अब नौकरी से कुछ नहीं होगा, बिज़नेस को अपनाये और इसके लिए How to make a Business Team के बारे में आप जितना ज्यादा अच्छा समझेंगे उतना ही आप और आपकी team अपने business में grow करेंगे। किसी भी business को चलाने के लिए एक अच्छी टीम की जरुरत होती हैं, आपकी team जितनी बड़ी और अच्छी होगी आपका business भी उतना अच्छा चलेगा।
एक बात तो पूर्णतया सच हैं की अकेले आप लाइफ में कुछ बहुत बड़ा नहीं कर सकते है, पर वही काम यदि आप team बनाकर करते हैं तो इससे आपका काम भी जल्दी होता हैं और income भी अच्छी आती हैं।
यदि आप अकेले काम करेंगे तो दिन के कम से कम 8 hours से और maximum 15 hours ही काम कर पाएंगे इसके बाद तो आपका body and mind दोनों ही आपका साथ नहीं देंगे।
इससे ये पता चलता हैं की अकेले कुछ ज्यादा नहीं कर सकते हैं, पर यदि हम कुछ ऐसे अपने जैसे लोगो की टीम बना लेते हैं तो इससे हमारे काम के hours multiply होंगे और इससे हमारी income बढ़ेंगी।
टीम के साथ काम करने का अपना एक अलग ही आनंद हैं, अलग -अलग लोगो के साथ एक जुट होकर काम करना एक अलग ही अनुभव हैं।
प्रत्येक व्यक्ति की ताकत को समझें (Understand each person’s strengths)
आपकी team का हर एक व्यक्ति कुछ ना कुछ विशेषता जरूर रखता होगा बस हमे उसी पर काम करना हैं , जो व्यक्ति जिस काम में माहिर हैं, उसके लिए उसे appreciate कीजिये और उससे ज्यादा से ज्यादा काम ले क्योंकि जो जितना काम करेगा वह उतना ही जल्दी सीखेगा, इसमें कोई doubt नहीं हैं।
हर व्यक्ति की सच्ची तारीफ कीजिये (Give genuine praise to everyone)
अपनी प्रशंशा आज सुनना किसको पसंद नहीं हैं, यदि आपकी टीम में कोई अच्छा बोलता हैं, कोई अच्छे से कपडे पहनता हैं, कोई अच्छा ज्ञान रखता हैं, कोई अच्छी तरह से बिज़नेस को डील करता हैं, कोई हर difficult situation को मुस्करा कर handle कर लेता हैं तो ऐसे में आप उसकी उस quality की तारीफ करे क्योंकि जब आप किसी की तारीफ करेंगे तो वह व्यक्ति उस काम को और अधिक मन से करेगा।
तारीफ करने से ये कतई मतलब नहीं हैं की आप किसी की झूठी तारीफ करे, तारीफ सिर्फ क्वालिटीज़ की करनी हैं।
टीम में सबको एक समान डील करे (Deal everyone in the team equally)
अपनी टीम में किसी को छोटा या बड़ा, अमीर या गरीब, होशियार या बेवकूफ ना समझे, सभी आपके पार्टनर हैं, उन्हें एक जैसा डील करे, आप team में जो follow करेंगे आपकी team के नए लोग भी उसी चीज को duplicate करेंगे इसलिए कोई भी ऐसा काम ना करे जिससे किसी को भी गलत message जाए।
अपनी टीम को सही और पूरा ज्ञान दे (Give your team accurate and complete knowledge)
आप अपनी team को जितना भी बताये सही बताये, और ज्ञान हमेशा पूरा दे, क्योंकि किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सभी को बराबर सीखना होगा , इसमें ऐसा नहीं होता हैं की सीनियर ज्यादा सीखे और जूनियर कम सीखे।
सारे लोग जितना ज्यादा और सही सीखेंगे वह अपने नए लोगो को उतना ही अच्छा बताने में सक्षम होंगे।
आप अपनी छवि को सही रखे (Keep your image right)
अपने व्यवहार को बहुत अच्छा रखे, टीम मेंबर्स के साथ विनम्रता से पेश आये, ऐसा कोई भी काम ना करे जो आपकी छवि को ख़राब कर दे। बिज़नेस टीम के साथ बिज़नेस टाइम में सिर्फ बिज़नेस बात ही करे।
अपने निर्णय में अपनी टीम को शामिल करें (Involve your team in your decision)
निर्णय चाहे छोटा हो या फिर बड़ा हो, अपनी टीम के साथ ग्रुप में डिसकस करे और फिर सबकी सहमति के साथ किसी निष्कर्ष पे पहुंचे, इससे आपकी टीम में एकता होगी और आपकी टीम भी बहुत बढ़िया grow करेगी और जब टीम बढ़ेगी तो बिज़नेस भी बढ़ेगा।
अपने बिज़नेस प्लान्स सबसे शेयर करे (Share your business plans with the most)
अपने business को बढ़ाने के लिए जो भी planning की हैं उसे सबके साथ share करे, और सबको सही guidance and support दे।
अपनी टीम को बढ़ाने पर हर दिन काम करे (Work every day to grow your team)
Team को और बड़ा करने पर विचार करे, आपकी team जितनी बढ़ेंगी आप और आपकी टीम उतना ही grow करेंगे। हर दिन नए लोगो से बात करते रहे, लोगो से अपने business के बारे में share करते रहे, आप अपने busines को पूरे विश्वास के साथ share करे क्योंकि यदि आज आप share नहीं करोगे तो कल कोई दूसरा करेगा।
अपनी टीम को बताएं की वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं (Tell your team how important they are for you)
आपकी टीम का हर एक व्यक्ति आपके लिए डायमंड हैं, ऐसा सबको बताये, आपको सबकी जरुरत हैं, ऐसा सबको फील करवाए।
Team work करे और अपने business को success की heights तक ले जाइये, खुद तो success होवे और हजारों -लाखों लोगो को भी success बनाइये।
- प्रत्येक व्यक्ति की ताकत को समझें (Understand each person’s strengths)
- हर व्यक्ति की सच्ची तारीफ कीजिये (Give genuine praise to everyone)
- टीम में सबको एक समान डील करे (Deal everyone in the team equally)
- अपनी टीम को सही और पूरा ज्ञान दे (Give your team accurate and complete knowledge)
- आप अपनी छवि को सही रखे (Keep your image right)
- अपने निर्णय में अपनी टीम को शामिल करें (Involve your team in your decision)
- अपने बिज़नेस प्लान्स सबसे शेयर करे (Share your business plans with the most)
- अपनी टीम को बढ़ाने पर हर दिन काम करे (Work every day to grow your team)
- अपनी टीम को बताएं की वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं (Tell your team how important they are for you)