा सब अच्छा हैं या नहीं अच्छा हैं।
किसी भी गलत आदत में ना पड़े
सबको पता हैं की अच्छी आदतें सीखनी पड़ती हैं, पर ख़राब आदतें अपने आप ही आ जाती हैं, और एक बार यदि आ गयी तो आसानी सी छोड़ी भी नहीं जाती हैं, इसलिए अपने आप को नियंत्रित रखिये, जिससे आप सिर्फ अच्छी आदतों को अपनाये और अपने जीवन को खुशहाल बनाये।
आज वही सफल और खुश हैं, जो अपने समय, पैसे और ऊर्जा को सही जगह लगा रहा हैं, पल भर की ख़ुशी के लिए लाइफटाइम खुशियों को कभी ख़राब ना करे। कहते हैं जिंदगी छोटी हैं, ऐसा नहीं हैं जब सुख होता हैं तो जिंदगी छोटी लगती हैं, पर जब लाइफ में दुःख और परेशानी होती हैं तो यही जिंदगी पहाड़ सी लगने लगती हैं।
सबसे प्यार करे और इज्जत दे, आप तभी खुश रह पाएंगे, हर पल को एन्जॉय कर पाएंगे जब आप दूसरों से प्यार करेंगे उनकी इज्जत करेंगे, क्योंकि आपको वही मिलता हैं जो आप सबको देते हैं, तो आप अपने जीवन के पन्नो को पलट कर देख सकते हैं की अभी तक आपने क्या दिया और आपको क्या मिला हैं इसलिए हमेशा बड़े – बुजुर्ग कहते हैं की सबका आदर करो, प्यार करो, और किसी को भी नीचा ना दिखाओ।
छोटे -छोटे पलों को जिए
लाइफ में कुछ बड़ी सफलता मिलेंगी तभी खुश होंगे, ऐसा ना सोचे, बल्कि जीवन में जो छोटे -छोटे पल हैं उनको एन्जॉय कीजिये। छोटी -छोटी बातों पे मुस्कराइए, हँसिये और हँसाइए, यही जिंदगी हैं, और इसी से आप भी अपनी जिंदगी के पलों को एन्जॉय कर पाएंगे।
जीवन का भी एक समय हैं, कब तक जिंदगी रहेंगी ये भी नहीं पता हैं, ऐसे में एक सही समय का इंतजार ना करके, हर पल को एन्जॉय करना सीखे और यही बात सबको सिखाये।
समय रहते सब कुछ कर लीजिये इसी में होशियारी हैं, वरना सुना तो आपने भी होगा की समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता हैं।
मुस्कराये से ना बचे
अक्सर लोग एक – दूसरे को सिर्फ इसलिए अनदेखा कर देते हैं, की अब देखेंगे तो मुस्कराना पड़ेगा। आपको पता हैं कि सिर्फ मुस्कराने से ही आप अपने अंदर की नकारात्मकता को मार सकते हैं, आप खुद को तो खुश रख ही सकते हैं और दूसरों को भी जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
मेरा मानना हैं, की जब भी मुस्कराने का मौक़ा मिले, इसे ना छोड़े, क्योंकि आप जैसे माहौल में रहेंगे आपकी जिंदगी वैसी ही बनती चली जाएंगी और आपको कैसी जिंदगी चाहिए, मुस्कराहट वाली या फिर लटके हुए चेहरे वाली ये आपको decide करना हैं।
अक्सर लोग अपनी जिंदगी के दुखो का कारण किसी अन्य को मानते हैं, पर वास्तव में सच्चाई ये हैं की आज आप जो कुछ भी हैं, जिस सिचुएशन में हैं, उसके लिए सिर्फ, सिर्फ, सिर्फ आप ही जिम्मेदार हैं, इसलिए मुस्कराते रहिये।
ये जीवन बार -बार नहीं मिलेगा, इसलिए बिना किसी शिकायत के इस जीवन यात्रा को पूरी कीजिये। मुस्कराते रहिये।